इन 5 कारणों से जैरेड ब्रूक्स दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्ट्रॉवेट MMA फाइटर बन सकते हैं
जैरेड “द मंकी गॉड” ब्रूक्स ONE Championship में अपने खोए हुए ताज को फिर से हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
मौजूदा डिविजनल चैंपियन जोशुआ “द पैशन” पैचीओ चोट की वजह से बाहर चल रहे हैं और अमेरिकी स्टार का सामना ONE Fight Night 24 के मेन इवेंट में #3 रैंक के कंटेंडर गुस्तावो “एल ग्लैडीएडर” बलार्ट से ONE अंतरिम स्ट्रॉवेट MMA वर्ल्ड टाइटल के लिए होगा।
ब्रूक्स को मार्च महीने में फिलीपीनो स्टार पर अवैध स्लैम लगाने की वजह से डिसक्वालीफिकेशन से हारकर अपनी बेल्ट गंवानी पड़ी। अब वो उस गलती को सुधारते हुए 3 अगस्त को होने वाले इवेंट में अंतरिम चैंपियनशिप के लिए फाइट करेंगे।
“द मंकी गॉड” ने बार-बार साबित किया है कि वो एक काबिल प्रतियोगी हैं और अब पिता बनने के बाद अपने खेल में और धार लाएंगे।
उनकी थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी स्टेडियम में वापसी से पहले जानते हैं कि क्यों ब्रूक्स दुनिया के सबसे बेहतरीन स्ट्रॉवेट MMA फाइटर बन सकते हैं।
#1 उनकी रेसलिंग कमाल की है
ब्रूक्स अपने विरोधियों की पीठ पर कब्जा कर जीतने का प्रयास करते हैं। वो लंबे समय से रेसलर रहे हैं और साथ ही हाई स्कूल स्टेट चैंपियन भी।
31 वर्षीय फाइटर के डबल लेग टेकडाउन, सिंगल लेग और बॉडी लॉक विरोधी को कैनवास पर लाने का काम कर सकते हैं।
ONE में उनके टेकडाउन की कामयाबी की दर 69 फीसदी है। इसके अतिरिक्त टॉप पोजिशन से फाइट करने की उनकी काबिलियत कमाल की है।
दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन में उन्हें विरोधियों द्वारा अभी तक टेकडाउन नहीं किया गया है और ये बलार्ट के खिलाफ मैच में उनका मनोबल बढ़ाएगा।
#2 दमदार ग्राउंड गेम
ब्रूक्स ने रेसलिंग के अलावा अपने सबमिशन ग्रैपलिंग गेम को भी बहुत आगे बढ़ा दिया है, जिससे वो MMA में बहुत खतरनाक बन गए हैं।
“द मंकी गॉड” विपक्षियों को कैनवास पर किसी तरह की छूट नहीं देते और ग्राउंड-एंड-पाउंड का सहारा लेते हुए गार्ड पास कर फिनिश के मौके तलाशते हुए अपने दो पसंदीदा सबमिशन मूव्स लगाने की कोशिश करते हैं।
उन्होंने रीयर-नेकेड चोक लगाकर अभी तक पांच फाइटर्स को हराया है और उसके बाद नंबर आता है ट्रायंगल चोक का।
अगर वो सबमिशन हासिल नहीं कर पाते तो भी ब्रूक्स के कंट्रोल से निकल पाना बड़ा मुश्किल काम होता है।
#3 जबरदस्त स्टैमिना
ब्रूक्स की गति विरोधियों को परेशान करने के लिए काफी होती है, लेकिन अगर वे अनुभवी हैं और शुरु के वार से बच भी जाएं तो उन्हें लंबे मैच के लिए तैयार होना पड़ता है।
“द मंकी गॉड” अपने करियर में 11 बार पूरे राउंड्स लड़े हैं और उनमें से 10 बार जीत उन्हें मिली है। इन मैचों में Mash Fight Team के स्टार धीमे पड़ते नहीं देखे गए हैं।
दिसंबर 2022 में पैचीओ के खिलाफ हुए ONE स्ट्रॉवेट MMA वर्ल्ड टाइटल जीत के दौरान उन्होंने पांचवें राउंड में काफी दमदार प्रदर्शन किया था।
उस आखिरी राउंड के दौरान ब्रूक्स के पास एनर्जी थी, जिससे उन्होंने फिलीपीनो स्टार पर स्लैम लगाया और फिर ग्राउंड-एंड-पाउंड से अटैक किया।
#4 स्टैंड-अप में भी खतरनाक
ब्रूक्स को उनकी रेसलिंग क्षमता के लिए जाना जाता है, लेकिन उनके स्टैंड-अप गेम को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।
“द मंकी गॉड” ने अपने स्ट्राइकिंग खेल में काफी सुधार किया है। वो आक्रामक, तेज और ताकतवर हैं, जो कि किसी भी प्रतिद्वंदी के लिए खतरा है।
ब्रूक्स ने अपने दो विरोधियों को नॉकआउट किया है, जो कि उनकी ताकत को प्रदर्शित करता है। इंडियाना निवासी एथलीट ने पैचीओ को पूरे पांच राउंड तक छकाया था।
#5 अटूट मानसिकता
ब्रूक्स की मानसिकता ने उनकी कामयाबी में बहुत बड़ा रोल निभाया है।
अमेरिकी स्टार का हमेशा से मानना रहा है कि वो अपने सामने आने वाले किसी भी प्रतिद्वंदी को हरा सकते हैं, खासकर कि स्ट्रॉवेट को। इसका सबसे बड़ा कारण है कि उन्होंने पहले अपने से बड़े प्रतिद्वंदियों को फ्लाइवेट और बेंटमवेट डिविजन में हराया है।
उन्हें अपनी वर्ल्ड क्लास स्किल्स पर पूरा भरोसा है और वो तैयारी के लिए बहुत मेहनत करते हैं। जब भी रिंग या सर्कल में मैच की बारी आती है तो ब्रूक्स को विश्वास होता है कि वो अपने प्रदर्शन से जीत हासिल कर सकते हैं।