आशा रोका ONE 157 में अमेरिकी फाइटर अलीस एंडरसन को कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार – ‘जीत मेरी होगी’

Gina Iniong defeats Asha Roka ONE FIRE FURY DC DUX_0573

शुक्रवार, 20 मई को ONE 157: Petchmorakot vs. Vienot  के रूप में ONE Championship एक और धमाकेदार इवेंट के आयोजन के लिए तैयार है, जिसे 2 मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच हेडलाइन करेंगे।

इसी इवेंट में भारतीय MMA स्टार आशा “नॉकआउट क्वीन” रोका भी फाइट करेंगी, जो सर्कल में वापसी कर रही होंगी। उनकी भिड़ंत अमेरिकी एथलीट अलीस “लिल सैवेज” एंडरसन  से होगी, जो खुद ग्लोबल स्टेज पर अपनी छाप छोड़ने को प्रतिबद्ध हैं।

सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में लाइव एक्शन के शुरू होने से पहले “नॉकआउट क्वीन” अपनी वापसी को लेकर बहुत ही उत्साहित नजर आई हैं और इस फाइट के धमाकेदार रहने की उम्मीद जताई है।

रोका ने बताया:

“मैं 2 साल बाद सर्कल में वापसी को लेकर बेताब हूं। मैं बहुत अच्छा महसूस कर रही हूं, थोड़ी घबराहट है लेकिन उत्साहित हूं। ONE जितने बड़े प्लेटफॉर्म पर वापसी करना और अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव महसूस कर रही हूं।

“वो (एंडरसन) काफी अच्छी फाइटर हैं, तभी उन्हें एटमवेट ग्रां प्री टूर्नामेंट में मौका मिला था। हमारी फाइट काफी अच्छी रहेगी। मुझे लग रहा है कि उनका ग्राउंड गेम काफी मजबूत होगा। मुझे वो ग्राउंड गेम में ले जाने की कोशिश करेंगी तो अपने टेकडाउन डिफेंस और ग्राउंड गेम को बेहतर करने पर काफी ध्यान दिया है क्योंकि स्टैंडिंग गेम में मुझे इतना डर नहीं है।” 

असल में ये फाइट इसी साल मार्च में हुए ONE X में होने वाली थी

लेकिन एंडरसन द्वारा अपना नाम वापस लेने के कारण वो मैच नहीं हो पाया। मैच के स्थगित होने का उनकी तैयारियों पर भी थोड़ा असर पड़ा है, लेकिन भारतीय स्टार ने सब्र से काम लेकर तैयारी को जारी रखा।

अब करीब दो महीने के अंतराल में दोनों फाइटर्स आमने-सामने होंगी।

“नॉकआउट क्वीन” ने बताया:

“मैंने उस फाइट के लिए बहुत कड़ी मेहनत की थी और बहुत अच्छा महसूस कर रही थी, लेकिन उसके बाद फाइट को स्थगित कर दिया गया। मैं फाइटिंग को लेकर इतनी बेताब थी कि चोटिल नाक के साथ भी फाइट करने को तैयार थी।

“इसके स्थगित होने के कारण मेरा ट्रेनिंग कैम्प लंबा चला है और इतने लंबे समय तक एक ही चीज़ पर फोकस कर पाना बहुत मुश्किल होता है। मैं हर रोज स्थिति से सामंजस्य बैठाने की कोशिश करती हूं कि फाइटिंग के लिए मेरी प्रतिबद्धता बिल्कुल भी कम ना हो।”

जीत की लय वापस पाने को बहुत कड़ी मेहनत कर रही हैं आशा रोका

आशा रोका के ONE Championship सफर की शुरुआत मुश्किल भरी रही और उन्हें ONE विमेंस एटमवेट वर्ल्ड ग्रां प्री चैंपियन स्टैम्प फेयरटेक्स व जीना इनियोंग के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।

https://www.instagram.com/p/Cdc5Uf2JmTW/

किसी भी फाइटर के लिए मुश्किल दौर के बाद वापसी कर मुश्किल होता है, उसी तरह की समस्याओं से आशा रोका का भी सामना हुआ।

“नॉकआउट क्वीन” ने स्वीकार करते हुए कहा कि लंबे समय तक फाइटिंग ना करने से आपका आत्मविश्वास भी गिरने लगता है। वो साथ ही इस फाइट को अपने करियर के लिए बहुत महत्वपूर्ण मुकाबला मान रही हैं।

उन्होंने बताया:

“इतने लंबे समय बाद रिंग में उतरना काफी मुश्किल काम है क्योंकि हमें फाइट के हिसाब से तैयारी करनी पड़ती है। यहां जिम बंद थे (COVID-19 के कारण) तो ट्रेनिंग नहीं हो पा रही थी इसलिए काफी टेंशन होती है। इस वजह से किसी भी एथलीट का आत्मविश्वास का स्तर नीचे गिर सकता है।

“दो फाइट हारने और इतने टाइम के बाद केज में वापस आना बड़ी बात है। ये फाइट जीतनी है तो इस वजह से काफी प्रेशर है। इस फाइट में जीत हासिल करने के लिए जी-जान से मेहनत कर रही हूं।”

अपने पिछले 2 मैचों में उन्हें लगातार 2 टॉप फाइटर्स के खिलाफ हार झेलनी पड़ी, लेकिन दोनों एथलीट्स को भारतीय स्टार ने कड़ी टक्कर दी थी। उन हार से सबक लेते हुए रोका ने बताया कि उन्हें कई क्षेत्रों में सुधार की जरूरत थी।

इसके अलावा उन्होंने अपनी अगली प्रतिद्वंदी अलीस एंडरसन के गेम में खामियां भी ढूंढ निकाली हैं, जिनका वो ONE 157 में भरपूर फायदा उठाने की कोशिश करेंगी।

भारत की उभरती हुई स्टार ने कहा:

“मेरा स्टैंडिंग गेम अच्छा है। मैंने अपनी पुरानी फाइट्स को देखा और मुझे पता चला कि मुझे ग्राउंड गेम में सुधार की काफी जरूरत है। इसलिए इस फाइट के लिए मैंने ग्राउंड गेम पर ज्यादा फोकस किया है।

“मुझे लगता है कि उनका (एंडरसन) स्टैंडिंग गेम इतना खास नहीं है, जितना मेरा है। ग्राउंड गेम उनका अच्छा हो सकता है क्योंकि इत्सुकी हिराटा से उनकी फाइट हुई थी और हिराटा ग्राउंड में काफी स्ट्रॉन्ग है। मुझे उनके खिलाफ मैच के लिए ग्राउंड गेम और टेकडाउन डिफेंस पर फोकस करना है।” 

https://www.instagram.com/p/CdIfe1ppl_V/

एंडरसन की हिराटा के खिलाफ फाइट में 3 राउंड तक जबरदस्त एक्शन देखने को मिला था।

उसी प्रदर्शन को याद करते हुए “नॉकआउट क्वीन” अगले मैच में भी शानदार मुकाबले की उम्मीद कर रही हैं और उन्होंने बड़ी जीत दर्ज करने का दावा भी ठोका है।

उन्होंने ONE Championship को बताया:

“मुझे लगता है कि हमारी काफी अच्छी फाइट रहेगी। वो समय-समय की बात है कि कब आपके पंच अच्छी टाइमिंग और सटीकता से लैंड हो रहे हों और ऐसा होने पर नॉकआउट फिनिश के मौके अधिक होते हैं। मैं बस यही कोशिश कर रही हूं कि ज्यादा से ज्यादा टेकडाउन डिफेंस में रहूं और स्टैंडिंग गेम में बढ़त बनाने की कोशिश करूंगी।

“हिराटा की तरह एंडरसन भी काफी स्ट्रॉन्ग हैं। इत्सुकी के साथ फाइट करके उन्हें काफी अनुभव मिला होगा। मुझे लगता है कि मैच तीन राउंड तक जा सकता है और जानती हूं कि जीत मेरी होगी।”

किसी भी खेल में समर्थकों का प्रोत्साहन खिलाड़ियों के लिए बहुत मायने रखता है। रोका का कहना है कि वो दर्शकों के समर्थन के दम पर अपना सर्वश्रेष्ठ देने का पूरा प्रयास करेंगी।

न्यूज़ में और

92933 scaled
Liu Mengyang Mohammad Siasarani ONE Friday Fights 105 18 scaled
Johan Ghazali Johan Estupinan ONE 170 78 scaled
Aliff Sor Dechapan Walter Goncalves ONE 169 54
Johan Ghazali Johan Estupinan ONE 170 72
Rambolek Chor Ajalaboon Parham Gheirati ONE Fight Night 29 50 scaled
Tye Ruotolo Dante Leon ONE Fight Night 31 10 scaled
Kongthoranee Sor Sommai Nong O Hamante Leon ONE Fight Night 31 31 scaled
Tye Ruotolo Dante Leon ONE Fight Night 31 70 scaled
Kongthoranee Sor Sommai Nong O Hama ONE Fight Night 28 48 scaled
90853 scaled
Tye Ruotolo Izaak Michell ONE Fight Night 21 40 scaled