प्रतिभाशाली MMA स्टार लेया बिविंस के डेब्यू से पहले जाने उनके बारे में 5 जरूरी बातें
लेया बिविंस अपने प्रोफेशनल MMA डेब्यू के लिए तैयार हैं और युवा एटमवेट फाइटर इस खास मौके के लिए इससे बड़े मंच की उम्मीद नहीं कर सकती थीं।
20 साल की अमेरिकी एथलीट का सामना अपराजित फ्रांसीसी एथलीट नोएल “लिल मंकी” ग्रॉन्जोन से ONE Fight Night 3: Lineker vs. Andrade में होना तय हुआ है। इसका सीधा प्रसारण यूएस प्राइमटाइम पर शुक्रवार, 21 अक्टूबर (भारत में शनिवार, 22 अक्टूबर) को होगा।
काफी लंबे समय से बिविंस इस पल का इंतजार कर रही थीं। ऐसे में जब उनका डेब्यू अब पूरी तरह से निर्धारित हो चुका है तो वो मलेशिया के कुआलालंपुर में एशियाटा एरीना को शानदार प्रदर्शन के साथ अलविदा कहने के लिए जोश से भरी हुई हैं।
हालांकि, इससे पहले कि वो ONE Fight Night 3 के कार्ड पर अपनी शुरुआत करें, आइए इस प्रतिभाशाली MMA स्टार के बारे में 5 रोचक बातें जान लेते हैं।
#1 MMA उनके परिवार का हिस्सा है
इस स्पोर्ट से बिविंस का सामना उनके पिता ने काफी कम उम्र में करवा दिया था।
उनके पिता एक पूर्व प्रोफेशनल MMA फाइटर थे, जिन्होंने अपने तीन बच्चों को ब्राजीलियन जिउ-जित्सु सिखाया। वो उन्हें कैलिफोर्निया के ऑरेंजवेल में स्थित अपने परिवार के जिम House of Moons में ट्रेनिंग दिया करते थे।
ऐसे में बिविंस के मन में कॉम्बैट स्पोर्ट्स के लिए इच्छा जागनी लाजिमी थी, और जहां तक उन्हें चीजें याद हैं, वो मैट्स पर प्रैक्टिस करते हुए ही बड़ी हुई हैं।
उन्होंने बताया:
“मैं जब चार साल की थी, तब से मार्शल आर्ट्स में शामिल हूं, लेकिन 10 साल की उम्र के आसपास मैंने इसे गंभीरता से लेना शुरू कर दिया था। मेरी परवरिश मैट्स पर जिउ-जित्सु क्लासेज और इस तरह की चीजों के बीच ही हुई है।”
#2 उन्होंने कैसे अपना उपनाम “फर्स्ट मून” हासिल किया
उनके पिता का पहला प्यार और जुनून भले ही मार्शल आर्ट्स रहा हो, लेकिन वो चंद्रमा के हमेशा से ही बड़े चाहने वाले रहे हैं इसलिए उनके होम टाउन का नाम डोजो था।
वास्तव में पिता की तरफ का परिवार इस बात से इतना ज्यादा प्रभावित था कि उन्होंने अपने पहले बच्चे का उपनाम “फर्स्ट मून” रख दिया था। ऐसे में ONE Championship में शामिल हुई नई एथलीट के लिए इस उपनाम के काफी मायने हैं।
बिविंस ने बताया:
“इस नाम का विचार मेरे पिता को आया था। उन्हें चंद्रमा के अलग-अलग रूपों पर काफी विश्वास है, जो पूरे साल बदलता रहता है। मेरा नाम उन्होंने “फर्स्ट मून” इसलिए रखा था क्योंकि मैं उनकी पहली और सबसे बड़ी संतान थी। इसके साथ ही मैं House of Moons से निकलने वाली भी पहली फाइटर हूं।”
#3 कड़ी ट्रेनिंग के दौरान टूपैक और बिगी को सुनती हैं
ONE Fight Night 3 में छा जाने के लिए बिविंस बहुत ज्यादा उत्साहित हैं, लेकिन उन्हें अपने कड़े ट्रेनिंग कैंप में और ज्यादा मेहनत करने के लिए रैप म्यूजिक पूरी तरह से जोश से भर देता है।
जब भी कभी बिविंस जीआई, रैश गार्ड या ग्लव्स पहनती हैं तो ज्यादातर दो नए हिप-हॉप सिंगर्स को रिपीट पर लगाकर सुनती रहती हैं, जो कि टूपैक शकूर और द नटोरियस बी.आई.जी हैं।
कई जटिल ट्रेनिंग सेशन के दौरान एटमवेट एथलीट जिस एक गाने को सबसे ज्यादा सुनती हैं, वो शकूर के 1995 का स्मैश हिट “कैलिफ़ोर्निया लव” है।
#4 ली परिवार के साथ उनकी अच्छी दोस्ती है
बिविंस कई मार्शल आर्टिस्ट को आदर्श मानती हैं लेकिन एंजेला ली और विक्टोरिया ली वो दो फाइटर्स हैं, जिन्होंने उन्हें नई ऊंचाई हासिल करने में मदद की है।
ऑरेंजवेल की मूल निवासी एंजेला ली के तेजी से बढ़ते कद से बेहद प्रभावित हैं, जिसमें उन्होंने एक अनजान फाइटर से लेकर ONE विमेंस एटमवेट वर्ल्ड चैंपियन तक का सफर तय किया है।
जब वो 2019 में एक इंटरनेशनल यूथ MMA टूर्नामेंट में Team USA के सदस्यों के रूप में विक्टोरिया से मिलीं तो वो एंजेला ली की तरह ही उनकी छोटी बहन की स्किल सेट से भी बेहद प्रभावित हुईं।
उन्होंने तुरंत उनसे एक करीबी रिश्ता बना लिया, जो आज तक कायम है। पिछले साल बिविंस ने ली भाई-बहनों के साथ हवाई में उनके पारिवारिक जिम United MMA में ट्रेनिंग भी ली थी।
#5 उनके पास सभी विद्याओं से परिपूर्ण गेम है
बिविंस के पास सर्कल में काफी तगड़ा और विविधताओं से भरा अनुभव है। ऐसे में उन्हें उम्मीद है कि इससे उनके प्रोफेशनल MMA करियर को ऊंची उड़ान मिल सकेगी।
कैलिफोर्निया की मूल निवासी 5 फीट 5 इंच लंबी हैं और उन्हें पता है कि अपनी शारीरिक क्षमताओं का इस्तेमाल कैसा करना है। वो अपनी रेंज में रहकर भी तगड़ा नुकसान पहुंचाने वाली किक्स लगा सकती हैं। खासकर तब जब विरोधी दूरी कम करने की कोशिश कर रहा हो।
अगर उनकी स्ट्राइकिंग का जखीरा काम नहीं भी आता है तो BJJ में पर्पल बेल्ट हासिल की हुई एथलीट के पास अच्छी टेकडाउन क्षमता है और तगड़े ग्राउंड एंड पाउंड से वो अपने विरोधी को धराशायी कर सकती हैं।