तवनचाई और सिओ ही हैम ने बनाई ONE एथलीट रैंकिंग्स में जगह
2 स्टार एथलीट्स ने ONE एथलीट्स रैंकिंग्स में प्रवेश पा लिया है।
रैंकिंग्स के लेटेस्ट अपडेट में थाईलैंड के तवनचाई पीके.साइन्चे मॉयथाईजिम #4 रैंक के बेंटमवेट मॉय थाई कंटेंडर बन गए हैं, वहीं दक्षिण कोरिया की सिओ ही हैम #5 रैंक की एटमवेट मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स कंटेंडर बन गई हैं।
बैंकॉक के स्टेडियम सर्किट में तवनचाई को सबसे बेहतरीन पाउंड-फोर-पाउंड मॉय थाई फाइटर माना जाता है और मई में अपनी स्ट्राइकिंग स्किल्स से उन्होंने ONE के फैनबेस को भी बहुत प्रभावित किया था।
ONE: DANGAL के को-मेन इवेंट में 21 वर्षीय स्टार ने WBC मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन शॉन “क्लबर” क्लेंसी को हराया था। तवनचाई अपने गेम प्लान पर टिके रहकर आयरिश स्टार को दमदार शॉट्स से क्षति पहुंचाते रहे और तीसरे राउंड में हेड किक लगाकर मैच को फिनिश किया।
इस जीत से तवनचाई का रिकॉर्ड 125-30 (2 नो कॉन्टेस्ट) का हो गया है और उन्होंने बेंटमवेट मॉय थाई रैंकिंग्स में भी प्रवेश पा लिया है। वहीं पूर्व बेंटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन अलावेर्दी “बेबीफेस किलर” रामज़ानोव एक स्थान नीचे पांचवें पायदान पर चले गए हैं।
हैम का प्रोफेशनल रिकॉर्ड 23-8 का है, 6 मैचों की विनिंग स्ट्रीक पर चल रही हैं और एशिया के कई बड़े प्रोमोशंस की मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स चैंपियन बनने के बाद ONE को जॉइन किया है।
उन्हें ONE विमेंस एटमवेट वर्ल्ड ग्रां प्री में जीत की प्रबल दावेदारों में से एक माना जा रहा है। अब नई #5 रैंक की कंटेंडर क्वार्टरफाइनल मैच में #1 रैंक की कंटेंडर डेनिस ज़ाम्बोआंगा को हराने की कोशिश करेंगी।
यहां देखिए अपडेट के बाद रैंकिंग्स में क्या बदलाव हुए हैं।
ये भी पढ़ें: ONE: FULL BLAST II के स्टार्स के 5 सबसे शानदार मुकाबले