ऋतु फोगाट Vs. स्टैम्प, 3 दिसंबर: आंकड़ों में कौन कितनी आगे?
3 दिसंबर की रात भारतीय मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स इतिहास की सबसे खास रातों में से एक साबित होने वाली है। इस शुक्रवार सिंगापुर इंडोर स्टेडियम से लाइव प्रसारित होने वाले ONE: WINTER WARRIORS में ONE विमेंस एटमवेट वर्ल्ड ग्रां प्री चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला देखने को मिलेगा।
विमेंस MMA इतिहास के सबसे बड़े टूर्नामेंट के फाइनल में भारतीय सुपरस्टार ऋतु “द इंडियन टाइग्रेस” फोगाट का सामना थाई स्ट्राइकर स्टैम्प फेयरटेक्स से होगा। टूर्नामेंट को अपने नाम करने वाली फाइटर को ना सिर्फ सिल्वर बेल्ट से नवाजा जाएगा बल्कि उन्हें अगले साल एटमवेट क्वीन “अनस्टॉपेबल” एंजेला ली के खिलाफ वर्ल्ड टाइटल मैच भी हासिल होगा।
ये एक रेसलर बनाम स्ट्राइकर का क्लासिक मुकाबला होने जा रहा है। भारतीय और थाई फाइटर की स्किल्स बहुत ही दमदार हैं, लेकिन दोनों ही एक दूसरे पर जुबानी हमले करने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी है।
आइए इनकी जुबानी जंग के बीच नजर डालते हैं कि आंकड़े किसके पक्ष में गवाही देते हुए नजर आ रहे हैं।
ONE में ऋतु फोगाट का रिकॉर्ड
साल 2019 में रेसलिंग छोड़ मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में डेब्यू करने वालीं फोगाट का MMA रिकॉर्ड 7-1 का है। उनके करियर की एकमात्र हार बी “किलर बी” गुयेन के खिलाफ इसी साल मई महीने में आई थी, जो कि एक विवादित निर्णय रहा। उन्होंने टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में चीन की मेंग बो और सेमीफाइनल में फिलीपींस की जेनेलिन ओलसिम को हराकर फाइनल का टिकट कटाया।
#4 रैंक की एटमवेट (47.7 किलो – 52.2 किलो) कंटेंडर की लंबाई 156 सेंटीमीटर (5 फुट, 1 इंच) और लेग रीच (पैरों की पहुंच) 93 सेंटीमीटर है।
MMA करियर की कुल 8 फाइट्स में से उनकी 3 जीत फिनिश, 4 सर्वसम्मत निर्णय और एकमात्र हार विभाजित निर्णय की वजह से आई। उनका फिनिश रेट 43% है। उनके द्वारा ONE में मैच के दौरान सर्कल में बिताया गया कुल समय 1 घंटा 30 मिनट 34 सेकंड है, जबकि हर बाउट का औसत समय 11 मिनट 19 सेकंड रहा है।
27 वर्षीय भारतीय रेसलिंग सुपरस्टार ने अपनी सभी प्रतिद्वंदियों पर कुल 1080 स्ट्राइक्स लगाईं, जिनमें से प्रभावशाली 659 स्ट्राइक्स रहीं। ये प्रभावशाली स्ट्राइक्स सिर पर 475 (72%), शरीर पर 168 (25%) और टांगों पर 16 (3%) लगीं। वहीं फोगाट की विरोधियों ने उन पर कुल 519 स्ट्राइक्स लगाईं, जिनमें से प्रभावशाली स्ट्राइक्स की संख्या 197 रहीं। ये प्रभावशाली स्ट्राइक्स सिर पर 132 (67%), शरीर पर 28 (14%) और टांगों पर 37 (19%) लगीं।
सिंगापुर स्थित Evolve टीम की स्टार ने टेकडाउन के 42 प्रयास किए, जिसमें से उन्हें 25 बार सफलता हासिल हुई। उन्होंने अपने 8 मैचों में सिर्फ एक बार सबमिशन का प्रयास किया, मगर उन्हें सफलता प्राप्त नहीं हुई।
ONE में स्टैम्प का रिकॉर्ड
थाई सनसनी स्टैम्प फेयरटेक्स को स्ट्राइकिंग की दुनिया में बहुत ही सम्मान की नजर से देखा जाता है। वो MMA के अलावा मॉय थाई और किकबॉक्सिंग में भी शानदार प्रदर्शन करती आ रही हैं। स्टैम्प पूर्व ONE एटमवेट मॉय थाई और किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन रह चुकी हैं और अब उनका सपना तीसरे खेल में बेल्ट जीतकर इतिहास रचने का है। उन्होंने टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में एल्योना रसोहायना और सेमीफाइनल में जूली मेज़ाबार्बा को मात दी थी।
#2 रैंक की एटमवेट कंटेंडर की लंबाई 157 सेंटीमीटर (5 फुट, 2 इंच) और लेग रीच (पैरों की पहुंच) 94 सेंटीमीटर है। इन दोनों में ही उन्हें फोगाट से 1 सेंटीमीटर की बढ़त हासिल है।
MMA करियर की कुल 8 फाइट्स में से उनकी 3 जीत नॉकआउट/तकनीकी नॉकआउट, 2 सर्वसम्मत निर्णय, 1 विभाजित निर्णय और 1 सबमिशन से आई। उन्हें करियर की एकमात्र हार फरवरी 2021 में सबमिशन से मिली। उनका फिनिश रेट 57% है। उनके द्वारा ONE में मैच के दौरान सर्कल में बिताया गया कुल समय 1 घंटा 20 मिनट 05 सेकंड है, जबकि हर बाउट का औसत समय 10 मिनट रहा है।
24 वर्षीय थाई सुपरस्टार ने अपनी सभी प्रतिद्वंदियों पर कुल 831 स्ट्राइक्स लगाईं, जिनमें से प्रभावशाली 451 स्ट्राइक्स रहीं। ये प्रभावशाली स्ट्राइक्स सिर पर 254 (56%), शरीर पर 129 (28%) और टांगों पर 68 (16%) लगीं। वहीं स्टैम्प की विरोधियों ने उन पर कुल 487 स्ट्राइक्स लगाईं, जिनमें से प्रभावशाली स्ट्राइक्स की संख्या 138 रहीं। ये प्रभावशाली स्ट्राइक्स सिर पर 91 (65%), शरीर पर 24 (17%) और टांगों पर 23 (17%) लगीं।
Fairtex टीम की स्टार ने टेकडाउन के 5 प्रयास किए, जिसमें से उन्हें 5 बार सफलता हासिल हुई। उन्होंने अपने 8 मैचों में सिर्फ 4 बार सबमिशन का प्रयास किया, जिसमें से 1 बार सफलता हासिल हुई। ONE Super App पर जाकर आप बाकी एथलीट्स के आंकड़े, फैंटेसी गेम, वीडियो गेम्स आदि खेल सकते हैं।
एक तरफ जहां फोगाट फाइट के दौरान अपने रेसलिंग गेम पर ज्यादा ध्यान देती हैं तो वहीं स्टैम्प स्ट्राइकिंग पर, ऐसे में देखना दिलचस्प रहेगा कि दोनों ही सुपरस्टार्स एक दूसरे की ताकत को रोकने के लिए क्या कदम उठाती हैं।
ये भी पढ़ें: ऋतु फोगाट के एटमवेट वर्ल्ड ग्रां प्री के फाइनल में पहुंचने तक का सफर