अपराजित भारतीय MMA फाइटर ज़ेबा बानो अपने ONE डेब्यू के लिए तैयार – ‘वंडरगर्ल को दूसरे या तीसरे राउंड में फिनिश करने की कोशिश करूंगी’
भारतीय MMA फाइटर ज़ेबा बानो सर्कल में तिरंगा लहराने के लिए कमर कस चुकी हैं।
इस शुक्रवार, 20 मई को सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में होने वाले ONE 157: Petchmorakot vs. Vienot में वो अपना प्रोमोशनल डेब्यू करने जा रही हैं। उनकी भिड़ंत स्ट्रॉवेट मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स बाउट में थाई स्टार नट “वंडरगर्ल” जारूनसाक से होगी, जो ONE में अपना MMA कर रही होंगी।
23 वर्षीय स्ट्रॉवेट स्टार अपने डेब्यू को लेकर बहुत उत्साहित हैं और ONE में आकर इस मौके को अच्छी तरह से भुनाना चाहती हैं।
उन्होंने बताया:
“मैं बहुत ज्यादा उत्साहित हूं। अब मेरी मेहनत के फल के रूप में मुझे डेब्यू करने का मौका मिल रहा है।”
बानो कुछ अलग करने की चाह के कारण मार्शल आर्ट्स में आगे बढ़ पाई हैं। उन्हें बचपन से ही खेलों में रुचि रही है और उनके मार्शल आर्ट्स सफर की शुरुआत वुशु की ट्रेनिंग के साथ हुई थी।
अपने कोच पंकज खन्ना की निगरानी में बानो एक बड़ी स्टार के रूप में उभरकर सामने आई हैं। वो MMA में अभी तक 6-0 का अपराजित रिकॉर्ड कायम करने में सफल रही हैं।
ONE में जगह बनाना उनके मुख्य लक्ष्यों में से एक था। आखिरकार अब उनकी कड़ी मेहनत रंग लाई है। वो अपना एक सपना पूरा करने में कामयाब रही हैं।
भारतीय स्टार ने कहा:
“मैं इस मुकाम पर पहुंचने के लिए बहुत लंबे समय से मेहनत कर रही थी। इतने बड़े मुकाम पर पहुंचना मेरे लिए एक सपना था इसलिए कॉन्ट्रैक्ट के बारे में जानकारी मिलने से मुझे बहुत खुशी हुई और ऐसा लगा कि मेरा सपना पूरा हो गया।”
वंडरगर्ल के खिलाफ तैयार है बानो का प्लान
वंडरगर्ल इस मुकाबले में अपना MMA डेब्यू कर रही होंगी। भले ही वो इस खेल में अनुभव के मामले में बानो से कमजोर प्रतीत हो रही हैं, मगर उनकी गिनती सबसे बेहतरीन मॉय थाई फाइटर्स में की जाती है, इसमें उनका करियर रिकॉर्ड 35-17-2 का है।
उन्होंने अगस्त 2020 में हुए ONE: NO SURRENDER III में अपने ONE डेब्यू में ब्रूक फैरेल को 81 सेकंड में नॉकआउट कर दिया था। उसके बाद उन्होंने केसी कार्लोस को भी फिनिश किया, लेकिन अपने आखिरी मैच में उन्हें जैकी बुंटान के खिलाफ हार झेलनी पड़ी।
अब एक तरफ वंडरगर्ल अपने MMA सफर की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेंगी, लेकिन बानो ने भी उन्हें हराने के लिए एक अच्छा प्लान तैयार कर लिया है।
23 वर्षीय स्टार ने कहा:
“वो एक स्ट्राइकर हैं, MMA में डेब्यू कर रही होंगी, लेकिन मुझे इस खेल में उनसे ज्यादा अनुभव है। उनका ग्राउंड गेम कमजोर है इसलिए मेरी कोशिश रहेगी कि मैं उनकी स्ट्राइक्स को काउंटर करते हुए उन्हें टेकडाउन करूं।”
इस बीच वंडरगर्ल भी काफी समय से अपने MMA गेम में सुधार लाने की कोशिश करती रही हैं।
वो मॉय थाई बैकग्राउंड से आती हैं इसलिए उनका स्टैंड-अप गेम बहुत मजबूत होगा। बानो अपनी विरोधी का काफी सम्मान करती हैं, लेकिन वो उन्हें बख्शने के मूड में नहीं हैं।
उन्होंने वंडरगर्ल के बारे में कहा:
“मैं उन्हें एक वॉरियर के रूप में देखती हूं। वो मॉय थाई बैकग्राउंड से आती हैं और बेहतरीन स्ट्राइकर हैं और मैं उन्हें जल्द से जल्द ग्राउंड गेम में लाने की कोशिश करूंगी। मैं शुरुआत में उनके गेम को परखने के बाद ही काउंटर मूव्स का इस्तेमाल करूंगी।”
बानो भले ही अपना ONE डेब्यू कर रही हों, लेकिन उन्हें कम आंकना “वंडरगर्ल” को भारी पड़ सकता है क्योंकि 23 वर्षीय युवा एथलीट जोश से लबरेज़ हैं।
बानो को “फाइटिंग क्वीन” का निकनेम ऐसे ही नहीं मिला है। उन्हें आक्रामक अंदाज में फाइटिंग करते हुए अपनी विरोधियों को फिनिश करने के लिए जाना जाता है और ग्लोबल स्टेज पर अपने डेब्यू में भी वो ऐसा ही करना चाहेंगी। साथ ही वो वंडरगर्ल के शानदार MMA डेब्यू के सपने के तोड़ना चाहेंगी।
इस मुकाबले की भविष्यवाणी करते हुए बानो ने कहा:
“मेरी कोशिश यही रहेगी कि मैं शुरुआत में स्टैंड-अप फाइटिंग करूं और मौका मिलते ही फाइट को ग्राउंड पर ले जाकर जल्दी से जल्दी फिनिश करने की कोशिश रहेगी। मैं उन्हें दूसरे या तीसरे राउंड में फिनिश करने की कोशिश करूंगी।”
20 मई की शाम “फाइटिंग क्वीन” को भारतीय फैंस खूब समर्थन दे रहे होंगे और उन्होंने भी अपने समर्थकों का आभार व्यक्त किया है।
उन्होंने कहा, “मैं फैंस की दुआओं की वजह से ही इतने बड़े प्रोमोशन में जगह बना पाई हूं और जीत के बाद तिरंगा लहराकर भारत की शान बढ़ाऊंगी। ONE विमेंस स्ट्रॉवेट वर्ल्ड टाइटल जीतना मेरा सबसे बड़ा सपना है और कोशिश रहेगी कि इंडिया के लिए वो जल्द से जल्द जीतूं।”