शेनन विराचाई ने ट्रेनिंग करने का नया तरीका निकाला
ONE Championship के फेदरवेट एथलीट शेनन “वनशिन” विराचाई लॉकडाउन के दौरान कामचलाऊ जुगाड़ करते हुए दिखे।
COVID-19 महामारी के चलते जब से थाइलैंड में लॉकडाउन की घोषणा की गई है, तभी से थाई मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स के बेहतरीन एथलीट कुछ दिलचस्प तरीकों से ट्रेनिंग और वर्कआउट करते हुए सामने आए हैं।
अब जब पाबंदियों में ढील मिलनी शुरू हो गई है तो 31 साल के बैंकॉक में रहने वाले एथलीट ने फिर से ट्रेनिंग शुरू करके पैड होल्डर के साथ अभ्यास करना शुरू कर दिया है।
https://www.instagram.com/p/CANjr4eJPQ9/
ऊपर के वीडियो में विराचाई सेंट्रल थाइलेंड के कराटे ब्राउन बेल्ट और रेसलिंग गोल्ड मेडलिस्ट “टुक” पट्टारा जारेनपोन के साथ ट्रेनिंग कर रहे हैं।
दोनों एथलीट एक अपार्टमेंट की छत पर मास्क पहनकर बॉक्सिंग प्रैक्टिस और अपनी तकनीक पर काम करते देखे जा सकते हैं।
जिम भले ही अभी नहीं खुल पाए हों लेकिन ऐसे में मार्शल आर्ट्स के उत्साही जिम के बाहर बिना सामान के सही ट्रेनिंग नहीं कर पा रहे हैं।
हालांकि, “वनशिन” ने इस समस्या का बेहतरीन सुझाव निकाल लिया है।
फोकस मिट्स की जगह उन्होंने अपनी चप्पल उतारकर हाथों में पहन ली हैं और उन्हें पंच को सहन वाले पैड की तरह इस्तेमाल करके अपने पार्टनर के साथ ट्रेनिंग कर रहे हैं।
और जैसा कि विराचाई कहते हैं, “इक्विपमेंट नहीं तो भी परेशान होने की कोई बात नहीं।”
देखते हैं कि उनके कामचलाऊ पैड कितने असरदार साबित होते हैं और आप भी देख सकते हैं कि क्या वे सही में काम करते हैं या नहीं।
https://www.instagram.com/p/CAPbMKBpi3m/
ये भी पढ़ें: लॉकडाउन हट जाने के बाद ये अलग-अलग काम करना चाहते हैं ONE सुपरस्टार्स