ONE: MARK OF GREATNESS – सभी मैचों के रिजल्ट्स और हाइलाइट्स

Thai icon Sam-A Gaiyanghadao is training hard

ONE: MARK OF GREATNESS आज मलेशिया की राजधानी में स्थिति एक्सियता एरीना में आयोजित हुआ जो साल 2019 का आखिरी इवेंट था।

दुनिया के कई बेहतरीन मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट्स इस इवेंट का हिस्सा बने और ONE: MARK OF GREATNESS में कुल 13 बाउट हुईं।

मेन इवेंट में सैम-ए गैयानघादाओ “गोल्डन बॉय” और वांग जनगुआंग के बीच ONE स्ट्रॉवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल बाउट हुई।

वहीँ को-मेन इवेंट में रूस के अलावेर्दी रामज़ानोव “बेबीफेस किलर” का सामना ONE बेंटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल मुकाबले में झांग चेंगलोंग “मॉय थाई बॉय” से हुआ।

मेन कार्ड


स्ट्रॉवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप
सैम-ए गैयानघादाओ ने “गोल्डन बॉय” वांग जनगुआंग को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
बेंटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप
अलावेर्दी “बेबीफेस किलर” रामज़ानोव ने “मॉय थाई बॉय” झांग चेंगलोंग को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
एटमवेट
डेनिस “द मेनेस” ज़ाम्बोआंगा ने जिहिन “शैडो कैट” राडज़ुआन को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
वेल्टरवेट
अगिलान “एलीगेटर” थानी ने डांटे स्कीरो को विभाजित निर्णय से हराया
फ़्लाइवेट
रीस “लाइटनिंग” मैकलेरन ने गुरदर्शन “सेंट लॉयन” मंगत को सबमिशन से हराया - पहले राउंड के 4:35 मिनट में
वेल्टरवेट किकबॉक्सिंग
आंद्रेई “मिस्टर KO” स्टोइका ने एंडरसन “ब्रेडॉक” सिल्वा को नॉकआउट (ko) से हराया - पहले राउंड के 1:57 मिनट में
स्ट्रॉवेट
बोकांग “लिटल जायंट” मासूनयाने ने रयूटो “ड्रैगन बॉय” सवाडा को सर्वसम्मत निर्णय से हराया

प्रारम्भिक कार्ड


फ़्लाइवेट मॉय थाई
इलायस “द स्नाइपर” महमूदी ने लर्डसीला फुकेत टॉप टीम को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
बेंटमवेट
“द घोस्ट” चेन रुई ने “जंगल कैट” मुहम्मद आइमान को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
बेंटमवेट
“द ड्रैगन लेग” टियाल थैंग ने किम “द किड” वून क्यूम को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
फेदरवेट
“द बिग हार्ट” यूं चांग मिन ने रोडियन “द रिडीमर” मेंचावेज़ को सबमिशन से हराया - दूसरे राउंड के 1:45 मिनट में
फ़्लाइवेट
टाईकी “साइलेंट स्नाइपर” नाइटो ने रुई बोटेल्हो को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
फ़्लाइवेट
हयानी बास्तोस ने सोवनाह्री “द स्वीट सैवेज” एम को सबमिशन से हराया - पहले राउंड के 2:40 मिनट में

लाइव रिज़ल्ट में और

4608
DC 5946
82767
4423
DC 35033
4198
DC 38304
2392
Yodlekpet Jaosuayai Faceoff 1920X1280
AZ8_8498
2219
DC 30047 1