ONE हेवीवेट वर्ल्ड चैंपियन अर्जन भुल्लर: ‘भारत के युवा रेसलर्स को MMA में आने की प्रेरणा मिलेगी’
शनिवार, 15 मई को भारतीय मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स फैंस को ONE: DANGAL का बेसब्री से इंतज़ार था, जिसके मेन इवेंट में इतिहास रचा गया। इसी मुकाबले में ब्रेंडन “द ट्रुथ” वेरा को भारतीय स्टार अर्जन “सिंह” भुल्लर के खिलाफ अपने ONE हेवीवेट वर्ल्ड टाइटल को डिफेंड करना था।
भुल्लर ना केवल ONE इतिहास के केवल दूसरे हेवीवेट वर्ल्ड चैंपियन बने बल्कि दूसरे राउंड में तकनीकी नॉकआउट से जीत दर्ज कर प्रोमोशन के हेवीवेट डिविजन में वेरा को फिनिश करने वाले पहले एथलीट भी बने।
“सिंह” और भारतीय फैंस के लिए भी ये जीत ऐतिहासिक रही। अब उन्होंने इस जीत पर, भारत का पहला मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स वर्ल्ड चैंपियन बनने और कई अन्य विषयों पर चर्चा की है।
ONE Championship: भारत का सबसे पहला MMA वर्ल्ड चैंपियन बनकर कैसा महसूस कर रहे हैं?
अर्जन भुल्लर: भारत का सबसे पहला MMA वर्ल्ड चेपियन बनकर बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं। ये मेरे लिए बहुत बड़े सम्मान की बात है और मेरी ये उपलब्धि सदा के लिए अमर रहेगी।
इतिहास का हिस्सा बनना और अपनी विरासत कायम करना मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है, साथ ही इसके साथ जिम्मेदारियां भी बढ़ती हैं। अब हम इस खेल को बढ़ावा दे पाएंगे और अगली पीढ़ी के फाइटर्स को भी अहसास हो गया होगा कि उनके लिए भी इस खेल के टॉप पर पहुंचना संभव है।
ONE: ये जीत आपके और भारत देश के लिए क्या मायने रखती है?
भुल्लर: वर्ल्ड चैंपियन बनना और अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए बहुत बड़े सम्मान की बात है। जैसा कि मैंने कहा, पहला चैंपियन बनने की उपलब्धि यहां सदा के लिए अमर रहेगी।
देश के अन्य युवा जो रेसलिंग बैकग्राउंड से आते हैं, उन्हें समझ आने लगा होगा कि वो अपने करियर में क्या हासिल कर सकते हैं। लोगों को केवल इस खेल के लिए प्रतिबद्ध रहने की जरूरत है।
ONE: आपके पिता पहले देश-विदेश के दंगलों में एक सफल रेसलर रहे हैं और अब आपने ONE: DANGAL में इतिहास रचा है। रेसलिंग पर किसी इवेंट का नाम रखने से आपको कैसा महसूस हुआ? इससे भारतीय रेसलिंग एथलीट्स की क्षमताओं के बारे में दुनिया को क्या पता चलता है?
भुल्लर: इस खेल से मैं बचपन से जुड़ा रहा हूं और अपने पिता के साथ बहुत बार कुश्ती देखने भी गया हूं। मैंने उन्हें परफॉर्म करते हुए देखा है और यहां मैंने भी कुछ वैसा ही करने की कोशिश की।
“दंगल” नाम के इवेंट में इतिहास रचने के लिए भगवान ने मुझे ही चुना था। जैसे मुझे प्रोमोशन के इस इवेंट और उसके एथलीट्स के बारे में ज्यादा जानकारी मिली, तभी से मुझे लगने लगा था कि इसमें मेरी ही जीत होगी।
- वेरा को फिनिश कर अर्जन भुल्लर बने भारत के सबसे पहले MMA वर्ल्ड चैंपियन
- ONE: DANGAL की सबसे शानदार तस्वीरें
- बी गुयेन ने करीबी मुकाबले में ऋतु फोगाट को हराया
ONE: क्या ये आपके स्पोर्ट्स करियर की सबसे बड़ी जीत रही?
भुल्लर: मैंने अपने करियर में कई बड़ी जीत दर्ज की हैं और उन जीतों के बिना मैं इस मुकाम तक नहीं पहुंच सकता था। इसलिए मैं कहना चाहूंगा कि हां, ये अभी तक मेरे करियर की सबसे बड़ी जीत है, ऐसी जीत जिसने मेरे जीवन को नया रूप दिया है। ये जीत केवल मेरे लिए ही नहीं बल्कि मेरे करीबियों के लिए भी बहुत खास है।
ONE: हेवीवेट मुकाबलों में ग्राउंड गेम बहुत कम देखा जाता है, क्या आप पहले से सोचकर आए थे कि आपको ग्राउंड गेम में जाना है?
भुल्लर: मेरा गेम प्लान उन्हें हर क्षेत्र में मात देने का था, फिर चाहे स्टैंड-अप गेम में बढ़त बनानी हो या ग्राउंड गेम में। मैंने उसी हिसाब से बढ़त बनाने की कोशिश की। मैं हमेशा इसी तरह के गेम प्लान तैयार करता हूं और यहां भी प्लान कारगर रहा।
ONE: क्या आपने मैच के इतनी जल्दी समाप्त होने की उम्मीद की थी?
भुल्लर: मेरा प्लान धैर्य बनाए रखकर उन्हें क्षति पहुंचाने का था और इस बीच मैच को फिनिश करने के मौके भी तलाश रहा था। मुझे पहले से अंदाजा था कि दूसरे राउंड में मैच फिनिश हो सकता है।
पहले राउंड में मैं देखना चाहता था कि वो क्या करने की कोशिश कर रहे हैं और दूसरे राउंड में आक्रामक रुख अपनाना चाहता था। चाहे मैच का फिनिश दूसरे या उसके अगले राउंड्स में भी आया होता तो भी जीत मुझे ही मिलने वाली थी।
ONE: आपने कांग जी वॉन को चुनौती क्यों दी? इसका क्या कारण है?
भुल्लर: मैंने कांग जी वॉन को इसलिए चुनौती दी क्योंकि वेरा के खिलाफ मैच से पहले मुझे अमीर अलीअकबरी के खिलाफ मैच ऑफर किया गया था, जो किसी कारणवश नहीं हो सका। कांग ने केवल एक महीने के अंदर उन्हें और उनके टीम मेंबर को मात दी, अभी अपराजित हैं और उभरते हुए स्टार्स में से एक हैं।
इसलिए मुझे लगा कि डिविजन में उनके अलावा ऐसा करने वाला कोई नहीं है। मैं उन्हें उनके अच्छा प्रदर्शन का तोहफा देना चाहता था।
ONE: अगर उन्होंने चैलेंज को स्वीकार किया तो फैंस को इस मैच से क्या उम्मीद रखनी चाहिए?
भुल्लर: अगर उन्होंने चुनौती को स्वीकार किया तो हमारे बीच जबरदस्त एक्शन का देखा जाना तय है। वो एक अच्छे फाइटर हैं, बहुत तेज मूवमेंट करते हैं, हाथों में गज़ब की ताकत है और परिस्थिति के हिसाब से अपने मूव्स का चुनाव करते हैं
अभी हम उस स्थिति के बारे में नहीं सोच रहे हैं। फिलहाल मुझे इस मोमेंट को एंजॉय करना है।
ONE: आप एक जॉइंट फैमिली में रहते हैं इसलिए घर पहुंचने के बाद चैंपियनशिप बेल्ट को सबसे पहले किसके हाथों में देंगे और क्यों?
भुल्लर: ये हम सभी की बेल्ट है, जो साथ में रह रहे हैं। बेल्ट को छूने का आनंद सभी लेंगे और इसे एक-दूसरे से छीनने की कोशिश भी करेंगे क्योंकि मेरी इस जीत में सभी का बराबर योगदान रहा है।
ये भी पढ़ें: 5 बड़ी बातें जो हमें ONE: DANGAL से पता चलीं