ONE 168: Denver में अलीस एंडरसन के खिलाफ मुकाबले से पहले आश्वस्त हैं विक्टोरिया सूज़ा – ‘उनसे बेहतर फाइटर हूं’
विक्टोरिया “विक” सूज़ा ONE 168: Denver में अपने एटमवेट MMA मुकाबले के लिए दुश्मन के इलाके में प्रवेश करेंगी।
शनिवार, 7 सितंबर को जब ONE अमेरिकी धरती पर लौटेगा, तब ब्राजीलियाई सनसनी का सामना अमेरिकी स्टार अलीस “लिल सैवेज” एंडरसन से होगा और वो कोलोराडो के बॉल एरीना में घरेलू दर्शकों की पसंदीदा स्टार के खिलाफ एक कठिन फाइट की उम्मीद कर रही हैं।
सूज़ा को पता है कि वो केवल उनके घरेलू दर्शकों के खिलाफ खड़ी नहीं होंगी बल्कि एक उच्च स्तरीय प्रतिद्वंदी से भी उन्हें पार पाना होगा, जिनके पास प्रभावशाली शारीरिक विशेषताओं के साथ-साथ हर रेंज में मजबूत कौशल मौजूद है।
“विक” ने onefc.com को बताया:
“मैंने (एंडरसन की) फाइट्स देखी हैं। वो बहुत तेज-तर्रार फाइटर हैं, खासकर अपनी स्ट्राइकिंग में। उन्हें अटैक करना पसंद है। वो हमलों का तुरंत जवाब देना पसंद करती हैं और वो कई जवाबी कार्रवाई करती हैं।
“मुझे लगता है कि जो चीज उन्हें खतरनाक बनाती है वो है उनकी गति। लेकिन उनकी गति के अलावा उनकी बाजुओं की पहुंच भी बहुत अच्छी है।
“मुझे लगता है कि ये उनकी ताकत हैं। लेकिन मुझे उनकी कोई कमजोरियां नजर नहीं आतीं। वो पूरी तरह से एक फाइटर हैं और बहुत खतरनाक हैं।”
अपनी आगामी प्रतिद्वंदी की खासियत को देखते हुए सूज़ा ने ट्रेनिंग कैंप में अपनी मेहनत को बढ़ा दिया है ताकि ये सुनिश्चित किया जा सके कि वो हर संभावना के लिए तैयार हैं:
“मैं बहुत सारी कंडीशनिंग ट्रेनिंग कर रही हूं। मैं पहले से ज्यादा तेज हूं और मैं (पहले से) अधिक मजबूत हूं। और अलीस के सभी गुणों के बावजूद मेरा मानना है कि मेरे गुण मुझे उनसे बेहतर फाइटर बनाते हैं। मेरी ताकत और गति मेरा सबसे बड़ा लाभ होगी।
“वो मेरे अटैक की ताकत को खूब महसूस करेंगी। वो मेरे हाथों की ताकत को महसूस करेंगी। इसलिए मुझे नहीं पता कि कैसे, लेकिन मेरा मानना है कि इससे मुझे ये मुकाबला जीतने में मदद मिलेगी।”
करियर की सर्वश्रेष्ठ जीत के बाद सूज़ा का हौसला बुलंदियों पर
विक्टोरिया सूज़ा के लिए ONE Championship में कोई भी मुकाबला आसान नहीं रहा है और उन्हें अपने सभी चार मुकाबलों में कड़ी विरोधियों का सामना करना पड़ा है।
उन्होंने हाल ही में आयोजित हुए ONE 167 में जापानी स्टार इत्सुकी हिराटा को गिलोटीन चोक से सबमिट कर अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ जीत दर्ज की और बड़ी छाप छोड़ी।
“विक” ने उस आत्मविश्वास से भरे फिनिश के बारे में बताया:
“मुझे अपनी पिछली फाइट में अपना प्रदर्शन बहुत पसंद आया। मुझे तीन राउंड तक स्ट्राइक करने की उम्मीद थी। इत्सुकी के खिलाफ मेरा लक्ष्य जमीन पर नहीं जाना था।
“मैंने टेकडाउन और स्ट्राइकिंग का बचाव करते हुए तीन राउंड तक जाने का प्रशिक्षण लिया था, लेकिन गिलोटीन का अवसर आया और मुझे अहसास हुआ कि मैं अच्छी स्थिति में थी।
“मैं पहले से ही उनकी ओर बढ़ रही थी, लेकिन जब मैंने देखा कि मुझे मौका मिला है तो मैंने खुद को समायोजित कर सबमिशन को अंजाम दिया।”