250 सुपरफैंस एरीना में बैठकर ONE: INSIDE THE MATRIX को लाइव देख पाएंगे
ONE Championship द्वारा खेलों में लाइव फैंस को “द लॉयन सिटी” में फिर से वापस लाया जा रहा है।
अगले शुक्रवार, 30 अक्टूबर को ONE: INSIDE THE MATRIX सिंगापुर में लंबे समय बाद होने वाला पहला खेल आयोजन होगा, जिसमें लाइव दर्शक रहेंगेे। COVID-19 महामारी की वजह से दर्शकों के एरीना में आने पर प्रतिबंध लगा हुआ था।
ONE Championship ने इसी महीने सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में बिना दर्शकों के ONE: REIGN OF DYNASTIES का आयोजन किया था, जो पूरी तरह से सफल रहा था। इसके बाद सिंगापुर की सरकार ने ONE को 250 लाइव दर्शकों के साथ साल के सबसे बड़े इवेंट का आयोजन करने की अनुमति दी।
ONE: INSIDE THE MATRIX में आने वाले फैंस की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ONE के स्टाफ और सिंगापुर की सरकार द्वारा सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे। इसके तहत एरीना में आने वाले फैंस को एंटीजन रैपिड टेस्ट करवाना पड़ेगा।
इस ब्लॉकबस्टर इवेंट के लिए टेस्ट करवाए जाएंगे, जो कि “द लॉयन सिटी” में भविष्य में होने वाले खेलों के आयोजन के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में 30 अक्टूबर को होने वाले ONE: INSIDE THE MATRIX के लिए सिर्फ 250 टिकटों की बिक्री की जाएगी।
हर टिकट की कीमत 148 सिंगापुर डॉलर होगी, जिसमें एक सुरक्षित सीटिंग प्लान और 60 सिंगापुर डॉलर से अधिक की ONE-ब्रैंडेड मर्चेंडाइज़ शामिल है।
5 किस्मत के धनी फैंस को JBL रिफ्लेक्ट फ्लो ट्रू वायरलेस स्पोर्ट्स ईयरफोंस मिलेंगे, जिनकी कीमत 230 सिंगापुर डॉलर होगी।
टिकटों को TicketMaster.sg से खरीदा जा सकता है, जिसकी शुरुआत शुक्रवार, 23 अक्टूबर से होगी।
ये भी पढ़ें: सिंगापुर में होगा ONE: INSIDE THE MATRIX, ऋतु फोगाट के मैच की भी हुई घोषणा