ऋतु फोगाट ने इंस्टाग्राम पर वीडियो किया शेयर, वर्ल्ड चैंपियनशिप है उनका टारगेट
ऋतु “द इंडियन टाइग्रेस” फोगाट के रेसलिंग छोड़कर मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में आने के पीछे सिर्फ एक ही सपना था और वो था देश की पहली मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स वर्ल्ड चैंपियन बनना।
इस सपने को अंजाम तक पहुंचाने के लिए फोगाट पिछले साल से ही वर्ल्ड फेमस Evolve MMA में ट्रेनिंग कर अपनी स्किल्स को मजबूत करने में लगी हुई हैं।
COVID-19 महामारी की वजह से भले ही जिम और ट्रेनिंग सेंटर बंद हों लेकिन एथलीट्स घर पर ही रहकर खुद को फिट रख रहे हैं और दूसरों को भी फिट बने रहने की ट्रेनिंग दे रहे हैं।
ONE Championship की भारतीय एटमवेट सुपरस्टार ने इंस्टाग्राम पर एक्सरसाइज़ का एक वीडियो कैप्शन के साथ पोस्ट किया।
कॉमनवेल्थ रेसलिंग चैंपियन वीडियो में शैडोबॉक्सिंग और फ्रॉग जंप एक्सरसाइज करते हुए नजर आ रही हैं। उन्होंने इस वीडियो के कैप्शन में साल 2015 में रिलीज हुई नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म मांझी: द माउंटेन मैन का डायलॉग और उसके नीचे ‘टारगेट-वर्ल्ड चैंपियन’ लिखा हुआ है।
ONE वर्ल्ड चैंपियन बनने की दिशा में फोगाट ने अभी तक अपने कदम सही दिशा में बढ़ाएं हैं और अपने शुरुआती दोनों मुकाबलों में शानदार जीत हासिल की है। अब उनकी नजर जीत की हैट्रिक पर होगी।
ये भी पढ़ें: ऋतु फोगाट ने भविष्य में स्टैम्प फेयरटेक्स के खिलाफ संभावित मैच पर अपनी राय दी