ONE: REVOLUTION को हेडलाइन करेंगे 3 वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच
ONE Championship के स्टार्स एक नई क्रांति लाने के लिए तैयार हैं।
शुक्रवार, 24 सितंबर को ONE: REVOLUTION का विश्व भर में प्रसारण किया जाएगा और 3 वर्ल्ड टाइटल मुकाबले शो को हेडलाइन कर रहे होंगे।
मेन इवेंट में ONE लाइटवेट वर्ल्ड चैंपियन क्रिश्चियन “द वॉरियर” ली को #3 रैंक के कंटेंडर ओक रे यूं के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड करना होगा।
कार्ड में इसके अलावा ONE बेंटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन कैपिटन पेटयिंडी एकेडमी, फ्रेंच-अल्जीरियाई स्टार मेहदी “डायमंड हार्ट” ज़टूट के खिलाफ अपनी बेल्ट का बचाव करना चाहेंगे, वहीं जोशुआ “द पैशन” पैचीओ का ONE स्ट्रॉवेट वर्ल्ड टाइटल #1 रैंक के कंटेंडर योसूके “द निंजा” सारूटा के खिलाफ दांव पर लगा होगा।
ONE के चेयरमैन और CEO चाट्री सिटयोटोंग ने इस मंगलवार अपने ऑफिशियल फेसबुक पेज के जरिए ये जानकारी दी है।
मई 2019 में शिन्या “टोबीकन जुडन” एओकी को हराकर चैंपियन बनने के बाद ली खुद को डिविजन के सबसे सफल चैंपियन के रूप में स्थापित करते जा रहे हैं।
“द वॉरियर” अभी तक 2 बार अपने टाइटल को डिफेंड कर चुके हैं। इस दौरान उन्होंने #1 रैंक के कंटेंडर सायिद “दाग़ी” हुसैन अर्सलानअलीएव को हराकर ONE लाइटवेट वर्ल्ड ग्रां प्री चैंपियनशिप भी जीती थी।
24 सितंबर को ओक पर जीत के बाद ली सबसे ज्यादा बार ONE लाइटवेट वर्ल्ड टाइटल को डिफेंड करने के मामले में एओकी की बराबरी कर लेंगे, साथ ही वो रैंकिंग्स के सभी टॉप-5 फाइटर्स को हरा चुके होंगे।
- निकोलिनी के खिलाफ मैच के लिए जिओंग ने डर को प्रोत्साहन का रूप दिया
- इत्सुकी हिराटा के शानदार मोमेंटम को खत्म करना चाहती हैं अलीस एंडरसन
- ONE: BATTLEGROUND III के स्टार्स के 5 सबसे शानदार प्रदर्शन
ओक, “द वॉरियर” को पूरे डिविजन पर अपना परचम नहीं लहराने देना चाहते।
दक्षिण कोरियाई स्टार ONE में आने के बाद शानदार प्रदर्शन करते आए हैं, इस दौरान उन्हें पूर्व ONE फेदरवेट वर्ल्ड चैंपियन मरात “कोबरा” गफूरोव और 4 बार के MMA लाइटवेट वर्ल्ड चैंपियन एडी “द अंडरग्राउंड किंग” अल्वारेज़ पर जीत मिली।
अब वो लगातार तीसरे मैच में वर्ल्ड चैंपियन को हराना चाहेंगे और ऐसा करते ही वो नए लाइटवेट किंग बन चुके होंगे।
दूसरी ओर, कैपिटन अपने ONE बेंटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप सफर को आगे बढ़ाना चाहेंगे।
2020 के सितंबर महीने में थाई एथलीट ने किकबॉक्सिंग लैजेंड पेटटानोंग पेटफर्गस को मात्र 6 सेकंड में नॉकआउट कर ONE Super Series के इतिहास का सबसे तेज नॉकआउट अपने नाम किया था।
कैपिटन ने उसके बाद एक और बड़े मुकाबले में अलावेर्दी “बेबीफेस किलर” रामज़ानोव को हराकर वर्ल्ड टाइटल अपने नाम किया था।
अब Petchyindee Academy के स्टार को रामज़ानोव के कोच ज़टूट के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड करना होगा, जो 2 मैचों की विनिंग स्ट्रीक पर चल रहे हैं और अपने शिष्य की हार का बदला भी पूरा करना चाहेंगे।
वहीं ONE: REVOLUTION में पैचीओ की इच्छा पूरी होने वाली है।
उनका सामना सारूटा से होगा और दोनों की इस ट्रायलॉजी (तीसरी) बाउट के बाद पता चल सकेगा कि दोनों में से दुनिया का बेस्ट स्ट्रॉवेट मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट कौन है।
दोनों की पहली भिड़ंत जनवरी 2019 में हुई, जहां जापानी स्टार ने विभाजित निर्णय से जीत प्राप्त कर ONE स्ट्रॉवेट वर्ल्ड टाइटल अपने नाम किया था।
उसके 3 महीने बाद रीमैच में पैचीओ ने चौथे राउंड में “द निंजा” को नॉकआउट कर बेल्ट दोबारा अपने नाम की थी।
अप्रैल 2019 के उस मैच के बाद दोनों में से किसी को हार नहीं झेलनी पड़ी है और 24 सितंबर को वो अपनी प्रतिद्वंदिता को अंतिम रूप देना चाहेंगे।
इन 3 वर्ल्ड टाइटल मैचों के अलावा ONE: REVOLUTION में पूर्व 2-डिविजन ONE वर्ल्ड चैंपियन मार्टिन “द सीटू-एशियन” गुयेन, युवा सनसनी विक्टोरिया “द प्रोडिजी” ली, अपराजित रूसी सुपरस्टार एनातोली “स्पार्तक” मालिकिन और ईरानी एथलीट अमीर अलीअकबरी भी फाइट कर रहे होंगे।
लीड कार्ड में पूर्व ONE फ्लाइवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन “द बेबी शार्क” पेचडम पेटयिंडी एकेडमी और Team Lakay के स्टार लिटो “थंडर किड” आदिवांग भी वापसी कर रहे होंगे। इसके अलावा शो में 13 बार के ब्राजीलियन जिउ-जित्सु वर्ल्ड चैंपियन मार्कस “बुशेशा” अल्मेडा अपना डेब्यू कर रहे होंगे।
यहां देखिए ONE: REVOLUTION के पूरे बाउट कार्ड को।
ONE: REVOLUTION का मेन कार्ड
- (c) क्रिश्चियन ली vs. ओक रे यूं (ONE लाइटवेट वर्ल्ड चैंपियनशिप)
- (c) कैपिटन vs. मेहदी ज़टूट (ONE बेंटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप)
- (c) जोशुआ पैचीओ vs. योसूके सारूटा (ONE स्ट्रॉवेट वर्ल्ड चैंपियनशिप)
- मार्टिन गुयेन vs. किम जे वूंग (फेदरवेट – मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स)
- अमीर अलीअकबरी vs. एनातोली मालिकिन (हेवीवेट – मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स)
- विक्टोरिया ली vs. विक्टोरिया सूज़ा (एटमवेट – मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स)
ONE: REVOLUTION का लीड कार्ड
- लिटो आदिवांग vs. हशीगटु (स्ट्रॉवेट – मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स)
- पेचडम vs. टाईकी नाइटो (फ्लाइवेट – मॉय थाई)
- मार्कस अल्मेडा vs. थॉमस नार्मो (हेवीवेट – मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स)
- पेटटानोंग पेटफर्गस vs. झांग चेंगलोंग (बेंटमवेट – किकबॉक्सिंग)
- जेम्स यांग vs रोल रोसौरो (फेदरवेट – मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स)
ये भी पढ़ें: ऋतु फोगाट की वर्ल्ड ग्रां प्री में वापसी, ONE: EMPOWER का पूरा बाउट कार्ड