ONE Warrior Series 10 – सभी रिजल्ट्स

200219 OWS10 heroweb

रिच फ्रैंकलिन की ONE Warrior Series (OWS) का दसवां लाइव इवेंट सिंगापुर में हो रहा है। ये साल 2020 का पहला OWS इवेंट है।

OWS 10 में दुनिया भर के 28 मार्शल आर्ट्स स्टार्स अपने टैलेंट का जलवा दिखाएंगे। इन सभी एथलीटों की पूरी कोशिश मुकाबले को अच्छे ढंग से अपने पक्ष में करने की होगी।

टॉप लेवल का प्रदर्शन करने वाले एथलीट ONE Championship के मेन रोस्टर में कदम बढ़ाने का काम कर सकते हैं क्योंकि रिच फ्रैंकलिन और उनकी टीम रिंगसाइड से सारा एक्शन देखेगी।

आप सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग ऊपर वीडियो में और रिजल्ट्स नीचे देख सकते हैं।

मेन कार्ड


लाइटवेट
ब्यूंग ही “द लकी गाय” लिम ने काइरन “द स्टोनकटर” जोबलिन को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया
फेदरवेट
अहमद “द प्रिंस” फारेस ने एलन “द अप्रेंटिस” फिल्पोट को सबमिशन (रीयर-नेकेड चोक) से हराया
Featherweight
रयोजी कूडो ने मिन “द रायनो” ह्यूक ली को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
Featherweight Kickboxing
साशा मोइसा ने शाहज़ैब “किंग” रिंध को नॉकआउट (ko) से हराया
वेल्टरवेट
मेहदी बघेरी ने “एनिमल” कोजी शिकुवा को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया
Flyweight Kickboxing
केंटा मोटोयामा ने माइकल वॉकर को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
कैचवेट (110.0 किग्रा)
डेनियल वान “पिटबुल” हीर्डेन ने अराश मर्दानी को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया
मिडलवेट
मार्क “जायरोकॉप्टर” ग्रेसन ने रिकी “आइस कोल्ड” एल्किन को सबमिशन (आर्मबार) से हराया
स्ट्रॉवेट
आदिब “डीप” सुलेमान ने सुसोवन “लिल टाइगर” घोष को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया
एटमवेट
अनीता “द आर्म कलेक्टर” करीम ने मैरी “स्नो लैपर्ड” रूमेट को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
Strawweight
मंथन “मेटल” राणे ने जोई “फिलीपीनो किड” बेलन को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
स्ट्रॉवेट
इरफान “गोरिल्ला” अहमद ने पीटर “एशिया वाइकिंग” डेनसो को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
Bantamweight
शमा चंद्रन ने सक्सित “क्रश मैन” जनहोम को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया
Flyweight
राणा रूद्र “अश्वत्थामा” प्रताप सिंह ने सियुंग ह्यून “द स्नाइपर” चो को सबमिशन (गिलोटीन चोक) से हराया

लाइव रिज़ल्ट में और

92933 scaled
Kongthoranee Sor Sommai Nong O Hama ONE Fight Night 28 48 scaled
90853 scaled
5234 scaled
5023 scaled
Alexis Nicolas Regian Eersel ONE Fight Night 25 46
Rodtang and Takeru face off for ONE 172 at Sataima Super Arena in Japan scaled
Nakrob at ONE Friday Fights 101 scaled
4608
DC 5946
82767
4423