गुरदर्शन मंगत ने अपनी रिकवरी पर दिया अपडेट, जल्द वापसी की जताई उम्मीद
मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में चोट लगना काफी आम बात होती है। फाइटर्स और चोटों के बीच एक तरह से लुका-छुपी का खेल चलता ही रहता है। ग्लव्स पहनकर फाइट करने वाला कोई भी फाइटर अपने करियर के किसी न किसी दौर में चोटों से जरूर जूझता है।
भारत के टॉप MMA स्टार गुरदर्शन मंगत भी इससे अछूते नहीं हैं। वो इन दिनों अपनी घुटने की चोट से उबर रहे हैं और इस साल सर्कल में वापसी कर जीत हासिल करना चाहते हैं।
36 वर्षीय फ्लाइवेट स्टार ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी सर्जरी के बाद की रिकवरी को लेकर अपडेट दिया।
उन्होंने एक वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा:
“ACL रिकंस्ट्रक्शन रिहैब को पांच हफ्ते हो चले हैं और जिस चीज को पिछले साल उपलब्धि नहीं माना जा सकता था, वो इस साल उपलब्धि है। मुझमें लगातार सुधार हो रहा है। आप इस साल केज में जीत के साथ मेरा हाथ उठा हुआ देख पाएंगे।”
ONE सर्कल में 4-1 का शानदार रिकॉर्ड रखने वाले मंगत ने पांच हफ्ते पहले ACL सर्जरी कराई थी। इसकी जानकारी उन्होंने अपने फैंस को सोशल मीडिया के जरिए भी दी थी।
10th Planet Las Vegas और Xtreme Couture टीम के प्रतिनिधि सर्कल में अब तक टोनी टोरु, एब्रो फर्नांडीस, रोशन मैनम और योडकाइकेउ फेयरटेक्स जैसे नामी फाइटर्स को हरा चुके हैं। उनके ONE करियर की एकमात्र हार #4 रैंक के कंटेंडर रीस मैकलेरन के खिलाफ आई थी।
साल 2019 में ONE में डेब्यू करने वाले मंगत अब चोट से ठीक होकर जल्द से जल्द वापसी करना चाहते हैं ताकि वो ONE वर्ल्ड टाइटल हासिल करने के अपने सपने के करीब पहुंच पाएं।