ONE Fight Night 14 में 3 स्टार्स ने जीते 50,000 यूएस डॉलर्स के परफॉर्मेंस बोनस
शनिवार, 30 सितंबर को हुए ONE Fight Night 14: Stamp vs. Ham में जबरदस्त फिनिश और यादगार एक्शन की कोई कमी नहीं थी।
हालांकि तीन सुपरस्टार्स ने अपने बेहतरीन हाइलाइट-रील नॉकआउट्स के जरिए बोनस हासिल किए।
ONE Championship के चेयरमैन और सीईओ चाट्री सिटयोटोंग ने नई ONE विमेंस एटमवेट MMA वर्ल्ड चैंपियन स्टैम्प फेयरटेक्स, ONE विमेंस स्ट्रॉवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन स्मिला संडेल और उभरते हुए बेंटमवेट मॉय थाई कंटेंडर असा टेन पॉ को सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में बोनस से नवाजा।
मेन इवेंट में स्टैम्प ने ONE विमेंस एटमवेट MMA वर्ल्ड टाइटल अपने नाम किया। वो दक्षिण कोरियाई दिग्गज हैम सिओ ही को हराकर तीन खेलों में वर्ल्ड चैंपियन बनने वाली पहली एथलीट बनीं।
इस मुकाबले में फिनिश तीसरे राउंड में आया, जब थाई मेगास्टार ने हैम पर घातक बॉडी शॉट्स लगाए।
शानदार प्रदर्शन के दम पर उन्होंने 26 पाउंड की चैंपियनशिप बेल्ट जीतकर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कराया और 50,000 यूएस डॉलर्स का बोनस भी जीता।
संडेल ने तीसरे राउंड में ONE विमेंस एटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन एलिसिया हेलन रोड्रीगेज़ को स्टॉपेज के जरिए हराकर अपने खिताब को बरकरार रखा।
“द हरिकेन” शुरुआत से ही अपने निकनेम पर खरी उतरीं और एक उम्दा तकनीकी नॉकआउट हासिल किया।
ये संडेल का पहला ONE विमेंस स्ट्रॉवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल डिफेंस था और इसके दम पर उन्होंने 50,000 यूएस डॉलर्स का परफॉर्मेंस बोनस अर्जित किया।
टेन पॉ ने इवेंट का पहला बोनस हासिल किया, जब उन्होंने खतरनाक थाई स्टार रैम्बोलैक चोर अजालाबून को तीसरे राउंड में नॉकआउट किया।
पहले दो राउंड में दमदार प्रदर्शन के बाद “द अमेरिकन निंजा” ने तीसरे राउंड में अपने प्रतिद्वंदी को एक घातक राइट हैंड लगाने के बाद जोरदार हेड किक लगाई और इसी के दम पर जीत हासिल की।