ONE Fight Night 18: Gasanov Vs. Oh में शामिल किए गए 5 अहम मैच, बाउट कार्ड हुआ पूरा

Liam Nolan Eddie Abasolo ONE on Prime Video 4 1920X1280 66

ONE Championship ने आधिकारिक तौर पर 2024 के पहले यूएस प्राइमटाइम इवेंट में पांच नए मार्शल आर्ट्स मुकाबले जोड़े हैं, जिसके बाद ONE Fight Night 18: Gasanov vs. Oh का कार्ड पूरा हो गया है।

शनिवार, 13 जनवरी को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम के लिए पहले से घोषित मैचों के अलावा ग्लोबल फैंस को तीन मॉय थाई, एक लाइट हेवीवेट किकबॉक्सिंग और हेवीवेट MMA मुकाबला देखने को मिलेगा।

उभरते हुए नॉकआउट आर्टिस्ट सुआब्लैक टोर प्रान49 को-मेन इवेंट मैच में अपना यूएस प्राइमटाइम डेब्यू करेंगे और दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन में आने के बाद से कोई भी उन्हें नहीं रोक पाया है।

27 वर्षीय स्टार ने ONE Friday Fights में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने चार विरोधियों को फिनिश किया। हाल ही में 2023 के आखिरी इवेंट में क्रेग कोकली को हराकर उन्होंने प्रोमोशन के साथ छह अंकों की राशि वाला कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया था।

सुआब्लैक जीत की इसी लय को बरकरार रखना चाहेंगे, लेकिन उनके सामने इस्तवान कोरोदी के रूप में कड़ी चुनौती होगी।

कोरोदी, जो बेंटमवेट मॉय थाई मैच में अपना डेब्यू करेंगे, क्रोकली की हार का बदला लेना चाहेंगे क्योंकि वो दोनों Dublin Combat Academy में ट्रेनिंग पार्टनर और अच्छे दोस्त हैं।

सुआब्लैक के हमवतन एथलीट रंगरावी सिटसोंगपीनोंग भी ONE Fight Night 18 का हिस्सा होंगे।

उन्होंने अपने ONE करियर की शानदार शुरुआत करते हुए लगातार तीन जीत हासिल की थीं, लेकिन Sitsongpeenong टीम के प्रतिनिधि को पिछले साल पूर्व वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर दिमित्री मेन्शिकोव के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।

रंगरावी लाइटवेट मॉय थाई मैच में जीत हासिल करने का प्रयास करेंगे और उनका सामना शकीर अल-तकरीती से होगा।

अल-तकरीती को मध्य-पूर्व के सबसे बेहतरीन और तेजी से उभते हुए स्ट्राइकर्स में गिना जाता है और उन्होंने पिछले साल अक्टूबर में हुए ONE Fight Night 15 में बैमपारा कौयाटे के खिलाफ अपनी जबरदस्त प्रतिभा का प्रदर्शन किया था।

अब ईराकी स्ट्राइकर शानदार लय को बरकरार रखते हुए पिछले साल रंगरावी के खिलाफ अपने बड़े भाई मुस्तफा अल तकरीती की हार का हिसाब बराबर करना चाहेंगे।

एक अन्य लाइटवेट मॉय थाई फाइट में ब्रिटिश स्टार लियाम “लीथल” नोलन की वापसी देखने को मिलेगी।

पिछले साल नवंबर में हुए ONE Fight Night 16 के लिए नोलन का मुकाबला पूर्व ONE वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर सिंसामट क्लिनमी के खिलाफ बुक किया गया था, लेकिन फाइट से कुछ दिन पहले वो बीमार पड़ गए और शो का हिस्सा नहीं बन पाए।

अब जब वो पूरी तरह से फिट हैं तो 2-स्पोर्ट चैंपियन रेगिअन “द इम्मोर्टल” इरसल के ONE लाइटवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियनशिप की तरफ बढ़ना चाहेंगे। एक और जीत उन्हें खिताबी मैच दिलाने के करीब पहुंचा देगी।

लेकिन अली अलीएव के खिलाफ मैच बिल्कुल भी आसान नहीं होगा, जो थाईलैंड के पटाया में स्थित Venum Training Camp में मेहदी ज़टूट की देखरेख में ट्रेनिंग करते हैं।

अलीएव और अल-तकरीती 2024 का शानदार आगाज करने का पूरा प्रयास करेंगे।

https://www.instagram.com/p/C1wL4zLthln/

इन मॉय थाई मैचों के अलावा लाइट हेवीवेट किकबॉक्सर्स बेबुलट इसाएव और यूरी फराकस एक दूसरे का सामना करेंगे।

रूसी स्ट्राइकर ने Enfusion चैंपियन बोगडन स्टोइका और मिहायलो केकोयविच के खिलाफ जीत हासिल कर अपनी ताकत और तकनीक का नमूना पेश किया था और वो खुद को रोमन क्रीकलिआ के ONE लाइट हेवीवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल के लिए तगड़े विरोधी के रूप में पेश कर रहे हैं।

हालांकि, फरकास प्रोमोशनल डेब्यू में अपनी छाप छोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

29 वर्षीय रोमानियाई एथलीट ने पिछले साल Road To ONE टूर्नामेंट जीतकर ये मौका हासिल किया है।

वहीं हेवीवेट मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट्स “माइटी वॉरियर” कांग जी वॉन और मिखाइल जमाल अब्दुल-लतीफ आपस में भिड़ेंगे।

दक्षिण कोरियाई हेवीवेट धुरंधर को अपने हाथों की ताकत और मजबूत ठोड़ी के लिए जाना जाता है और उन्होंने अपने करियर की सभी छह जीत पहले राउंड में नॉकआउट से हासिल की है। इसमें अमीर अलीअकबरी और मेहदी बार्घी के खिलाफ यादगार जीत शामिल हैं।

हालांकि उन्हें अपने हालिया मुकाबले में अपराजित कनाडाई फाइटर बेन टायनन के खिलाफ सबमिशन से हार का मुंह देखना पड़ा। अब कांग जीत की पटरी पर लौटने और शानदार फिनिश हासिल करने के लिए अमेरिकी प्रतिद्वंदी से भिड़ेंगे।

आइए ONE Fight Night 18: Gasanov vs. Oh के पूरे बाउट पर एक नजर डालते हैं।

ONE Fight Night 18: Gasanov Vs. Oh का पूरा बाउट कार्ड

  • शामिल गासानोव vs. ओह हो टाएक (MMA – फेदरवेट)
  • सुआब्लैक टोर प्रान49 vs. इस्तवान कोरोदी (मॉय थाई – बेंटमवेट)
  • क्वोन वोन इल vs. शिनीचग्टा जोल्टसेट्सेग (MMA – बेंटमवेट)
  • रंगरावी सिटसोंगपीनोंग vs. शकीर अल-तकरीती (मॉय थाई – लाइटवेट)
  • आर्टेम बेलाख vs. एंख-ओर्गिल बाटरखू (MMA – बेंटमवेट)
  • लियाम नोलन vs. अली अलीएव (मॉय थाई – लाइटवेट)
  • कांग जी वॉन vs. मिखाइल जमाल अब्दुल-लतीफ (MMA – हेवीवेट)
  • बेबुलट इसाएव vs. यूरी फरकास (किकबॉक्सिंग – लाइट हेवीवेट)
  • मार्क एबेलार्डो vs. इब्राहिम दाउएव (MMA – बेंटमवेट)

किकबॉक्सिंग में और

Jonathan Haggerty Superlek Kiatmoo9 ONE 168 39
Shadow Singha Mawynn vs Sitthichai Sitsongpeenong ONE Friday Fights 928844
Shadow Singha Mawynn vs Sitthichai Sitsongpeenong ONE Friday Fights 927790
77942
Kana Stretching 1200X800
Sitthichai Sitsongpeenong Masaaki Noiri ONE 167 77
Panpayak Jitmuangnon Silviu Vitez ONE Friday Fights 83 26
heated rodtang and takeru face off
Sitthichai Sitsongpeenong Masaaki Noiri ONE 167 41
Superbon Marat Grigorian ONE Friday Fights 44
Nakrob Fairtex Kongthoranee Sor Sommai ONE Fight Night 26 56
250220 DOH ONE171 Article_Banner 1200x800px