ONE Fight Night 6 में शानदार प्रदर्शन के लिए 3 स्टार्स ने जीता 50 हजार यूएस डॉलर्स का परफॉर्मेंस बोनस
14 जनवरी को बैंकॉक के इम्पैक्ट एरीना में हुए ONE Fight Night 6: Superbon vs. Allazov में ONE Championship के 3 एथलीट्स को धमाकेदार अंदाज में जीत दर्ज करने के लिए 50 हजार यूएस डॉलर्स का बोनस मिला।
ONE के चेयरमैन और CEO चाट्री सिटयोटोंग ने थाई सुपरस्टार स्टैम्प फेयरटेक्स, म्यांमार के आइकॉन आंग ला न संग और नए ONE वर्ल्ड चैंपियन चिंगिज़ अलाज़ोव को परफॉर्मेंस बोनस दिए हैं।
अलाज़ोव को ये बोनस सुपरबोन सिंघा माविन के खिलाफ नॉकआउट से आई ONE फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत के कारण मिला है।
पहले राउंड में दोनों पाउंड-फोर-पाउंड सुपरस्टार्स ने खतरनाक मूव्स लगाए, लेकिन चैलेंजर ने दूसरे राउंड की शुरुआत में राइट हैंड लगाकर अपने विरोधी को नॉकडाउन किया।
सुपरबोन दोबारा खड़े हुए, लेकिन मैच के अंत की शुरुआत हो चली थी। “चिंगा” ने आक्रामक रणनीति अपनाए रखी और 2 अन्य मौकों पर डिफेंडिंग चैंपियन को नॉकडाउन किया। इनमें से एक राइट हैंड सुपरबोन के जबड़े पर जाकर लैंड हुआ, जिसने अलाज़ोव की जीत सुनिश्चित की।
आंग ला न संग को कैचवेट MMA बाउट में ब्राजीलियाई ग्रैपलिंग स्पेशलिस्ट जिल्बर्टो गल्वाओ के खिलाफ एकतरफा जीत के लिए 50 हजार यूएस डॉलर्स का बोनस मिला।
पूर्व 2-डिविजन ONE वर्ल्ड चैंपियन ने शुरुआत में कुछ दमदार शॉट्स का प्रभाव झेलने के बाद मैच का रुख बदला। उन्होंने गल्वाओ को मैट पर गिराने के बाद ग्राउंड स्ट्राइक्स लगाते हुए पहले राउंड में 1 मिनट 29 सेकंड बाद अपनी जीत सुनिश्चित की।
स्टैम्प का बोनस 19 वर्षीय स्टार एना “सुपरगर्ल” जारूनसाक के खिलाफ विभाजित निर्णय से जीत के बाद आया।
पूर्व ONE एटमवेट मॉय थाई और किकबॉक्सिंग क्वीन को अपनी युवा प्रतिद्वंदी से इस स्ट्रॉवेट बाउट में बहुत कड़ी टक्कर देखने को मिली। उन्होंने खुद से लंबी “सुपरगर्ल” के खिलाफ जबरदस्त काउंटर स्ट्राइक्स लगाते हुए मैच में बढ़त बनाई थी।