प्राजनचाई ने रीमैच में सैम-ए को हराकर अंतरिम स्ट्रॉवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल जीता
प्राजनचाई पीके साइन्चाई ने सैम-ए गैयानघादाओ को दूसरी बार हराकर ONE अंतरिम स्ट्रॉवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल अपने नाम कर लिया है।
23 जून को हुए ONE Friday Fights 22 में 28 वर्षीय पूर्व चैंपियन ने सैम-ए को दूसरे राउंड में 2 मिनट 10 सेकंड के समय पर फिनिश किया है।
ये मैच लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में हुआ, जहां शुरुआत में दोनों ने फेक मूव्स और कमजोर स्ट्राइक्स के जरिए एक-दूसरे की प्रतिक्रिया को परखने की कोशिश की। मगर जैसे-जैसे पहला राउंड आगे बढ़ा, सैम-ए ने लय प्राप्त करते हुए अपने विरोधी को लेफ्ट किक्स लगानी शुरू कीं।
प्राजनचाई ने जुलाई 2021 में सैम-ए को हराकर ONE स्ट्रॉवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल अपने नाम किया था। उन्होंने सब्र से काम लिया और अच्छा डिफेंस करते हुए अपने प्रतिद्वंदी के अटैक का भांपना शुरु किया।
वहीं दूसरे राउंड में PK Saenchai Muaythaigym के प्रतिनिधि की रणनीति कारगर साबित हुई, जहां उन्होंने पूर्व 2-स्पोर्ट और 2-डिविजन ONE वर्ल्ड चैंपियन को बॉक्सिंग कॉम्बिनेशन लगाया, जिसके अंत में उन्होंने खतरनाक लेफ्ट पंच लगाए थे।
उनमें से एक स्ट्रेट लेफ्ट के प्रभाव से सैम-ए नीचे जा गिरे, लेकिन लड़खड़ाने के बावजूद उन्होंने रेफरी के 8-काउंट का जवाब दिया। मगर कुछ ही क्षणों बाद प्राजनचाई ने अपने प्रतिद्वंदी पर पंचों की बरसात कर दी और अंत में उनकी राइट एल्बो ने आखिरकार थाई आइकॉन को फिनिश किया।
इस जीत के साथ प्राजनचाई का रिकॉर्ड 340-52-3 का हो गया है और उन्हें ONE के चेयरमैन और CEO चाट्री सिटयोटोंग ने 50 हजार यूएस डॉलर्स का बोनस भी दिया। इसी के साथ उन्हें ONE स्ट्रॉवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन जोसेफ लसीरी के साथ चैंपियनशिप यूनिफिकेशन मैच मिल गया है।