नए ONE फ्लाइवेट वर्ल्ड चैंपियन डिमिट्रियस जॉनसन के लिए 3 संभावित प्रतिद्वंदी
जब 2018 में डिमिट्रियस जॉनसन ने ONE Championship को जॉइन किया था, तब फैंस को उनसे काफी उम्मीदें थीं। अब बीते शनिवार एड्रियानो मोरेस को नॉकआउट करते हुए ONE फ्लाइवेट वर्ल्ड टाइटल जीतकर वो लोगों की उम्मीदों पर खरे उतरे हैं।
ONE Fight Night 1 में आई इस जीत ने जॉनसन के सबसे महान पाउंड-फोर-पाउंड फाइटर होने की विरासत को आगे बढ़ाया है।
अब ऐसे कई खतरनाक चैलेंजर्स हैं, जो “माइटी माउस” को हराकर बेल्ट अपने नाम करना चाहेंगे।
इसलिए यहां आप जान सकते हैं उन 3 संभावित फाइटर्स के बारे में, जिनके खिलाफ जॉनसन का पहला ONE वर्ल्ड टाइटल डिफेंस आ सकता है।
एड्रियानो मोरेस
फिलहाल इस बात की संभावनाएं अधिक हैं कि उन्हें मोरेस के साथ ट्रायलॉजी बाउट मिल सकती है।
पिछले साल अप्रैल में हुई पहली भिड़ंत में “मिकीन्यो” के हाथों नॉकआउट होने के बाद अमेरिकी लैजेंड ने इस बार नी स्ट्राइक से फाइट को फिनिश कर वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती है।
मोरेस 8 बार के ONE फ्लाइवेट वर्ल्ड चैंपियन और जॉनसन को फिनिश करने वाले अकेले एथलीट हैं। उन्होंने कई सालों तक डिविजन पर अपना वर्चस्व बनाए रखा और सभी टॉप-5 कंटेंडर्स को हरा चुके हैं।
खासतौर पर, जॉनसन के साथ उनके पिछले दोनों मुकाबलों को देखने के बाद कहें तो पूर्व फ्लाइवेट किंग को तीसरी बाउट मिलनी ही चाहिए।
उनकी दोनों फाइट्स में जबरदस्त एक्शन देखने को मिला और फैंस तीसरी बार भी इस फाइट के धमाकेदार एक्शन को मिस नहीं करना चाहेंगे।
हालांकि अंत में ब्राजीलियाई स्टार को हार मिली, लेकिन उन्होंने साबित किया कि उन्हें पहली जीत अच्छी किस्मत की वजह से नहीं मिली थी। उन्होंने स्टैंड-अप के अलावा ग्राउंड गेम में भी सफलता प्राप्त की थी।
उनका एक और मुकाबला जरूर होना चाहिए। हालांकि कुछ लोग कह सकते हैं कि “माइटी माउस” और “मिकीन्यो” डिविजन के बेस्ट फाइटर्स नहीं हैं, लेकिन उनकी तीसरी भिड़ंत के परिणाम से ये जरूर पता चल जाएगा कि उनमें से कौन बेहतर चैंपियन है।
काइरत अख्मेतोव
पूर्व ONE फ्लाइवेट वर्ल्ड चैंपियन काइरत अख्मेतोव 2017 में बेल्ट को हारने के बाद धीरे-धीरे दोबारा टॉप पर पहुंचने की ओर आगे बढ़ रहे हैं।
कज़ाख एथलीट इस समय 5 मैचों की विनिंग स्ट्रीक पर चल रहे हैं और डिविजन में दूसरे स्थान पर कायम हैं।
रिकॉर्ड्स के आधार पर अख्मेतोव को वर्ल्ड टाइटल शॉट मिल सकता है, लेकिन वो असल में जॉनसन के सामने कड़ी चुनौती पेश कर सकते हैं।
सबसे खास बात ये होगी कि वो चैंपियन के लिए एक नए चैलेंजर होंगे क्योंकि जॉनसन ने अभी तक टॉप 5 में से 3 कंटेडर्स को हराया है।
अख्मेतोव का स्टाइल भी जॉनसन के लिए एक नई चुनौती होगी। 34 वर्षीय एथलीट एक प्रतिभाशाली रेसलर और टेकडाउन आर्टिस्ट हैं, जो “माइटी माउस” को ग्राउंड गेम में डोमिनेट करने का दमखम रखते हैं।
अब “द कज़ाख” काफी अनुभव प्राप्त कर चुके हैं और अपने चैंपियनशिप सफर के दौरान कई बार 5 राउंड तक चले मुकाबलों का हिस्सा बने और 30 से ज्यादा फाइट्स के करियर में आज तक फिनिश नहीं हुए हैं। उनका यही रिकॉर्ड उनके जॉनसन के खिलाफ मैच को धमाकेदार बना रहा होगा।
रीस मैकलेरन
#5 रैंक के फ्लाइवेट कंटेंडर रीस मैकलेरन भी जॉनसन के पहले ONE वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर बनने की रेस में शामिल हैं।
30 वर्षीय मैकलेरन ने अपनी पिछली 4 में से 3 फाइट्स जीती हैं और अब अपने करियर के चरम समय में प्रवेश कर रहे हैं।
पिछले मैच में उन्होंने चीन के उभरते हुए स्टार शी वेई को पहले राउंड में सबमिशन से हराकर सबको प्रभावित किया और उनकी पिछली दोनों जीत भी पहले राउंड में आईं।
मैकलेरन पहले भी ONE वर्ल्ड टाइटल के लिए चैलेंज कर चुके हैं, लेकिन दिसंबर 2016 में उन्हें जॉनसन के टीम मेंबर और पूर्व बेंटमवेट किंग बिबियानो फर्नांडीस के हाथों पहले राउंड में विभाजित निर्णय से हार मिली थी।
अब 6 साल और 6 जीत दर्ज करने के बाद उन्हें दोबारा वर्ल्ड टाइटल शॉट मिल सकता है।
शानदार ग्रैपलिंग स्किल्स की वजह से उनके करियर की 15 में से 9 जीत सबमिशन से आई हैं और किसी भी फ्लाइवेट एथलीट को हराने का दमखम रखते हैं।
जिस तरह मोरेस, जॉनसन को नॉकआउट करने वाले पहले एथलीट बने, उसी तरह मैकलेरन, अमेरिकी दिग्गज को सबमिशन से हराने वाले पहले एथलीट बन सकते हैं।