ONE हेवीवेट वर्ल्ड चैंपियन अर्जन भुल्लर ने अपनी सर्जरी को लेकर अपडेट दिया
ONE Championship का ग्लोबल फैनबेस काफी समय से मौजूदा ONE हेवीवेट वर्ल्ड चैंपियन अर्जन “सिंह” भुल्लर और ONE अंतरिम हेवीवेट वर्ल्ड चैंपियन एनातोली “स्लेदकी” मालिकिन की वर्ल्ड टाइटल यूनिफिकेशन बाउट का इंतजार कर रहा था।
दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन द्वारा पहले घोषणा की गई थी कि उनकी ये बहुप्रतीक्षित बाउट 29 सितंबर को होने वाले ONE 161 को हेडलाइन करेगी, लेकिन अब इस बाउट को स्थगित कर दिया गया है। दरअसल, चोट की वजह से भुल्लर को खिताबी मुकाबले से अपना नाम वापस लेना पड़ा है।
“सिंह” ने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो पोस्ट करते हुए चोट और सर्जरी के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
उन्होंने लिखा:
“मेरे लिए पिछले 2 हफ्ते काफी उतार-चढ़ाव भरे रहे हैं। मेरी अभी तक अपने करियर में कभी हड्डी नहीं टूटी थी और ना ही कोई सर्जरी करानी पड़ी थी। हमने 3 अलग-अलग डॉक्टरों से बात की और सभी ने एक ही बात कही। करीब 2 हफ्ते पहले मेरी सर्जरी हुई, जो सफल रही। मैं जीवन में खुद पर विश्वास जताते हुए आगे बढ़ा हूं और यही मानसिकता मुझे इस दौर से बाहर निकलने में मदद करेगी। हर चीज़ के होने का कोई कारण जरूर होता है। मुझे सपोर्ट करते रहने के लिए आप सभी का धन्यवाद, मैं जल्द केज में वापसी करूंगा।“
फिलहाल भारत के पहले MMA वर्ल्ड चैंपियन द्वारा जानकारी नहीं दी गई है कि वो कब तक वापसी करेंगे।
भारत की एटमवेट MMA फाइटर ऋतु “द इंडियन टाइग्रेस” फोगाट ने पोस्ट पर कमेंट कर भुल्लर के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। 29 सितंबर को होने वाले इसी इवेंट में फोगाट अपनी वापसी करने जा रही हैं, जहां उनका सामना सिंगापुर की टिफनी “नो चिल” टियो से होगा। ONE 161 को अब पेटमोराकोट पेटयिंडी और तवनचाई पीके.साइन्चाई के बीच होने वाला फेदरवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच हेडलाइन करेगा।
अर्जन भुल्लर और ONE 161 से जुड़ी जानकारी पाने के लिए onefc.com को फॉलो करते रहिए।