भारतीय MMA फाइटर गुरदर्शन मंगत ने 2022 के अंत तक वर्ल्ड टाइटल के करीब पहुंचने की योजना बनाई
गुरदर्शन “सेंट लॉयन” मंगत एक बार फिर ONE सर्कल में दहाड़ने को तैयार हैं।
भारतीय फ्लाइवेट मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स स्टार मंगत ने हाल ही में ONE Championship के साथ नया कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। उनका प्रदर्शन अभी तक शानदार रहा है और प्रोमोशन में 3-1 का रिकॉर्ड कायम कर चुके हैं और इस दौरान कई बड़े स्टार्स को मात दी है।
वो कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के बाद पहले से कड़ी मेहनत और लगन के साथ अपने मिशन को पूरा कर देशवासियों को गौरवान्वित महसूस कराना चाहते हैं।
गुरदर्शन मंगत ने कहा:
“मैं नया कॉन्ट्रैक्ट साइन करने से बहुत खुश हूं। मैं खुश हूं कि अब मेरी सभी चोटें ठीक हो चुकी हैं। मैं अब चुनौतियों के लिए तैयार हूं और मानता हूं कि अब बेल्ट जीतने का समय आ गया है।
“मैं पहले से कहीं अधिक प्रतिबद्ध हूं और मेरी नजरें चैंपियनशिप बेल्ट पर टिकी हुई हैं। मैं किसी भी हालत में उसे जीतकर अपने फैंस का सिर गर्व से ऊंचा करूंगा।”
मंगत ने अपने लिए बड़े प्लान तैयार किए हुए हैं और रैंकिंग्स के टॉप 5 में शामिल एथलीट्स को हराकर वर्ल्ड टाइटल के करीब पहुंचना चाहते हैं।
उन्होंने अगले मैच में भिड़ने के लिए किसी विशेष एथलीट का नाम तो नहीं लिया, लेकिन चैंपियनशिप बेल्ट को अपना टारगेट बताया।
भारतीय-कनाडाई एथलीट का करियर रिकॉर्ड 16-3 का है और अभी तक ONE में टोनी टोरू, एब्रो फर्नांडीस और रोशन मैनम को मात दे चुके हैं। साथ ही उन्होंने #5 रैंक के फ्लाइवेट MMA कंटेंडर रीस मैकलेरन को भी कड़ी टक्कर दी थी।
मंगत ने कहा:
“मैं किसी भी फाइटर का सामना करने के लिए तैयार हूं क्योंकि मेरा लक्ष्य केवल बेल्ट तक अपनी पहुंच बनाना और उसे जीतना है। फिलहाल मुझे किसी एथलीट के बजाय चैंपियनशिप बेल्ट विजेता में दिलचस्पी है।
“मेरा पूरा ध्यान केवल बेल्ट जीतने पर है और फिलहाल यही चीज़ सबसे ज्यादा मायने रखती है। अब सवाल है कि मैं उस बेल्ट तक कैसे पहुंचता हूं और कैसे जीत पाऊंगा? मुझे एथलीट्स के नामों से फर्क नहीं पड़ता, मुझे जो भी चुनौती मिलेगी उसका डटकर सामना करूंगा।
“जहां तक रैंकिंग्स के टॉप 5 में पहुंचने की बात है, उसके लिए मुझे शायद 1 या 2 बड़ी जीत की जरूरत होगी।”
एक MMA फाइटर को फाइट्स में चोट लगने का खतरा हमेशा ही बना रहता है। कई बार हल्की-फुल्की चोटें समय के साथ समस्या बन जाती हैं।
इन्हीं चोटों के इलाज के लिए मंगत बीते साल दक्षिण अमेरिकी देश कोलंबिया गए और वहां एक खास उपचार कराया और अब पहले के मुकाबले काफी बेहतर और तरोताजा महसूस कर रहे हैं।
उन्होंने कहा:
“मैं पिछले साल स्टेम सेल ट्रीटमेंट के लिए कोलंबिया गया था, जो मेरे लिए बहुत अच्छा अनुभव रहा। पिछले 10 सालों के दौरान मुझे कई सारी गंभीर चोट लगीं। पिछले मैच में खासतौर पर गर्दन, कमर और कंधे में चोट आई थी। इसलिए ऐसी कई सारी चीज़ें थीं जिनसे मुझे निजात पाने की जरूरत थी।
“रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया काफी लंबी रही, लेकिन मैंने अपनी बॉडी को समय दिया और अब मुझे लगता है कि मैं चैंपियनशिप जीतने के लिए तैयार हूं और ये सफर मेरे लिए यादगार रहने वाला है। मैं चाहता हूं कि अपने करियर के अंत से पहले मेरे कंधों पर चैंपियनशिप हो।”
नए अवतार में दिखने का किया वादा
चोट से रिकवरी करने के बाद मंगत बहुत फ्रेश फील कर रहे हैं और उन्होंने कहा कि लोगों को इस बार उनका एक नया अवतार देखने को मिलेगा और साथ ही अपने जीत के सिलसिले को जारी रखने का पूरा प्रयास करेंगे।
उन्होंने बताया:
“हां, ये मेरा नया वर्ज़न है। मैं हर बार नया वर्ज़न लेकर आता हूं, लेकिन इस बार मेरा फोकस काफी अलग होगा। मुझे अपने अगले विरोधी के बारे में सोचकर डर नहीं लग रहा।
“मेरा ध्यान केवल बेल्ट पर है और इस बार लोगों को मेरी तरफ से बेहतर परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी। साथ ही इस फाइट को मैं अपने बेस्ट फ्रेंड्स में से एक और मेरे टीम मेंबर काइल रेयेस को समर्पित करना चाहूंगा, जिनका पिछले साल निधन हो गया था और वो मुझे हर एक फाइट के लिए तैयारी करने में मदद करते आए थे।
“सेंट लॉयन” जल्द से जल्द टाइटल शॉट हासिल करने की उम्मीद कर रहे हैं और अपने फैंस और समर्थकों के लिए इस बेल्ट को जीतना चाहते हैं।
“मंगत” ने कहा:
“मेरा लक्ष्य इस साल के अंत तक टाइटल के करीब पहुंचना है और इसके लिए मैं किसी भी तरह की परिस्थिति से गुजरने को तैयार हूं। मैं मानसिक रूप से अच्छा महसूस कर रहा हूं, ध्यान केवल अपने लक्ष्य पर है और अपने चाहने वालों के लिए अच्छा प्रदर्शन करने को तैयार हूं और मैं अंत में बेल्ट को जरूर जीतूंगा।
“मैं सुनिश्चित करूंगा कि सभी को बेल्ट के दर्शन हों। वो बेल्ट को फील करें और उस पर उनका भी मेरे जितना हक होगा।
मार्शल आर्ट्स जगत में इस समय ONE का परफॉर्मेंस बोनस चर्चा का विषय बना हुआ है। फाइटर्स को 50 हजार यूएस डॉलर्स मिलते हैं और 2 फाइटर्स को 100 हजार डॉलर्स भी मिल चुके हैं।
बोनस मिलना फाइटर्स को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित करता है और इसे लेकर गुरदर्शन बहुत उत्साहित हैं।
“मैं 50 हजार यूएस डॉलर्स के बोनस को लेकर बहुत उत्साहित हूं। ये मेरे और मेरे चाहने वालों को और भी अच्छा करने के लिए प्रेरित करेगी। उन्हें पसंदीदा फाइटर्स में से एक को बोनस जीतते देखकर उन्हें बहुत खुशी होगी और मैंने इसी बोनस को जीतने के लिए कड़ी मेहनत की है।
“मगर बेल्ट को जीतना मेरे लिए सबसे अहम है।”
परफॉर्मेंस बोनस को लेकर गुरदर्शन मंगत की राय
गुरदर्शन मंगत की फाइट की घोषणा अभी नहीं हुई है, लेकिन उससे जुड़ी ज्यादा जानकारी पाने के लिए onefc.com से जुड़े रहिए।