ONE Friday Fights 46: Tawanchai Vs. Superbon में तीन और धमाकेदार मॉय थाई मैच जोड़े गए
कई हफ्तों तक चली बड़ी घोषणाओं के बाद अब आखिरकार ONE Friday Fights 46: Tawanchai vs. Superbon का बाउट कार्ड पूरा हो गया है।
साल 2023 के आखिरी ONE Championship इवेंट में तीन अन्य मुकाबलों का ऐलान किया गया है। शुक्रवार, 22 दिसंबर को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के मशहूर लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में होने वाले इस इवेंट को तीन ब्लॉकबस्टर वर्ल्ड टाइटल मैच हेडलाइन करेंगे।
दो बार के Lumpinee Stadium मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन कुलबडम सोर जोर पिएक उथाई का सामना बेंटमवेट मैच में अपराजित ईरानी स्ट्राइकिंग एथलीट फारियार अमीनीपोर से होगा।
वहीं 132-पाउंड कैचवेट मुकाबलों में ISKA किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन आइसाकु ओगासवारा का सामना फैन फेवरेट चोरफाह टोर सांगटीनोई और शो के पहले मैच में थाई प्रतिद्वंदी सुरियानलैक पोर येनयिंग की टक्कर योडक्रिटसदा सोर सोमाई से होगी।
“लेफ्ट मीटियोराइट” के नाम से जाने जाने वाले कुलबडम दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन में चार साल से हैं और अपनी नॉकआउट पावर से फैंस को अवगत करा चुके हैं।
हालांकि, थाई साउथपॉ एथलीट की सफलता मिली-जुली रही है, लेकिन वो हाल ही में अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं। अपनी हालिया बाउट में उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई स्टार टायसन हैरिसन को पहले राउंड में तकनीकी नॉकआउट से मात दी थी।
ONE Friday Fights 46 में अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपने करियर की 69वीं जीत हासिल करते हुए टॉप पांच बेंटमवेट मॉय थाई रैंकिंग्स में प्रवेश पाना चाहेंगे।
लेकिन उनके सामने अमीनीपोर के रूप में कड़ी चुनौती होगी।
15-0 का शानदार रिकॉर्ड रखने वाले ईरानी सनसनी Tiger Muay Thai कैम्प में ट्रेनिंग करते हैं। उन्होंने ONE Friday Fights में धमाकेदार प्रदर्शन कर हिरोकी सुजुकी, फरारी फेयरटेक्स, रैम्बोलैक चोर अजालाबून और पोंगसिरी पीके साइन्चाई को हराया है।
अगर 23 वर्षीय स्टार कुलबडम को हरा पाए तो उन्हें ONE Championship के चेयरमैन और सीईओ चाट्री सिटयोटोंग ने छह अंकों की राशि वाला कॉन्ट्रैक्ट हासिल हो सकता है।
इस मुकाबले से पहले ओगासवारा ग्लोबल स्टेज पर एक बार फिर से खुद को साबित करना चाहेंगे।
“स्पीड एक्टर” के नाम से मशहूर जापानी स्ट्राइकर ने अगस्त महीने में प्रोमोशनल डेब्यू करते हुए योडविटाया पेटचोम्पू को मात्र 31 सेकंड में हराया था।
ओगासवारा एक बार फिर तेज-तर्रार नॉकआउट हासिल करने की फिराक में होंगे, लेकिन चोरफाह उन्हें मात देने का इंतजार कर रहे होंगे। थाई दिग्गज की ONE में मुश्किल शुरुआत रही है, लेकिन वो अब लगातार दो मैच जीत चुके हैं और 22 दिसंबर को जीत की हैट्रिक लगाना चाहेंगे।
11 बाउट वाले कार्ड के पहले मैच में दो धुरंधर आमने-सामने आकर शो की शुरुआत करेंगे।
सुरियानलैक का एशियाई प्राइमटाइम पर अभी तक का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। हालांकि, उन्हें निर्णय से एक हार का सामना करना पड़ा है, लेकिन वो योडडुआंगजय सोरजोरमोंट्री, सोंगफैंगकोंग एफए ग्रुप और टॉमयैमकूंग भूमजयथाई को नॉकआउट करने में कामयाब रहे हैं।
अब योडक्रिटसदा के खिलाफ एक शानदार प्रदर्शन करने में उन्हें जी-जान लगानी होगी।
आइए ONE Friday Fights 46: Tawanchai vs. Superbon के सभी मैचों पर एक नजर डालते हैं।
ONE Friday Fights 46: Tawanchai vs. Superbon का पूरा बाउट कार्ड
- तवनचाई पीके साइन्चाई vs. सुपरबोन सिंघा माविन (फेदरवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल)
- जोसेफ लसीरी vs. प्राजनचाई पीके साइन्चाई (स्ट्रॉवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल यूनिफिकेशन)
- अनीसा मेक्सेन vs. फेटजीजा (अंतरिम विमेंस एटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल)
- नोंग-ओ हामा vs. निको कैरिलो (मॉय थाई – बेंटमवेट)
- सेकसन ओर क्वानमुआंग vs. रिवर डैज़ (मॉय थाई – 140 पाउंड कैचवेट)
- मुआंगथाई पीके साइन्चाई vs. नबील अनाने (मॉय थाई – 136 पाउंड कैचवेट)
- कुलबडम सोर जोर पिएक उथाई vs. फारियार अमीनीपोर (मॉय थाई – बेंटमवेट)
- पेटसुकुमविट बोई बांगना vs. ब्लैक पैंथर (मॉय थाई – फ्लाइवेट)
- सुआब्लैक टोर प्रान49 vs. क्रेग कोकली (मॉय थाई – बेंटमवेट)
- आइसाकु ओगासवारा vs. चोरफाह टोर सांगटीनोई (मॉय थाई – 132 पाउंड कैचवेट)
- सुरियानलैक पोर येनयिंग vs. योडक्रिटसदा सोर सोमाई (मॉय थाई – 132 पाउंड कैचवेट)