फाइटिंग हो या गेमिंग, एडुअर्ड फोलायंग अपने सिद्धांतों को नहीं भूलते
जब एडुअर्ड “लैंडस्लाइड” फोलायंग ONE Championship की किसी फाइट के लिए तैयारी नहीं कर रहे होते, तब वो एक MOBA (मल्टीप्लेयर ऑनलाइन बैटल एरीना) में एक गेमर के तौर पर अपना समय व्यतीत कर रहे होते हैं।
जी हां, पूर्व ONE लाइटवेट वर्ल्ड चैंपियन एक एक्टिव MOBA गेमर हैं। अक्सर उन्हें “The.Landslide” नाम से Mobile Legends: Bang Bang खेलते हुए देखा जाता है और लॉकडाउन के समय में भी वो फैंस के साथ ऑनलाइन गेम्स खेलते रहे थे।
उन्होंने ONE स्ट्रॉवेट वर्ल्ड चैंपियन जोशुआ “द पैशन” पैचीओ, पूर्व ONE बेंटमवेट वर्ल्ड चैंपियन केविन “द सायलेन्सर” बेलिंगोन और पूर्व हेवीवेट किंग ब्रेंडन “द किंग” वेरा के साथ मिलकर “Truth X Lakay Gaming” टीम भी बनाई है।
फोलायंग ने कहा, “ये अनुभव मेरे लिए अच्छा रहा है। मैं गेमिंग में और भी बेहतर होता जा रहा हूं, इस खेल और हमारे खेल में बहुत समानताएं हैं खासतौर पर टीमवर्क के मामले में।”
फिलीपीनो मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स आइकॉन का मानना है कि ऑनलाइन गेमिंग के कुछ बुरे पहलू भी हैं।
गेमिंग कम्यूनिटी से जुड़ना मजेदार है, लेकिन कभी-कभी कुछ प्लेयर्स इसे बोरिंग बना देते हैं।
उन्होंने कहा, “बहुत से लोग ऑनलाइन गेमिंग से निराश होने लगते हैं। वो दिमाग से ना सोचकर दिल से सोचने लगते हैं जो बिल्कुल भी अच्छी बात नहीं है।”
“जब भी मैं लाइव स्ट्रीम करता हूं, तभी लोगों को पता चल पाता है कि मैं खेल रहा हूं। लेकिन इससे बाहर जब मैं खेलते हूं तो चीजें हाथ से निकल जाती हैं।”
ऑनलाइन कम्यूनिटी में कभी-कभी चीजें बहुत बुरी स्थिति में पहुंच जाती हैं और कई लोग “लैंडस्लाइड” के साथ लड़ाई करने पर भी उतारू हो जाते हैं। मगर 3 बार के ONE लाइटवेट वर्ल्ड चैंपियन इस तरह की स्थिति को हंसकर टाल देते हैं।
फोलायंग ने कहा, “कभी-कभी चीजें हाथ से निकल जाती हैं क्योंकि लोग वाकई में लड़ाई करने पर उतारू हो जाते हैं।”
“ये हमारे ऊपर निर्भर करता है कि हम चीजों को संभाले रखते हैं या नहीं। कभी-कभी मैं उनसे पूछता हूं कि, ‘क्या तुम सही मेरे मेरे साथ लड़ाई करोगे?’ लेकिन मुझे उनके ध्यान को दूसरी जगह लगाना पड़ता है क्योंकि फोन पर कहने और असली में लड़ाई करने में बहुत फर्क होता है।”
ऐसी परिस्थितियों में उन्हें युवा प्लेयर्स को समझाने की जिम्मेदारी उठानी पड़ती है।
- जोशुआ पैचीओ को ONE में कई नए फिलीपीनो वर्ल्ड चैंपियंस बनने की उम्मीद
- बहन vs बहन के मैच को लेकर वंडरगर्ल और सुपरगर्ल ने कही बड़ी बात
- 5 MMA फाइट्स जो हम 2021 खत्म होने से पहले देखना चाहेंगे
37 वर्षीय स्टार का मानना है कि जानी-मानी हस्तियों को सभी के लिए एक अच्छा वातावरण तैयार करने में हाथ बंटाना चाहिए।
Mobile Legends जैसे गेम्स की अच्छी पहुंच के कारण उनका मानना है कि लोगों को सोच समझकर अपनी बातों को सामने रखना चाहिए।
फोलायंग ने कहा, “एक एथलीट होने के चलते मैं ऑनलाइन गेमिंग के प्लेयर्स को अच्छी बातें सिखा सकता हूं। हम लोगों में अच्छे बदलाव भी ला सकते हैं और हमें हमेशा अच्छी चीजों के प्रति लोगों को जागरूक करना चाहिए।”
“मैं सभी को याद दिलाना चाहता हूं कि गेमिंग केवल एक मनोरंजन का स्रोत है। इसे गंभीरता से लेकर हमें निराश नहीं होना चाहिए।
“हम सभी साथ मिलकर चलें तो जीत के अधिक चांस होते हैं। हम सभी एक ही लक्ष्य को पाना चाहते हैं इसलिए अपने टीम मेंबर्स के साथ मिलकर चलें।”
ये बात किसी से छुपी नहीं है कि फोलायंग टीमवर्क, सकारात्मकता और सर्कल के साथ ऑनलाइन एरीना में त्याग को कितना महत्व देते हैं।
लेकिन सवाल है कि Team Lakay में अपने युवा टीम मेंबर्स पैचीओ और डैनी “द किंग” किंगड की तुलना में वो गेमिंग में कितने अच्छे हैं?
2020 के बाद “लैंडस्लाइड” में सुधार हुआ है, लेकिन उन्होंने ये भी माना कि किंगड और पैचीओ उनसे बेहतर हैं।
उन्होंने कहा, “इसे मैं मार्शल आर्ट्स के रूप में देखने लगा हूं और ज्यादा खेलने के साथ आप इसमें बेहतर होते चले जाएंगे। अभी मुझे लगता है कि एक साल की गेमिंग के बाद मैं अच्छा प्लेयर बन चुका हूं।”
“क्या मैं अभी जोशुआ को हरा सकता हूं? फिलहाल के लिए मैं यही कहूंगा कि शुरुआत के बाद मैंने बहुत सुधार किया है। मैं नहीं कह सकता कि मैं उन्हें हरा सकता हूं, लेकिन मैं धीरे-धीरे उनके लेवल पर पहुंच रहा हूं।”
ये भी पढ़ें: युस्ताकियो की नजर फ्लाइवेट बेल्ट पर, मगर किंगड के लिए पीछे हटने को तैयार