विटाली बिगडैश को विश्वास है कि 5 साल बाद फिर चैंपियन बनना उनकी किस्मत में लिखा है
साल 2017 में ONE मिडलवेट वर्ल्ड टाइटल गंवाने के बाद से विटाली बिगडैश को कई निराशाओं का सामना करना पड़ा था, लेकिन अब उनको लगता है कि कई सालों की कड़ी मेहनत के बाद वो ताज वापस पाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
22 जुलाई को पूर्व डिविजनल किंग ONE 159 के मेन इवेंट में बेल्ट के लिए रीनियर डी रिडर को चुनौती देने वाले हैं।
इस जगह पर पहुंचने के लिए उन्हें तीन प्रभावशाली जीत हासिल करनी पड़ी हैं। इसमें फरवरी में उनके लंबे समय से विरोधी रहे आंग ला न संग के साथ ट्रायलॉजी फाइट में मिली जीत भी शामिल है। ऐसे में अब वो एक बार फिर सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में खिताबी मुकाबले में शामिल होकर काफी उत्साहित हैं।
रूसी एथलीट ने कहा:
“बेशक, मैं इस खिताब के लिए फिर से मुकाबला करने का मौका पाकर बहुत खुश हूं क्योंकि मैं इसका लंबे समय से इंतजार कर रहा था। खिताब हारने के बाद मुझे कई सारी चोटों और रुकावटों का सामना करना पड़ा था, जिसमें (COVID) महामारी भी शामिल है। इस वजह से मैं कई सारी जीत हासिल करके टाइटल बाउट तक फिर से पहुंचने को लेकर बहुत खुश हूं।
“मुझे ये किसी तरह की दैवीय कृपा लगती है। ऐसा लगता है कि हर चीज मुझे खिताब की ओर ले जा रही है। पहले जो कुछ भी हुआ था, वो एक चुनौती थी, जो मुझे आगे की ओर ले जा रही है।”
बिगडैश को अपनी कमर पर मिडलवेट बेल्ट बांधे हुए काफी लंबा अरसा हो चुका है और वो इसकी कमी को हर पल महसूस करते आए हैं।
हालांकि, 37 वर्षीय एथलीट ने कभी भी अपने मिशन से ध्यान नहीं भटकने दिया है। वो लगातार अपने MMA गेम में सुधार करते आए हैं, ताकि जब इसे वापस पाने का मौका आए तो वो पूरी तरह से तैयार रहें और अब वो समय आ गया है।
उन्होंने ONE Championship को बताया:
“5 साल और 22 दिन। मुझे इतना इंतजार करना पड़ा है, जब मैंने अपने हाथों में इस बेल्ट को आखिरी बार थामा था। ऐसे में हर घंटा, हर मिनट मैंने इस पल का इंतजार किया है।
“ये मेरे करियर में एक नया कदम होगा, जिसका लंबे समय से मैं इंतजार कर रहा था। ये मेरे MMA करियर का शिखर होगा। दुनिया की सर्वश्रेष्ठ लीग की बेल्ट हासिल करना हर MMA फाइटर का सपना होता है।”
विटाली बिगडैश: मैं हर तरह से रीनियर डी रिडर से बेहतर हूं
ONE मिडलवेट वर्ल्ड टाइटल पर कब्जा करने के लिए विटाली बिगडैश को एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करनी होगी।
अब तक कोई भी मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट मौजूदा 2 डिविजन के किंग रीनियर डी रिडर को नहीं हरा पाया है। डच सुपरस्टार के नाम 15-0 का MMA रिकॉर्ड मौजूद है और ONE Championship में शामिल होने के बाद से उनके पास 6-0 का दबदबे वाला स्कोर है।
BJJ और जूडो ब्लैक बेल्ट होल्डर होने के नाते डी रिडर ग्राउंड पर काफी घातक हो जाते हैं। हालांकि, बिगडैश इसके बावजूद उनमें कुछ कमियां देखते हैं और उसी का फायदा उठाने की वो फिराक में हैं।
रूसी एथलीट ने कहा:
“मैं उन्हें एक तगड़ा और मजबूत फाइटर मानता हूं। अब तक वो अपराजित रहे हैं, जो कि 2 वेट क्लास के चैंपियन हैं। उनके पुरस्कार ही उनकी उपलब्धि के बारे में बताते हैं। ऐसे में मैं उन्हें बिल्कुल भी कमतर नहीं आंक रहा हूं, लेकिन उनका सामना मेरे जैसे फाइटर से नहीं हुआ है।
“उनकी कमजोरी जाहिर तौर पर उनकी स्ट्राइकिंग है। उनके हाथ और पैरों की स्ट्राइकिंग काफी कमजोर है। मुझे लगता है कि यही उनकी सबसे बड़ी कमजोरी है। इसके अलावा मुझे नहीं लगता है कि किसी ने उन्हें पीठ के बल लेटे देखा है। उनकी पावर उनका टॉप कंट्रोल है, लेकिन किसी ने भी उन्हें पीठ के बल गार्ड पोजिशन में नहीं देखा है, जिस पोजिशन से वो खुद की रक्षा या अटैक कर सकें।”
इससे ये तो साफ है कि डी रिडर सिंगापुर में जो भी दांव लगाएंगे, उसे बिगडैश संभाल लेंगे।
पूर्व कराटे चैंपियन ने अपनी रेसलिंग और सबमिशन स्किल्स का प्रदर्शन हालिया बाउट्स में किया हुआ है, जिसके चलते उनके पास शानदार 12-2 का प्रोफेशनल MMA रिकॉर्ड है।
तो ऐसे में मुकाबले से पहले “द डच नाइट” उन्हें “अंदाजा लगाने वाला एथलीट” कह चुके हैं, लेकिन रूसी फाइटर 22 जुलाई को अपने विरोधी को चौतरफा हमले से हैरान कर देना चाहते हैं।
Akhmat Fight Team और Tiger Muay Thai प्रतिनिधि ने कहा:
“मुझे पूरा विश्वास है। पता है कि उन्हें हराने के लिए मुझे कौन सी स्किल्स इस्तेमाल करनी होंगी। मुझे लगता है कि अगर हमारा सामना पहले हुआ होता तो वो चैंपियन नहीं होते क्योंकि मेरा मानना है कि मैं मुकाबले के हर पहलू में उनसे बेहतर हूं। मैं शारीरिक रूप से मजबूत हूं और मेरी स्ट्राइकिंग बेहतर है इसलिए मुझे नहीं लगता कि वो मुझे हरा पाएंगे।
“मैं उन्हें नॉकआउट, सबमिट करने और पांचों राउंड्स में उन पर हावी रहने के लिए तैयार हूं। इन चीजों से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है और जैसा कि मैंने आंग ला न संग के साथ फाइट में कहा था कि मैं उनका मुंह तोड़ दूंगा।”