4 दिसंबर यानी आज के दिन ONE WARRIOR SERIES का नौवां संस्करण सिंगापुर में आयोजित हुआ है जहाँ दुनिया के कई बेहतरीन मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट्स ने भाग लिया।
इवेंट में कुल 14 बाउट लड़ी गईं जहाँ सभी फाइटर्स विश्व चैंपियनशिप के और करीब पहुंचना चाहते थे लेकिन कुछ को जीत नसीब हुई तो कुछ को हार।
2 दिन बाद ही ONE: MARK OF GREATNESS आयोजित होना है इसलिए ONE WARRIOR SERIES 9 उस आगामी इवेंट के नजरिए से काफी महत्वपूर्ण है।
मेन कार्ड
Flyweight
“द हंटर” शी वेई ने
रॉकी बैकटोल को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया
Welterweight
कार्लोस “कार्लाओ” प्रेट्स ने
जोसफ लुसिआनो को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
Bantamweight
अली “मोती” मोटामेड ने
हिकारु “द पेंटर” योशिनो को विभाजित निर्णय से हराया
Flyweight
Joohwan Kim ने
सहरात “बैंग” खोंगसवात को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया
Atomweight
जी यीओन “हनी बी” सीओ ने
रोकेल “द इलोंगा” कैटलन को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया
Featherweight
यूंग जुन किम ने
अशरफ फोज़ी को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया
Atomweight
मिशेल “फैरा” फरेरा ने
नायरीन “न्यूट्रॉन बॉम्ब” क्राओली को सबमिशन से हराया
Catch Weight (98.0 KG)
गंबायर टुमुरखुयग ने
विंसेंट “जैक हैमर” माजिद को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया
Flyweight
वियेट अंह डो ने
गोविंद “द माउंटेन बॉय” सिंह को नॉकआउट (ko) से हराया
Atomweight
क्रिस्टी “के ओ” ओब्स्ट ने
उयेन हा को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया
Flyweight
चांग हो ली ने
मिकाइल डी हेसुस को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया
Flyweight
पुरेव “द पीपल्स किड” ओट्गोनजार्गल ने
ताई हो “बक” बक को सबमिशन से हराया
Flyweight
ओवैस “एनिग्मा” शाह और
असरफुल “वारियर” इस्लाम के बीच मुकाबला नो कॉन्टेस्ट के रूप में खत्म हुआ
Strawweight
टोरेक ने
अलन अलबिंदो को विभाजित निर्णय से हराया