7 अमेरिकी MMA जिम जिनके बारे में आपको जरूर जानना चाहिए

Christian Lee demonstrates a boxing technique at United MMA in Hawaii

मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स जगत में संयुक्त राज्य अमेरिका का बहुत दबदबा है। दुनिया भर के फाइटर्स वहां जाकर टॉप लेवल की टीमों और एथलीट्स के साथ ट्रेनिंग करते हैं।

इसमें ONE Championship के कई सारे वर्ल्ड क्लास एथलीट्स भी शामिल हैं, जिनमें से काफी वहीं के रहने वाले हैं तो कुछ अपने मैचों से पहले आकर ट्रेनिंग कैंप का हिस्सा बनते हैं।

4 जुलाई को अमेरिका अपना स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस अवसर पर अमेरिका के सबसे अच्छे MMA जिमों पर खास नजर।

United MMA

हवाई के United MMA ने ONE में कामयाबी की नई इबारत लिखी है। कैन ली इस जिम को चलाते हैं, जिसमें उनके दो बच्चों “अनस्टॉपेबल” एंजेला ली और क्रिश्चियन “द वॉरियर” ली ने वर्ल्ड चैंपियन बनकर परिवार समेत जिम का नाम रोशन किया है।

परिवार की छोटी बेटी और युवा सनसनी विक्टोरिया “द प्रोडिजी” ली ग्लोबल स्टेज पर एक उभरती हुई स्टार हैं। वहीं एंजेला ली के पति और ONE स्टार ब्रूनो पुची भी इसी जिम में ट्रेनिंग ले रहे हैं।

वैसे तो United MMA के एथलीट सभी स्किल्स में अच्छे होते हैं, लेकिन इस जिम के एथलीट्स अपनी जबरदस्त ग्रैपलिंग स्किल्स के लिए ज्यादा जाने जाते हैं।

American Top Team

फ्लोरिडा स्थित इस जिम में दुनिया के सबसे अच्छे और दिग्गज मार्शल आर्टिस्ट्स ट्रेनिंग करने आते हैं।

ONE फ्लाइवेट वर्ल्ड चैंपियन एड्रियानो “मिकीन्यो” मोरेस The Home Of Martial Arts के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं, उनके साथी ब्राजीलियाई स्टार और #1 रैंक के बेंटमवेट कंटेंडर जॉन “हैंड्स ऑफ़ स्टोन” लिनेकर भी यहीं पर ट्रेनिंग करते हैं।

क्यूबा के गुस्तावो बलार्ट और लेबनान के मोहम्मद “ओ लूटाडोर” कराकी भी इसी जिम में अपनी स्किल्स को सुधार रहे हैं।

American Kickboxing Academy

कैलिफॉर्निया के सैन होज़े स्थित American Kickboxing Academy ने अब तक के कुछ सबसे महान मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट्स तैयार किए हैं।

कनाडाई-भारतीय सुपरस्टार अर्जन “सिंह” भुल्लर उन्हीं के नक्शे-कदम पर चलकर जिम के सबसे बेहतरीन हेवीवेट फाइटर बनना चाहते हैं और वो हाल ही में ONE हेवीवेट वर्ल्ड चैंपियनशिप भी जीते हैं।

उनके अलावा एंथनी डो और ADCC वर्ल्ड चैंपियन यूरी सिमोइस इस प्रतिष्ठित जिम में आकर खुद को एक बेहतरीन MMA फाइटर बनाने में लगे हुए हैं।



AMC Pankration

वॉशिंगटन स्थित AMC Pankration की गिनती उन जिमों में होती है, जिन्होंने काफी सारे टॉप लेवल के एथलीट दिए हैं।

फ्लाइवेट इतिहास के महानतम एथलीट डिमिट्रियस “माइटी माउस” जॉनसन इसी जिम का हिस्सा हैं और ONE बेंटमवेट वर्ल्ड चैंपियन बिबियानो “द फ़्लैश” फर्नांडीस भी ट्रेनिंग करते हैं।

Team Alpha Male

कैलिफॉर्निया के सैकरामेंटो स्थित Team Alpha Male का संचालन उत्तर अमेरिकी MMA लैजेंड उरिजाह फेबर करते हैं। उनके जिम में तैयार हुए कई सारे एथलीट्स ने दुनिया के कई कॉम्बैट स्पोर्ट्स प्रोमोशंस में नाम कमाया है।

“सुपर” सेज नॉर्थकट और उनकी बहन कॉल्बी नॉर्थकट इसी जिम में ट्रेनिंग करती आ रही हैं। यहां कई सारे बेहतरीन एथलीट्स ट्रेनिंग करते हैं, जिनमें जापानी स्टार नामिकी कावाहारा का नाम भी शामिल है।

Sanford MMA

Sanford MMA की लोकप्रियता काफी बढ़ी है क्योंकि फ्लोरिडा स्थित जिम में पूर्व 2-डिविजन ONE वर्ल्ड चैंपियंस आंग ला “द बर्मीज़ पाइथन” न संग और मार्टिन “द सीटू-एशियन” गुयेन ट्रेनिंग करते हैं।

इसी की वजह से पूर्व ONE हेवीवेट वर्ल्ड चैंपियन ब्रेंडन “द ट्रुथ” वेरा ने भी इसी जिम का रूख किया। साथ ही साथ ट्रॉय “प्रीटी बॉय” वर्थेन और #3 रैंक के फ्लाइवेट कंटेंडर युया “लिटल पिरान्हा” वाकामत्सु भी यहां पर अपनी स्किल्स को धार दे रहे हैं।

यहां हेनरी हूफ्ट और ग्रेग जोंस जैसे दिग्गज कोचों की निगरानी में मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट्स का बेहतरीन विकास होता है।

Xtreme Couture

MMA दिग्गज रैंडी कूचर इस जिम के संस्थापक हैं, जो कि नेवादा के लॉस वेगास में स्थित है।

इस जिम में भारतीय फ्लाइवेट सुपरस्टार गुरदर्शन “सेंट लॉयन” मंगत और एटमवेट स्टार बी “किलर बी” गुयेन जैसे ONE के टॉप स्टार ट्रेनिंग ले रहे हैं। दोनों ने ही अभी तक सर्कल के अंदर गजब के ऑलराउंड खेल का प्रदर्शन किया है।

ये भी पढ़ें: आंग ला न संग से मैच नहीं चाहते डी रिडर, नए चैलेंजर्स की तलाश

मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में और

Alexis Nicolas Regian Eersel ONE Fight Night 25 46
Seksan Or Kwanmuang River Daz ONE Friday Fights 46 52 scaled
Yuya Wakamatsu Adriano Moraes ONE 172 152 scaled
Rambong Sor Therapat Patakake Sinbimuaythai ONE Friday Fights 90 26 scaled
Masaaki Noiri Tawanchai PK Saenchai ONE 172 90 scaled
Rodtang and Takeru face off for ONE 172 at Sataima Super Arena in Japan scaled
Nakrob at ONE Friday Fights 101 scaled
Takeru Segawa Thant Zin ONE Friday Fights 81 54
Shadow Singha Mawynn Hassan Vahdanirad ONE Friday Fights 100 25
4608
Xiong Jing Nan Nat Jaroonsak ONE Fight Night 14 34 scaled
Rambolek Chor Ajalaboon Parham Gheirati ONE Fight Night 29 54