ONE: WARRIOR’S CODE – रिजल्ट्स और हाइलाइट्स, पेटमोराकोट Vs. पोंगसिरी

Petchmorakot AAA_8801

ONE Championship इंडोनेशिया की राजधानी में एक ऐतिहासिक रात के लिए तैयार है।

आज, ONE: WARRIOR’S CODE के लिए दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन की जकार्ता के इस्तोरा सेनयन एरीना में वापसी होने जा रही है।

मेन इवेंट मुकाबले में पहले ONE फेदरवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल के लिए पेटमोराकोट पेटयिंडी एकेडमी का सामना पोंगसिरी पीके. साइन्चेमॉयथाईजिम से होगा।

को-मेन इवेंट में लिएंड्रो “वुल्फ” अटाईडिस और रीनियर “द डच नाइट” डी रिडर आमने-सामने होंगे। जीतने वाले सुपरस्टार का सामना भविष्य में 2-स्पोर्ट ONE वर्ल्ड चैंंपियन आंग ला न सांग के साथ ONE मिडलवेट वर्ल्ड टाइटल के लिए होगा।

सभी मैचों के रिजल्ट्स और हाइलाइट्स आप नीचे देख सकते हैं।

मेन कार्ड


फेदरवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियनशिप
पेटमोराकोट पेटयिंडी ने पोंगसिरी पीके साइन्चाई को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
मिडलवेट
रीनियर “द डच नाइट” डी रिडर ने लिएंड्रो “वुल्फ़” अटाईडिस को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
लाइटवेट
यूरी लापिकुस ने मरात “कोबरा” गफूरोव को सबमिशन से हराया - पहले राउंड के 1:07 मिनट में
फ्लाइवेट
एको रोनी सपुत्रा ने खॉन सिचान को सबमिशन से हराया - पहले राउंड के 3:45 मिनट में
फेदरवेट
कोयोमी “मौशिगो” मत्सुशीमा ने “द फाइटिंग गॉड” किम जे वूंग को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया - तीसरे राउंड के 0:24 मिनट में

लीड कार्ड


एटमवेट
“एंड्रॉइड 18” इत्सुकी हिराटा ने नायरीन “न्यूट्रॉन बॉम्ब” क्राओली को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया - तीसरे राउंड के 3:27 मिनट में
कैचवेट (68.0 किग्रा)
“टर्मिनेटर” सुनौटो ने नुरुल फिकरी को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
फ्लाइवेट
एब्रो “द ब्लैक कोमोडो” फर्नांडीस ने अहमद “इलेक्ट्रिकल नॉक आउट” एको प्रियांदोनो को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
फ्लाइवेट मॉय थाई
टाईकी “साइलेंट स्नाइपर” नाइटो ने सवास “द बेबी फेस किलर” माइकल को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
स्ट्रॉवेट मॉय थाई
जोश “टाइमबॉम्ब” टोना ने एंडी “पनिशर” हाओसन को नॉकआउट (ko) से हराया - दूसरे राउंड के 2:39 मिनट में
फ्लाइवेट
फजर “माचो” ने एगी रोज़टेन को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया - पहले राउंड के 2:39 मिनट में

लाइव रिज़ल्ट में और

2219
DC 30047 1
2002
77942
75289
DC 7978
1838
144
2120
73127
AnatolyMalykhin ReugReugOumarKane Faceoff 1920X1280
KompetFairtex ChartpayakSaksatoon 1920X1280