बीजिंग में ONE Hero Series के नवीनतम संस्करण के लिए सोमवार यानी 18 नवंबर को चीन के बेहतरीन व उभरते हुए मार्शल आर्ट हीरोज को एक्शने के लिए तैयार किया गया है।
पिछले इवेंटों की तरह ही ONE Hero Series नवंबर में भी मिक्स्ड मार्शल हीरोज और किकबॉक्सिंग प्रतियोगियों को बेहतरीन एक्शन व अपना कौशला दिखाने के लिए सेट किया गया है, क्योंकि देश भर के जिमों में से 22 उभरते हुए एथलीटों ने साबित किया है कि वो मुख्य ONE Championship रोस्टर में जगह पाने का माद्दा रखते हैं।
यह शो चीनी राजधानी में शाम 5 बजे शुरू होगा और किकबॉक्सिंग, मॉय थाई और मिक्स्ड मार्शल आर्ट मैच-अप की सुविधा के लिए इसे तैयार किया गया है।
आप इस वीडियो के जरिए इस महिने के बाउट कार्ड की सभी बाउटों के एक्शन को देख सकते हैं और नीचे दिए गए परिणामों की सूची में भी बाउट के परिणामों से आत्मसात हो सकते हैं। इसके अलावा आप ONE Super App के जरिए भी उन सभी बाउट या उन इवेंटों को देख सकते हैं, जिन्हें आपने छोड़ दिया था।
मेन कार्ड
Bantamweight Kickboxing
फू “द ड्रैगन किंग” किंग नान ने
Xie “Scholar Swordsman” Yu Yang को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
Flyweight
“वुल्फ वॉरियर” हू योंग ने
वांग झेन को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
Featherweight Kickboxing
लूओ चाओ ने
लिउ गिउ चेंग को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया
Catch Weight (63.0 KG) Kickboxing
ज़्हंग “विल्लन” ताओ ने
ज़्हाओ बो शिन को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
Flyweight
यांग फ़ू चोंग ने
गुई यान झाओ को नॉकआउट (ko) से हराया
Flyweight Muay Thai
Mo “Rakshasa” Yong Hui ने
वांग जिया ले को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
Catch Weight (72.0 KG)
यी “विल्लन ऑन थी प्रैरी” डे री गुन ने
Wang Shi Qi को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया
Strawweight
यान ज़्ही युवान ने
ए शी “टाइगर” शी गा को सबमिशन (रीयर-नेकेड चोक) से हराया
Strawweight Muay Thai
वेई “द ग्रेट सेज” ज़िचिन ने
लिउ याओ होंग को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया
Featherweight
वांग हु ने
लि “डायमंड” होंग जिआंग को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
Strawweight
बियान “फेट वारियर” ये ने
यांग “द पैंगोलिन” यिंग कियांग को सर्वसम्मत निर्णय से हराया