अलेक्सांद्रा साविचेवा भारतीय MMA फाइटर ज़ेबा बानो के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने के लिए प्रतिबद्ध
ONE Championship बैंकॉक में स्थित आइकॉनिक लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में एक बार फिर धमाकेदार इवेंट आयोजित करवाने वाला है। 17 फरवरी को होने वाले ONE Friday Fights 5 में थाईलैंड से लेकर तुर्की और भारत की एथलीट भी जीत दर्ज कर आगे बढ़ना चाहेंगी।
इस बीच प्रतिभाशाली रूसी एथलीट अलेक्सांद्रा साविचेवा अपना प्रोमोशनल डेब्यू कर रही होंगी, जिनका सामना भारतीय स्टार ज़ेबा “द फाइटिंग क्वीन” बानो से होगा। वो एक अच्छी स्ट्राइकर हैं इसलिए उनकी बानो के साथ भिड़ंत बहुत जबरदस्त रह सकती है।
अब उन्होंने भारत की उभरती हुई MMA स्टार के बारे में बात करते हुए बताया कि वो उनका सम्मान करती हैं। साविचेवा का मानना है कि बानो स्ट्राइकिंग के अलावा रेसलिंग भी कर सकती हैं, जो उनके लिए फायदेमंद रह सकते है। मगर रूसी एथलीट ये भी मानती हैं कि वो बानो की निरंतर आगे आने की चाह का फायदा उठा सकती हैं।
Raty Gym और Global Fight Gym की प्रतिनिधि ने कहा:
“वो एक मजबूत प्रतिद्वंदी हैं और आसानी से हार नहीं मानती। मुझे उनकी फाइट्स को देखकर पता चला कि उन्हें फ्रंट-फुट पर आने से डर नहीं लगता। अक्सर फीमेल फाइटर्स ऐसे स्टाइल से बचती हैं, लेकिन ज़ेबा निडर हैं। शानदार तकनीक उनकी ताकत है और हमारी फाइट में 2 स्ट्राइकिंग स्टाइल्स की जबरदस्त भिड़ंत होने वाली है। उनका कंट्रोल अच्छा है और रेसलिंग भी कर सकती हैं। उनकी कमजोरी के बारे में बात करूं तो उनकी निरंतर आगे आने की चाह उन्हीं पर भारी पड़ सकती है।”
24 वर्षीय साविचेवा ने किकबॉक्सिंग और कूडो (जापानी हाइब्रिड मार्शल आर्ट) से मार्शल आर्ट्स सफर की शुरुआत की और फिर MMA में आने का फैसला लिया।
वो मॉडलिंग जैसे किसी अन्य क्षेत्र में करियर बना सकती थीं, लेकिन काफी लोग उनसे पूछते हैं कि उन्होंने इस खेल में आने का फैसला क्यों लिया।
उन्होंने कहा:
“ये सवाल मुझसे कई बार पूछा जाता है। मैं जब 7 साल की थी, तब मेरे माता-पिता मुझे स्विमिंग, डांसिंग और कूडो क्लास में ले जाया करते थे। उन्होंने मुझे नई-नई चीज़ों में हाथ आजमाने का मौका दिया।
“वहीं पहली क्लास में ही मुझे मार्शल आर्ट्स से लगाव हो गया था। उसके बाद 17 सालों की ट्रेनिंग और फाइटिंग करियर बहुत तेजी से आगे बढ़ा। मैंने कुछ समय पूर्व MMA में आने का फैसला लिया और सफलता की उम्मीद करती हूं।”
रूसी एथलीट ने कुछ समय पूर्व ही MMA में कदम रखा है इसलिए उन्होंने अपने लिए कुछ लक्ष्य भी तैयार किए होंगे।
हालांकि उन्हें तुरंत वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने की उम्मीद नहीं है, लेकिन अगले मैच को जीतकर पूरे डिविजन को सावधान करना चाहती हैं।
साविचेवा ने कहा:
“मैंने अपने लिए बड़े लक्ष्य तैयार किए हैं, जिनमें से एक वर्ल्ड चैंपियनशिप बेल्ट जीतना है और इसके अलावा मेरा कोई दूसरा लक्ष्य नहीं है। हालांकि बेल्ट के बारे में अभी बात करना जल्दबाजी हो सकती है, लेकिन मैं अपनी प्रतिद्वंदी (ज़ेबा बानो) को दिखाऊंगी कि मैं कितनी गंभीर हूं।