जैफ चान ने अपनी मां को 30 दिन की ट्रेनिंग देकर उनके साथ बाउट की
जैफ चान ने फरवरी महीने में ONE: KING OF THE JUNGLE में दूसरे राउंड में सबमिशन के जरिए जीत हासिल करके अपना प्रोमोशनल डेब्यू सफल बनाया था। हालांकि, अब उन्होंने अपनी मां के साथ अब तक की सबसे कठिन चुनौती का सामना किया।
कनाडाई एथलीट ने लॉकडाउन के दौरान ज्यादातर समय अपनी मां के साथ गुजारा।
अपने रिश्ते को और बेहतर करने के चलते चान ने अपनी मां को मॉय थाई की बुनियादी चीजें 30 दिनों तक रोजाना एक घंटे के हिसाब से हफ्ते के छह दिन सिखाईं।
बेंटमवेट मार्शल आर्टिस्ट अपनी मां की इस प्रगति से काफी प्रभावित हुए। उन्होंने माना, “वो चीजों को काफी अच्छे तरीके से सुनती हैं।”
अब क्योंकि उनकी मां मॉय थाई को फिटनेस के लिए करती हैं, चान ने उन्हें कई तरह के अलग-अलग कॉम्बिनेशन बताए हैं, ताकि इंस्ट्रक्शन हल्के-फुल्के और मजेदार रहें। अपनी मां की नेचुरल तकनीक की फॉर्म को देखने के बाद उन्होंने अपनी लो किक का श्रेय मां को ही दिया।
30 दिनों के बाद चान ने उनके साथ कुछ राउंड हाथ आजमाकर उनकी अंतिम परीक्षा ली।
इस मैच को देखने के बाद ये कहना सही होगी कि टैलेंट परिवार से ही मिलता है।
ये भी पढ़ें: किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन जोने रिस्को ने ONE Championship जॉइन की