10वीं सालगिरह के मौके पर होने वाला ONE X इवेंट अब 2022 की शुरुआत में होगा
दुनिया भर के मार्शल आर्ट्स फैंस को ONE Championship की 10वीं सालगिरह के मौके पर आयोजित होने वाले बेहद खास इवेंट ONE X के लिए अभी थोड़ा इंतजार करना होगा, जिसके लिए एक खास नियमों वाली सुपर फाइट और दो वर्ल्ड टाइटल मैचों की घोषणा की गई थी।
बुधवार, 27 अक्टूबर को ONE के चेयरमैन और सीईओ चाट्री सिटयोटोंग ने घोषणा की कि 5 दिसंबर को आयोजित होने वाले ONE X को अब अगले साल की शुरुआत में शिफ्ट कर दिया गया है।
सिटयोटोंग ने एक फेसबुक पोस्ट में लिखा, “सिंगापुर में तेजी से बढ़ते COVID-19 केसों को ध्यान में रखते हुए इस साल 5 दिसंबर को होने वाले ONE: X का आयोजन अब अगले साल किया जाएगा।
“सिंगापुर की सरकार लगातार देश में संक्रमण से बने हालत को काबू करने के लिए बेहतरीन काम कर रही है। मैं उनकी लीडरशिप और उत्कृष्टता का आभारी हूं और उनकी सराहना करता हूं।
“ये ध्यान रहे कि नवंबर और दिसंबर महीने में होने वाले रेगुलर शो पहले की तरह होते रहेंगे। ये सिंगापुर में सभी के लिए थोड़ा मुश्किल वक्त है। लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि हम सब एक साथ मिलकर दया, दृढ़ता, रचनात्मकता और धैर्य के साथ मुश्किल वक्त से निकल जाएंगे।”
ONE X के मेन इवेंट में अब भी ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन रोडटंग “द आयरन मैन” जित्मुआंगनोन और 12 बार के मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स वर्ल्ड चैंपियन डिमिट्रियस “माइटी माउस” जॉनसन 4 राउंड के फ्लाइवेट मॉय थाई और MMA हाइब्रिड फाइट में आमने-सामने होंगे।
इसके अलावा कार्ड के लिए पहले ही दो वर्ल्ड टाइटल फाइट्स का ऐलान किया जा चुका है।
ONE बेंटमवेट वर्ल्ड चैंपियन बिबियानो “द फ्लैश” फर्नांडीस #1 रैंक के कंटेंडर जॉन “हैंड्स ऑफ स्टोन” लिनेकर के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड करेंगे। वहीं ONE फेदरवेट वर्ल्ड चैंपियन थान ली को अपनी बेल्ट #3 रैंक के कंटेंडर गैरी “द लॉयन किलर” टोनन के खिलाफ डिफेंड करेंगे।
बुधवार को सामने आई खबर के बावजूद सिटयोटोंग ने इशारा किया कि ONE की 10वीं सालगिरह के मौके पर होने वाले इवेंट में अभी कई शानदार मुकाबले जोड़े जाएंगे।
सिटयोटोंग ने कहा, “ONE: X के लिए हमारे पिटारे में काफी कुछ है, जिसका मैं इंतजार नहीं कर पा रहा हूं। और इससे जुड़ी दिलचस्प खबरों के लिए हमारे साथ बने रहिए।”
ONE X के बारे में ज्यादा जानकारी पाने के लिए ONEFC.com को फॉलो करते रहिए।
ये भी पढ़ें: ग्रिशेंको को हराकर पूरे हेवीवेट डिविजन को सावधान करना चाहते हैं जॉयनसन