लियाम हैरिसन ने मुआंगथाई के खिलाफ मैच से पहले दिखाए अपने मूव्स – ‘जंग के लिए तैयार हूं’
लियाम हैरिसन को कॉम्बैट खेलों के सबसे खतरनाक और आक्रामक स्ट्राइकर्स में से एक माना जाता है।
22 अप्रैल को मुआंगथाई पीके.साइन्चाई के खिलाफ अपने बेंटमवेट मॉय थाई कॉन्टेस्ट से पहले ब्रिटिश सुपरस्टार ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपने विरोधी को ONE: Eersel vs. Sadikovic इवेंट में सावधान रहने के लिए कहा है।
एक वीडियो में हैरिसन अपने कज़िन भाई और कई बार के मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन एंडी हाओसन के साथ पैड वर्क कर रहे हैं।
उन्होंने कैप्शन में लिखा:
“मैं जंग के लिए तैयार हूं।”
ये वीडियो साबित करती है कि 36 साल की उम्र में भी “हिटमैन” मॉय थाई वर्ल्ड के सबसे खतरनाक स्ट्राइकर्स में से एक बने हुए हैं।
Bad Company टीम के स्टार दमदार लेफ्ट हुक्स, स्ट्रेट राइट्स और एल्बो लगाने की ट्रेनिंग कर रहे हैं।
उन्होंने अपनी ट्रेडमार्क लेफ्ट किक का भी अभ्यास किया। ये एक ऐसा मूव है जिसने उन्हें अपने 2 दशक लंबे करियर में कई यादगार जीत दिलाई हैं।
क्या लियाम हैरिसन के खतरनाक मूव्स उन्हें मुआंगथाई पर जीत दिला पाएंगे?
लियाम हैरिसन जानते हैं कि ONE: Eersel vs. Sadikovic में उनके लिए पूर्व Lumpinee मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन मुआंगथाई पीके.साइन्चाई को हरा पाना आसान नहीं होगा।
मगर ब्रिटिश स्ट्राइकर भी 6 बार के मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन रहे हैं और उन्हें अभी भी नॉन-ओ गैयानघादाओ के खिलाफ टाइटल शॉट मिलने की उम्मीद है।
इसी लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए वो मोहम्मद “जॉर्डन बॉय” बिन महमूद के खिलाफ डेब्यू जीत के बाद दूसरे मैच में भी शानदार जीत दर्ज करना चाहेंगे।
दूसरी ओर, मुआंगथाई इस समय ONE Super Series में 3 मैचों को लगातार जीत चुके हैं।
28 वर्षीय एथलीट ने पैनिकोस युसुफ को डोमिनेट किया, केंटा यमाडा पर जीत दर्ज की और उसके बाद अल्जीरियाई स्टार ब्रीस डेल्वाल पर विभाजित निर्णय से जीत प्राप्त की।
अपने विरोधी के स्किल सेट को देखते हुए हैरिसन ने ग्लोबल स्टेज पर थाई एथलीट को हराने के लिए अच्छा गेम प्लान तैयार किया है।
ब्रिटिश स्ट्राइकर को अपने आक्रामक स्टाइल को अपनाते हुए दमदार हुक्स और प्रभावशाली लेग किक्स लगानी होंगी।
हालांकि, मुआंगथाई भी अटैक करने के लिए तैयार रहेंगे, मगर हैरिसन अपनी शानदार तकनीक की मदद से अपने विरोधी के गेम में खामी ढूंढ सकते हैं।
इस मुकाबले में डिफेंस भी बड़ा अंतर पैदा करेगा क्योंकि मुआंगथाई को खतरनाक पंच और किक्स लगाने के लिए जाना जाता है। इसलिए “हिटमैन” को शुरू से लेकर अंत तक अपने गार्ड को मजबूत बनाए रखना होगा।
इस मैच के परिणाम की भविष्यवाणी करना बेहद कठिन है, लेकिन फैंस को सर्कल में खतरनाक एक्शन देखे जाने की उम्मीद जरूर रखनी चाहिए।