रोडटंग के अगले मॉय थाई चैलेंजर एडगर तबारेस से जुड़ी 3 बेहद रोचक बातों के बारे में जानिए

Mexican Muay Thai Fighter Edgar Tabares

एडगर तबारेस अपने करियर की सबसे अहम फाइट का हिस्सा बनने वाले हैं।

6 मई को ONE Fight Night 10: Johnson vs. Moraes III में वो ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन रोडटंग जित्मुआंगनोन को चैलेंज करेंगे।

वहीं खास बात ये भी है कि मेक्सिकन स्टार ONE Championship के अमेरिकी धरती पर सबसे पहले इवेंट में अपना प्रोमोशनल डेब्यू कर रहे होंगे।

तबारेस को अपने पहले मैच में बहुत बड़ा मौका दिया गया है।

वो इससे पहले कोलोराडो स्थित 1stBank सेंटर में आएं, उससे पहले लोग उनके बारे में काफी कुछ जानने के इच्छुक हैं।

इसलिए आइए जानते हैं तबारेस से जुड़ी 3 बेहद रोचक बातों को।

#1 वो मेक्सिको के सबसे पहले WBC मॉय थाई इंटरनेशनल चैंपियन हैं

28 वर्षीय स्टार मेक्सिको के सबसे महान मॉय थाई फाइटर बनने का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रहे हैं।

जुलाई 2022 में तबारेस WBC मॉय थाई इंटरनेशनल चैंपियनशिप जीतने वाले पहले मेक्सिकन एथलीट बने थे। उन्होंने इटली के कार्मेलो रागोना को हराकर उस प्रोमोशन के वेकेंट सुपर फेदरवेट टाइटल पर कब्जा जमाया था।

उस जीत से उनका रिकॉर्ड बेहतर हुआ और दुनिया भर में पहचान मिली। इसके अलावा उन्होंने ONE Championship के ऑफिशियल्स का भी ध्यान खींचा। मैचमेकर्स ने उनसे प्रभावित होने के बाद ही उन्हें डेब्यू मैच में इतना बड़ा मौका दिया है।

#2 रीजनल लेवल पर कई बेल्ट जीत चुके हैं

हालांकि WBC बेल्ट तबारेस की अभी तक सबसे बड़ी उपलब्धि है, लेकिन उन्होंने इसके अलावा भी कई बेल्ट जीती हैं।

मेक्सिकन स्टार Triumphant Combat Sports चैंपियन रहे हैं। कैलिफॉर्निया में स्थित इस प्रोमोशन से कई टॉप लेवल के स्ट्राइकर्स निकल कर आए हैं, जिनमें एडी अबासोलो और लियाम हैरिसन जैसे ONE सुपरस्टार्स शामिल हैं।

तबारेस अपने देश में भी चैंपियन बने, जहां उन्होंने Budo Sento बेल्ट जीती। ये उपलब्धि उन्होंने 4-औंस के ग्लव्स के साथ फाइट करते हुए हासिल की थी।

#3 वो एक मॉय थाई जिम के मालिक हैं

एक वर्ल्ड-क्लास फाइटर होने के अलावा ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर एक ट्रेनर हैं और बिजनेस भी करते हैं।

तबारेस के मॉय थाई जिम का नाम Kings and Priests Muay Thai है। यहां वो फ्यूचर स्टार्स को तैयार कर रहे हैं।

मॉय थाई में और

Tawanchai PK Saenchai Superbon Singha Mawynn ONE Friday Fights 46 65 scaled
Tawanchai PK Saenchai Superbon Singha Mawynn ONE Friday Fights 46 24 scaled
Jonathan Haggerty Superlek Kiatmoo9 ONE 168 91
Puengluang Baanramba Akif Guluzada ONE Friday Fights 94 33
2219
Yodlekpet Or Atchariya Puengluang Baanramba ONE Friday Fights 85 14
Tawanchai PK Saenchai Superbon Singha Mawynn ONE Friday Fights 46 91 scaled
DC 30047 1
2002
Kulabdam Sor Jor Piek Uthai Suablack Tor Pran49 ONE Friday Fights 81 29
John Lineker Alexey Balyko ONE Fight Night 25 42
Thanh Le Tang Kai ONE160 1920X1280 37