भारतीय MMA फाइटर ज़ेबा बानो के लिए ‘यूपी की शान ज़ेबा’ गाना तैयार किया गया
भारत की मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स फाइटर ज़ेबा “फाइटिंग क्वीन” बानो ने इस साल मई में हुए ONE 157 इवेंट में अपना ONE Championship डेब्यू किया था।
उस बाउट में उनकी भिड़ंत थाइलैंड की नट “वंडरगर्ल” जारूनसाक से स्ट्रॉवेट MMA मुकाबले में हुई थी, लेकिन अब वो एटमवेट डिविजन में आने की तैयारी कर रही हैं, जिसमें पहले ही कई शानदार एथलीट्स मौजूद हैं।
आपको बता दें कि इसी एटमवेट डिविजन में ऋतु “द इंडियन टाइग्रेस” फोगाट और आशा “नॉकआउट क्वीन” रोका के रूप में पहले ही 2 टैलेंटेड भारतीय फाइटर्स मौजूद हैं।
अपने ONE डेब्यू से सबक लेते हुए अब वो शुक्रवार, 22 जुलाई को ONE 159 में अमेरिकी स्टार लेया बिविंस पर धमाकेदार अंदाज में जीत दर्ज करना चाहेंगी। मई में हुए डेब्यू के बाद भारत लौटने पर बानो का शानदार स्वागत हुआ और उन्हें उनके गृहनगर में सम्मानित भी किया गया था।
एक स्थानीय सिंगर दुर्गेश लाला ने अपने यूट्यूब चैनल पर बानो के लिए ढ़ाई मिनट लंबा एक गाना तैयार किया है। इस गाने का नाम “यूपी की शान ज़ेबा” है, जिसमें गायक ने ज़ेबा द्वारा भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए उनके प्रति सम्मान प्रकट किया और उनकी जमकर तारीफ की है।
अब “फाइटिंग क्वीन” ONE एटमवेट डिविजन में अपनी छाप छोड़ने को बेताब होंगी। आगे बढ़ने के लिए उन्हें बहुत कठिन चुनौतियों का सामना करना होगा, लेकिन भारतीय फैंस हमेशा ही अपने देश के एथलीट्स का मनोबल बढ़ाने का काम करते आए हैं।
बानो का जन्म उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हुआ था। उनकी बचपन से ही खेलों में दिलचस्पी थी और जीवन में कुछ अलग करने की चाह ने उन्हें मार्शल आर्ट्स का रुख करवाया।
अब जब वो 22 जुलाई को ONE 159 में अपनी अगली फाइट के लिए सर्कल में उतरेंगी, तब केवल यूपी ही नहीं बल्कि पूरा भारत उन्हें चीयर कर रहा होगा।