ONE: FISTS OF FURY II की टॉप फाइट हाइलाइट्स

Mark Fairtex Abelardo Emilio Urrutia FISTS OF FURY II 1920X1280 20

शुक्रवार, 5 मार्च को सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में हुए ONE: FISTS OF FURY II में भी ONE Championship के वर्ल्ड-क्लास एथलीट्स का धमाकेदार प्रदर्शन जारी रहा।

कार्ड के 6 में से 5 मुकाबले यादगार अंदाज में फिनिश हुए, जिनमें मेन इवेंट कॉन्टेस्ट में शानदार नॉकआउट फिनिश भी शामिल रहा।

बेहतरीन एथलीट्स ने दर्शाया कि क्यों ONE को द होम ऑफ मार्शल आर्ट्स कहा जाता है। इसलिए यहां आप जान सकते हैं ONE: FISTS OF FURY II की टॉप 3 फाइट हाइलाइट्स के बारे में।

#1 कांग ने लगातार दूसरी बड़ी जीत दर्ज की

The main event between Amir Aliakbari and Kang Ji Won ended in a SHOCKING FIRST-ROUND KNOCKOUT 😱😱😱

The main event between Amir Aliakbari and Kang Ji Won ended in a SHOCKING FIRST-ROUND KNOCKOUT 😱😱😱

Posted by ONE Championship on Friday, March 5, 2021

“माइटी वॉरियर” कांग जी वॉन ने डेब्यू में शानदार जीत दर्ज करने के बाद ONE में अपने दूसरे मुकाबले में अमीर अलीअकबरी को एक ही पंच में नॉकआउट कर दिया।

शुरुआत में अलीअकबरी ने 2 दमदार हुक्स लगाए, जिनके प्रभाव से कांग की बाईं आंख सूजी हुई नजर आई। वहीं “माइटी वॉरियर” अपने निकनेम पर खरे उतरे और हार ना मानते हुए मजबूती से सर्कल में डटे रहे।

जैसे ही ईरानी स्टार एक बार फिर अटैक के लिए आगे आए, तभी कांग ने परफेक्ट काउंटर हुक लगाया, जो अलीअकबरी की ठोड़ी पर जाकर लैंड हुआ। दमदार शॉट के प्रभाव से अगले ही पल “आयरन शेख” अपनी सुधबुध खो बैठे।

दक्षिण कोरियाई स्टार को तुरंत विजेता घोषित कर दिया गया और ये उनकी AAA Team के मेंबर्स के खिलाफ लगातार दूसरी जीत भी रही।

अलीअकबरी ने मुकाबले से पहले कई दावे किए थे, इस कारण कांग की ये जीत बहुत महत्वपूर्ण साबित हुई। साथ ही उन्होंने ONE हेवीवेट वर्ल्ड टाइटल शॉट की रेस में भी खुद को शामिल करवा लिया है।



#2 टांग ने ONE में अपना परफेक्ट रिकॉर्ड कायम रखा

DON’T MISS the INCREDIBLE first-round knockout which ended Ryogo Takahashi vs. Tang Kai!

DON’T MISS the INCREDIBLE first-round knockout which ended Ryogo Takahashi vs. Tang Kai!

Posted by ONE Championship on Friday, March 5, 2021

टांग काई ने रयोगो “काइटाई” टाकाहाशी को पहले राउंड में फिनिश कर ना केवल ONE में अपने परफेक्ट रिकॉर्ड को कायम रखा बल्कि फेदरवेट रैंकिंग्स में जगह बनाने की भी दावेदारी पेश की।

चीनी एथलीट शुरुआत से ही अच्छी लय में नजर आए, जैब लगाकर टाकाहाशी को झकझोरा और उनकी तेजी समय बीतने के साथ जापानी एथलीट की सबसे बड़ी मुसीबत बनती जा रही थी।

टांग ने शानदार फुटवर्क करते हुए स्ट्रेट राइट-लेफ्ट हुक कॉम्बिनेशन लगाया, जिसने “काइटाई” को झकझोर कर रख दिया। अपने प्रतिद्वंदी को मैट पर गिरा देख चीनी एथलीट ने कुछ और शॉट्स लगाते हुए बाउट को अंतिम रूप दिया।

टाकाहाशी स्टैंड-अप गेम में वापस आने की कोशिश में थे, लेकिन टांग ने पहले उन्हें दमदार पंच लगाया और अंत में एक लेफ्ट हुक के बाद रेफरी ने पहले राउंड में 1 मिनट 59 सेकंड पर मैच समाप्ति की घोषणा कर दी।

टांग का फिनिशिंग रेट अब 83 प्रतिशत हो गया है, विनिंग स्ट्रीक 7 मैचों पर जा पहुंची और उन्होंने पूरे फेदरवेट डिविजन को चेतावनी दे दी है।

#3 एबेलार्डो की खतरनाक एल्बोज़

Wait for the 🤯 JAW-DROPPING KNOCKOUT 🤯 that ended Mark Fairtex Abelardo vs. Emilio Urrutia!

Wait for the 🤯 JAW-DROPPING KNOCKOUT 🤯 that ended Mark Fairtex Abelardo vs. Emilio Urrutia!

Posted by ONE Championship on Friday, March 5, 2021

मार्क “टायसन” फेयरटेक्स एबेलार्डो के आक्रामक स्ट्राइकिंग स्टाइल ने उन्हें बेंटमवेट मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स बाउट में एमिलियो “द हनी बैजर” उरूतिया के खिलाफ बेहतरीन नॉकआउट जीत दिलाई।

4 मिनट से ज्यादा समय तक दोनों ने एक-दूसरे पर खतरनाक तरीके से प्रहार किया। लेकिन जब पहले राउंड को समाप्त होने में करीब 30 सेकंड शेष थे, तभी एबेलार्डो ने उरूतिया को ओवरहैंड राइट लगाया।

“द हनी बैजर” लड़खड़ाते हुए सर्कल वॉल का रुख करने लगे। दूसरी ओर फिलीपीनो-कीवी एथलीट ने मौके को खाली नहीं जाने दिया और जबरदस्त तरीके से राइट एल्बोज़ लगाते रहे। किसी तरह उरूतिया दमदार मूव्स के प्रभाव को झेलने के बाद भी दूसरे राउंड में प्रवेश करने में सफल रहे।

लेकिन अमेरिकी एथलीट दूसरे से तीसरे राउंड में प्रवेश नहीं कर पाए।

दूसरे राउंड की शुरुआत में “टायसन” ने धैर्य बनाए रखा और अपने प्रतिद्वंदी के मूव्स को परखा। इस कारण उन्हें अपने प्रतिद्वंदी के लेफ्ट हुक का पहले से ही अंदाजा हो चुका था, जिससे बचते हुए एबेलार्डो ने परफेक्ट एल्बो लगाई, जिससे अगले ही पल उरूतिया मैट पर गिर गए।

ये नॉकआउट जीत दूसरे राउंड में 3 मिनट 20 सेकंड पर आई और एबेलार्डो के नाम एक और यादगार जीत जुड़ी।

ये भी पढ़ें: ONE: FISTS OF FURY II – रिजल्ट्स और हाइलाइट्स, अलीअकबरी vs कांग

मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में और

Tawanchai PK Saenchai Superbon Singha Mawynn ONE Friday Fights 46 65 scaled
Puengluang Baanramba Akif Guluzada ONE Friday Fights 94 33
2219
Kwon Won Il Fabricio Andrade ONE158 1920X1280 25
Yodlekpet Or Atchariya Puengluang Baanramba ONE Friday Fights 85 14
Denice Zamboanga Alyona Rassohyna ONE Fight Night 27 76
Ilias Ennahachi Aliasghar Ghosratisaraskan ONE Friday Fights 6 1920X1280 21
Denice Zamboanga Alyona Rassohyna ONE Fight Night 27 80
Akbar Abdullaev Tang Kai ONE Fight Night 27 34
DC 30047 1
2002
Thanh Le Tang Kai ONE160 1920X1280 37