ऋतु फोगाट: ‘मैं जल्द धमाकेदार अंदाज में वापसी करूंगी’
ऋतु “द इंडियन टाइग्रेस” फोगाट 3 दिसंबर को ONE विमेंस एटमवेट वर्ल्ड ग्रां प्री के फाइनल में इतिहास रचने के इरादे से उतरी थीं, लेकिन उन्हें स्टैम्प फेयरटेक्स के ऑलराउंड गेम के सामने हार माननी पड़ी।
बीते शुक्रवार सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में हुए ONE: WINTER WARRIORS में थाई सनसनी ने भारतीय सुपरस्टार को दूसरे राउंड में आर्मबार सबमिशन लगाकर हराया। इस जीत के साथ ना सिर्फ स्टैम्प ने सिल्वर बेल्ट जीती बल्कि मौजूदा चैंपियन “अनस्टॉपेबल” एंजेला ली के खिलाफ वर्ल्ड टाइटल मैच भी हासिल कर लिया है, जो कि अगले साल होगा।
27 वर्षीय भारतीय स्टार का मानना है कि वो इस हार से सबक लेते हुए भविष्य में शानदार वापसी करने के लिए तैयार हैं। फाइट के बाद दिए इंटरव्यू में फोगाट ने फाइनल मैच, अपने भविष्य के प्लान और एंजेला vs स्टैम्प मैच के अलावा कई सारे विषयों पर बात की।
ONE: इस फाइट का बिल्ड-अप काफी बड़ा रहा और उसके बाद एक बहुत बड़ा सरप्राइज़। इसकी उम्मीद शायद किसी ने नहीं की थी, हार के बाद आपके दिमाग में पहले विचार क्या आए?
फोगाट: मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश की। हां, हार जरूर चौंकाने वाली रही, मगर ये मेरे करियर का अंत नहीं बल्कि एक नई शुरुआत है।
ONE: क्या उनके टेकडाउन डिफेंस को देख आप चौंक उठी थीं?
फोगाट: हां, उनका टेकडाउन डिफेंस बहुत अच्छा रहा। ये स्टैम्प का दिन रहा, लेकिन मैं जल्द धमाकेदार तरीके से वापसी करूंगी।
ONE: इस मैच से पहले आपने कहा था कि स्टैम्प की ग्रैपलिंग अच्छी नहीं है। क्या उनका ग्रैपलिंग गेम आपके लिए चौंकाने वाला विषय रहा?
फोगाट: नहीं, ये कोई चौंकाने वाली चीज़ नहीं रही, मगर जैसा कि मैंने पहले भी कहा कि ये स्टैम्प का दिन था और मैं जबरदस्त अंदाज में वापसी के लिए तैयार हूं।
ONE: अगर आपको मौका मिले तो आप उस फाइट के लिए अपने गेम प्लान में क्या बदलाव करना चाहेंगी?
फोगाट: मैंने अभी तक फाइट को दोबारा नहीं देखा है, लेकिन उसे रीव्यू करने के बाद ही मुझे पता चल पाएगा कि मुझे किस मौके पर क्या करना चाहिए था।
ONE: जब स्टैम्प ने ट्रायंगल चोक लगाया, क्या उन्होंने आपको कसकर जकड़ लिया था या आप उससे निकल सकती थीं?
फोगाट: मैं शायद उससे निकल सकती थी, लेकिन वो शायद मेरे जीवन के सबसे खराब दिनों में से एक रहा।
ONE: क्या आर्मबार आपके लिए चौंकाने वाला रहा या आपको उसकी पहले से उम्मीद थी?
फोगाट: जब आप सर्कल में होते हैं तब आप सभी चीज़ों का सटीक अंदाजा नहीं लगा पाते और ना ही आपको ये पता होता कि फाइट किस दिशा में आगे बढ़ने वाली है। अपने प्रतिद्वंदियों के प्लान का अंदाजा लगाना भी मुश्किल होता है। ये आर्मबार मेरे लिए सबसे चौंकाने वाला लम्हा तो नहीं रहा और मैं फिर कहूंगी कि आज मेरा दिन नहीं था।
ONE: क्या आप भविष्य में स्टैम्प के साथ रीमैच चाहती हैं?
फोगाट: हां, मैं दोबारा खुद को उसी पोजिशन में लाना चाहती हूं। मैं धमाकेदार अंदाज में वापसी के लिए प्रतिबद्ध हूं। यहां बेल्ट जीतने के लिए आई हूं और इस सफर में मुझे जो भी चुनौती मिलेगी, उसका डटकर सामना करूंगी। मैं खुद को दोबारा बेस्ट फाइटर साबित करने के लिए बेताब हूं।
ONE: एक फाइटर के तौर क्या आप स्टैम्प के खिलाफ दोबारा मैच चाहती हैं या फिर प्रतिद्वंदी कोई भी हो, इससे आपको ज्यादा फर्क नहीं पड़ता?
फोगाट: हां, मैं जरूर स्टैम्प के खिलाफ रीमैच चाहती हूं। मैं ये भी जानती हूं कि हर एक दिन मेरे लिए अच्छा नहीं होगा। मुझे उस दिन का इंतज़ार है, जब मैं स्टैम्प को दिखाऊंगी कि ‘ऋतु फोगाट’ क्या चीज़ है।
ONE: ग्रां प्री का सफर कई फाइटर्स के लिए उतार-चढ़ाव भरा रहा। आपने पिछली हार के बाद अपने करियर की 3 सबसे बड़ी फाइट्स को जीता। उस हार से आपका आत्मविश्वास बढ़ा था, क्या ये हार भी आपको भविष्य में बेहतर करने के लिए प्रेरित कर रही है?
फोगाट: उस हार से मुझे बेहतर करने की प्रेरणा मिली है। कभी-कभी हार आपको बहुत बड़ी सीख देकर जाती है, मुझे भी सबक मिला है और मैं अपनी कमजोरियों को दूर करने की कोशिश करूंगी। मैं बहुत कठिन परिश्रम करते हुए पहले से बेहतर प्रदर्शन करके दिखाऊंगी। जब मेरी सर्कल में वापसी होगी, तब मैं सुनिश्चित करूंगी कि पूरा डिविजन मेरे नाम को पहचाने।
ONE: आपका ग्रां प्री का पूरा अनुभव कैसा रहा?
फोगाट: ये मेरे लिए शानदार सफर रहा, इससे काफी कुछ सीखा और कई यादें भी जुड़ गई हैं। मुझे खुशी है कि मैं ग्रां प्री का हिस्सा बनी।
ONE: आपने लिन हेचीन की विनिंग स्ट्रीक का अंत किया, मेंग बो को हराया और ग्रां प्री के फाइनल में पहुंचीं। अगली फाइट में किस तरह के चैलेंज की उम्मीद कर रही हैं? कई टॉप फाइटर्स ग्रां प्री में जगह नहीं बना पाईं। आपके हिसाब से कौन सी एथलीट आपके लिए एक आदर्श प्रतिद्वंदी साबित होगी?
फोगाट: मैं डिविजन की बेस्ट फाइटर्स का सामना करना चाहती हूं क्योंकि उन्हें हराकर ही मैं बेस्ट बन सकती हूं। तभी मुझे अपनी ताकत और कमजोरियों के बारे में पता चल पाएगा। इसलिए मुझे फर्क नहीं पड़ता कि मेरी अगली विरोधी कौन होगी, बस वो डिविजन की बेस्ट फाइटर्स में से एक होनी चाहिए।
ONE: मैच का परिणाम चाहे आपके पक्ष में ना गया हो, लेकिन भारत में MMA को बढ़ावा देने का मिशन शायद कामयाब रहा। आपको काफी संख्या में भारतीय फैंस फॉलो करते हैं। स्टैम्प के खिलाफ फाइट और पूरे करियर में फैंस ने आपको कैसे प्रोत्साहित किया?
फोगाट: फैंस का मेरे जीवन में बहुत बड़ा रोल रहा है, वो ही मेरी सबसे बड़ी ताकत रहे हैं। केवल भारत से ही नहीं बल्कि मैं दुनिया में मौजूद अपने सभी समर्थकों का दिल से आभार व्यक्त करती हूं क्योंकि उन्हीं की वजह से मुझे अच्छा प्रदर्शन करने और खुद में सुधार करते रहने की प्रेरणा मिलती है। फैंस का सपोर्ट ही मुझे अगली बड़ी चुनौती के लिए तैयार कर रहा है और अपने समर्थकों के लिए ही वो धमाकेदार तरीके से वापसी को बेताब हैं।
ONE: इस खेल में चीज़ें बहुत जल्दी बदल जाती हैं। एंजेला ली अगले साल फरवरी तक फाइट के लिए तैयार रहेंगी। अगर स्टैम्प को कुछ हुआ तो क्या आप उन्हें चैलेंज करने के लिए खुद को तैयार कर रही हैं?
फोगाट: मैं जरूर एंजेला ली को चैलेंज करूंगी, लेकिन नहीं चाहती कि स्टैम्प के साथ कुछ बुरा हो क्योंकि उन्होंने इस मुकाम पर पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की है। शायद मैं अभी ली को चैलेंज डिजर्व नहीं करती हूं, लेकिन भविष्य में जरूर चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करने का प्रयास करूंगी।
ONE: स्टैम्प के ग्रैपलिंग गेम में बहुत सुधार आया है। क्या आप मानती हैं कि उनकी ग्रैपलिंग को देख एंजेला ली भी चौंक उठेंगी?
फोगाट: मैं इतना जानती हूं कि ये फाइट बहुत धमाकेदार होने वाली है और फैंस को भी बहुत जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा।
ये भी पढ़ें: 3 बड़ी बातें जो हमें ONE: WINTER WARRIORS के जरिए पता चलीं