ONE 171: Qatar में ऋतु फोगाट दो साल से ज्यादा लंबे समय के बाद वापसी के लिए तैयार – ‘मैं उन्हें रेसलिंग के जरिए हराऊंगी’

भारतीय MMA सुपरस्टार ऋतु “द इंडियन टाइग्रेस” फोगाट दो साल से ज्यादा लंबे समय के बाद सर्कल में वापसी करने जा रही हैं।
उनका सामना गुरुवार, 20 फरवरी को लुसैल स्पोर्ट्स एरीना में होने वाले ONE 171: Qatar की एक अहम एटमवेट MMA फाइट में जापान की अयाका “ज़ोम्बी” मियूरा से होगा।
पिछले साल अपने बेटे के जन्म के पांच महीने बाद ही फोगाट फुल टाइम ट्रेनिंग करने में जुट गई थीं। उनकी कोशिश जल्द से जल्द सर्कल में वापसी पर थी।
फोगाट ने अमेरिका में जाकर अपने परिवार से दूर रहकर इस बहुप्रतीक्षित फाइट के लिए ट्रेनिंग की है। उनका मानना है कि उनकी तैयारी काफी अच्छी है।
“द इंडियन टाइग्रेस” ने नवंबर 2022 के बाद से कोई फाइट नहीं की है। ऐसे में उनका कहना है कि सालों से रेसलिंग करने के बाद ये ब्रेक उनके लिए बहुत मददगार रहा है।
उन्होंने इस बारे में बात करते हुए onefc.com को बताया:
“मैं काफी उत्साहित हूं क्योंकि एक एथलीट के लिए ट्रेनिंग से दूर रहना मुश्किल होता है। तो मैं भी बहुत उत्साहित हूं कि कमबैक करने जा रही हूं। आखिरकार वो टाइम आ गया है। मेरी तैयारी जैसे पहले के मैचों के लिए होती थी, वैसी ही है। मैं बहुत मेहनत कर रही हूं और तैयारी जोरों-शोरों से चल रही है।
“मैं दबाव में बिल्कुल भी नहीं हूं क्योंकि दो साल का मुझे गैप मिला तो उसमें मेरी बॉडी रिकवर भी हुई है। मैं आठ साल की उम्र से लगातार ट्रेनिंग करती आ रही थी, बीच में कभी रेस्ट नहीं किया। ये दो साल मेरी बॉडी की रिकवरी के लिए अच्छे रहे।”
लेकिन इतने लंबे अंतराल के बाद वापसी कोई आसान बात नहीं होगी।
फोगाट का सामना 34 वर्षीय मियूरा से होने जा रहा है, जो पहले स्ट्रॉवेट MMA वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर रह चुकी हैं। उन्होंने स्ट्रॉवेट में कामयाबी हासिल करने के बाद एटमवेट में कदम रखा और तब से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा है।
“ज़ोम्बी” ने अपनी पिछली तीन फाइट्स में मेंग बो, इत्सुकी हिराटा और माकारेना अरागोन जैसी फाइटर्स को मात दी है।
इस बात को ध्यान में रखते हुए भारतीय सुपरस्टार के मन में अपनी प्रतिद्वंदी के लिए काफी सम्मान है। उनकी कोशिश विरोधी की उपलब्धियों से कहीं ज्यादा अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर है:
“अयाका मियूरा एक अनुभवी फाइटर हैं। मैं यही कहूंगी कि वो मेरे लिए बहुत ही अच्छी प्रतिद्वंदी हैं। हर किसी की कोई कमजोरी और मजबूत पक्ष होता है। मैं उनकी कमजोरी बताकर उनके प्रति असम्मान नहीं दिखाना चाहती। वो एक अच्छी फाइटर हैं।
“जब मैं रिंग में होती हूं कि ये नहीं सोचती कि वो लगातार तीन मैच जीती हैं या मैं दो पिछले मैच हारी हूं। मैं बस यही कोशिश करती हूं कि अपना 110% दूं।”
ऋतु फोगाट: ‘मुझे अपनी जीत होती दिख रही है’
ऋतु फोगाट ने जब दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन को जॉइन किया था तो उनकी सिर्फ एक इच्छा थी कि वो भारत की पहली MMA वर्ल्ड चैंपियन बनें और उसकी तरफ उन्होंने कामयाबी से कदम भी बढ़ाए।
रेसलर से MMA फाइटर बनीं फोगाट ने अपने ONE करियर में 7-3 का लाजवाब रिकॉर्ड बनाया और वो ONE MMA एटमवेट वर्ल्ड ग्रां प्री के फाइनल में भी पहुंचने में कामयाब रहीं।
“द इंडियन टाइग्रेस” अब अपने करियर के नए पड़ाव की शुरुआत अयाका मियूरा के खिलाफ मैच से कर रही हैं। फोगाट को इस मुकाबले में जीत से कम कुछ भी नहीं चलेगा और उनकी राय भी कुछ इसी तरह की है:
“अगर मुझे भविष्यवाणी करनी पड़ेगी तो ये ही कहूंगी कि मैं सिर्फ इस मैच को जीतना चाहती हूं। मुझे अपनी जीत होते हुए दिख रही है। मुझे मैच जीतना है फिर चाहे वो पहले राउंड या किसी भी राउंड में आए।
“मेरा गेम रेसलिंग का है तो बिल्कुल मैं उन्हें रेसलिंग के जरिए से हराऊंगी। अगर हम ये कहें कि ये गेम रेसलिंग बनाम जूडो का मुकाबला है (तो ये गलत नहीं होगा)। ऐसे में देखते हैं कि रेसलिंग जीतती है या फिर जूडो।”
फोगाट की वापसी कतर में होने वाले बहुप्रतीक्षित इवेंट ONE 171 से हो रही है।
ये इसलिए भी खास है कि क्योंकि कतर में भारी तादाद में भारतीय लोग रहते हैं और वो अपने देश की बेटी को परफॉर्म करते हुए देखने जरूर आएंगे।
इससे फोगाट को नया जोश मिल रहा है और उन्होंने धमाकेदार वापसी का वादा किया है:
“बिल्कुल, जहां पर अपने लोग हों, समर्थन और प्यार मिलेगा तो वो एक अलग ही जोश होगा। मुझे उस चीज का फायदा मिलेगा। लोग चीयर कर रहे होंगे तो जोश मिलेगा।
“मैं अपने सभी फैंस के लिए यही कहूंगी कि इंडियन टाइग्रेस मजबूत वापसी करने वाली है। आप अपना प्यार बनाकर रखें। मैं यही कहूंगी कि सभी को एक नई इंडियन टाइग्रेस देखने को मिलेगी।”