ONE: KING OF THE JUNGLE – रिजल्ट्स और हाइलाइट्स, स्टैम्प Vs. टॉड II

stamp fairtex vs janet todd 2 one main event feature 1

ONE Championship “द लॉयन सिटी” में एक धमाकेदार इवेंट के आयोजन के लिए तैयार है।

आज ONE: KING OF THE JUNGLE के साथ ONE की सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में वापसी हो रही है और 11 मैचों के बाउट कार्ड के टॉप पर 2 बड़े वर्ल्ड टाइटल मुकाबले भी मौजूद हैं।

मेन इवेंट में 2-स्पोर्ट ONE वर्ल्ड चैंपियन स्टैम्प फेयरटेक्स को जेनेट “JT” टॉड के खिलाफ विमेंस एटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल डिफेंड करना है। ये एक साल पहले इनके बीच हुए 5 राउंड तक चले धमाकेदार कॉन्टेस्ट का रीमैच है जो उसी एरीना में होने वाला है जिसमें ये दोनों पहले आमने-सामने आई थीं।

वहीं, को-मेन इवेंट में स्ट्रॉवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन सैम-ए गैयानघादाओ एक ही डिविजन के 2-स्पोर्ट वर्ल्ड चैंपियन बनने के इरादे से रिंग में उतरेंगे। उन्हें पहले ONE स्ट्रॉवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियनशिप मुकाबले में युवा ऑस्ट्रेलियाई स्टार रॉकी ओग्डेन का सामना करना है।

मैचों से जुड़े हर अपडेट के बारे में आप नीचे देख सकते हैं।

मेन कार्ड


एटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप
जेनेट “JT” टॉड ने स्टैम्प फेयरटेक्स को विभाजित निर्णय से हराया
स्ट्रॉवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियनशिप
सैम-ए गैयानघादाओ ने रॉकी ओग्डेन को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
लाइटवेट
किमिहीरो एटो ने अमीर खान को सबमिशन से हराया - पहले राउंड के 1:39 मिनट में
वेल्टरवेट
योशिहीरो “सेक्सीयामा” अकियामा ने शरीफ “द शार्क” मोहम्मद को नॉकआउट (ko) से हराया - पहले राउंड के 3:04 मिनट में
स्ट्रॉवेट
टिफनी “नो चिल” टियो ने अयाका “ज़ोम्बी” मियूरा को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया - तीसरे राउंड के 4:45 मिनट में

लीड कार्ड


एटमवेट
डेनिस “द मेनेस” ज़ाम्बोआंगा ने मेई “V.V” यामागुची को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
बेंटमवेट
ट्रॉय “प्रीटी बॉय” वर्थेन ने मार्क “टायसन” एबेलार्डो को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
फेदरवेट
होनोरियो “द रॉक” बानारियो ने शेनन “वनशिन” विराचाई को विभाजित निर्णय से हराया
एटमवेट
ऋतु “द इंडियन टाइग्रेस” फोगाट ने “मिस रेड” वू चाओ चेन को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
वेल्टरवेट
मुराद रामज़ानोव ने म्यूंग “वुल्वरिन” हो बे को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया - पहले राउंड के 4:53 मिनट में
बेंटमवेट
जैफ चान ने रदीम रहमान को सबमिशन से हराया - दूसरे राउंड के 2:00 मिनट में

लाइव रिज़ल्ट में और

77942
75289
DC 7978
1838
144
2120
73127
AnatolyMalykhin ReugReugOumarKane Faceoff 1920X1280
KompetFairtex ChartpayakSaksatoon 1920X1280
Yodlekpet ONE Friday Fights 85
Muangthai and Kongsuk
Panrit and Superball