एलन गलानी ने दिखाया कि क्यों वो सबसे अलग हेवीवेट स्टार हैं
जिसने भी एलन “द पैंथर” गलानी को सर्कल में मुकाबला करते हुए देखा है, उसे पता होगा कि वो कितने शानदार एथलीट हैं।
4 बार के किकबॉक्सिंग और मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन काफी ताकतवर हैं लेकिन उनका लचीलापन, ताकत से ज्यादा मशहूर है। गलानी के पास हेवीवेट के रूप में चुस्ती और संतुलन का भरपूर मिश्रण है जिसे वो ग्लोबल स्टेज पर धमाकेदार स्पिनिंग बैक किक लगाने में उपयोग करते हैं।
वो ये कैसे कर लेते हैं?
अपने नई इंस्टाग्राम वीडियो में Impakt Academy के प्रतिनिधि ने प्रशंसकों को ताकत और स्थिरता के साथ शानदार संतुलन बनाने के वर्कआउट के बारे में भी बताया।
कैप्शन में गलानी ने अपने फॉलोवर्स को इन एक्सरसाइज़ को ट्राई करने और मेहनत को महसूस करने के बारे में कहा लेकिन देखा जाए तो हेवीवेट एथलीट के अलावा एक पैर पर खड़े रहना और किक लगाना कई लोगों के लिए मुश्किल होगा।
ये बात तो साफ है कि “द पैंथर” COVID-19 महामारी के दौरान भी शारीरक रूप से स्वस्थ रहे हैं क्योंकि वो 2020 में The Home Of Martial Arts में वापसी करने का प्रयास कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: एलन गलानी ने खुद के द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली सभी किक्स दिखाईं