रेसलर किरिल ग्रिशेंको के खिलाफ अपने MMA गेम को परखने को उत्साहित बुशेशा – ‘वो चुनौती जो मैं चाहता था’

Kang Ji Won Buchecha WINTERWARRIORS 1920X1280 7

मार्कस “बुशेशा” अल्मेडा अपने तेजी से बढ़ते MMA करियर में पहले ही कई खतरनाक हेवीवेट्स एथलीट्स का सामना कर चुके हैं, लेकिन अपने अगले मुकाबले में उन्हें एकदम नए तरह के खतरे का सामना करना होगा।

इस शुक्रवार, 26 अगस्त (भारत में शनिवार, 27 अगस्त) को 17 बार के BJJ वर्ल्ड चैंपियन का मुकाबला दिग्गज रेसलर किरिल ग्रिशेंको से ONE Fight Night 1: Moraes vs. Johnson II के मेन कार्ड पर होगा, जिसका सिंगापुर से सीधा प्रसारण यूएस प्राइमटाइम पर होगा।

दिग्गज ग्रैपलर ने अब तक कई सारे अलग-अलग स्टाइल के एथलीट्स से मुकाबला किया है, लेकिन उन्हें पता है कि पूर्व ONE अंतरिम हेवीवेट वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर बिल्कुल अलग तरह के ही एथलीट हैं।

“बुशेशा” ने कहा:

“ग्रिशेंको रेसलिंग से आते हैं और मैं जिउ-जित्सु से। मैं एक फाइटर हूं और मुझे चुनौतियां लेना पसंद हैं। ये कुछ ऐसा है, जिससे मुझे प्रोत्साहन मिलता है।

“मेरा सामना स्ट्राइकर्स से पहले हो चुका है। मैं अन्य BJJ ब्लैक बेल्ट एथलीट्स से भी फाइट कर चुका हूं, लेकिन वो पहले रेसलर हैं इसलिए ये फाइट काफी दिलचस्प होने वाली है। ये वो चुनौती है, जो मैं चाहता था। मैं ऐसे एथलीट का सामना करना चाहता था, जो मेरे टेकडाउन्स का बचाव कर सकें, ताकि मैं खुद को परख सकूं। इस वजह से चीजें काफी मजेदार होने वाली हैं।”

https://www.instagram.com/p/ChFaZyLNCDC/?hl=en

पिछले साल MMA में शामिल होने वाले अल्मेडा ने अपना दबदबा पूरी तरह से जमाया हुआ है, जिसमें ONE Championship में पहले राउंड में की गईं तीन फिनिश भी शामिल हैं।

पिछले जून में अपने आखिरी मुकाबले में साइमन कारसन को ग्राउंड-एंड-पाउंड से रोकने से पहले अल्मेडा ने सबसे पहले एंडरसन “ब्रेडॉक” सिल्वा और फिर कांग जी वॉन को सबमिट किया था।

इन सभी जीतों को “बुशेशा” ने ग्राउंड पर अपनी क्षमताओं के बल पर हासिल किया था। वो ग्रिशेंको को भी हर हाल में इसी तरह से अपने जाल में फंसाने वाले हैं।

ब्राजीलियाई एथलीट ने कहा:

“वो फाइट को खड़े रहकर आगे ले जाने की कोशिश करेंगे और मेरे जिउ-जित्सु से बचना चाहेंगे। हालांकि, ये MMA है ना कि ग्रैपलिंग मैच इसलिए हम दोनों ही किसी भी चीज के लिए तैयार रहेंगे।”

https://www.instagram.com/p/CXwNSwNOlNB/

ATT में शानदार फाइट कैंप के बाद बुशेशा को है भरोसा

मार्कस “बुशेशा” अल्मेडा दिग्गज कोचों और ट्रेनिंग पार्टनर्स के साथ मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स के हर क्षेत्र पर काम कर रहे हैं, ताकि वो बेहतरीन प्रतियोगी बन सकें।

किरिल ग्रिशेंको भले ही ONE Fight Night 1 में तगड़ी चुनौती पेश करेंगे, लेकिन ब्राजीलियाई ग्रैपलिंग आइकॉन को लगता है कि फ्लोरिडा स्थित American Top Team (ATT) ने उन्हें इतना तैयार कर दिया है कि वो बेलारूसी से हर क्षेत्र में मुकाबला कर सकते हैं।

अल्मेडा ने कहा:

“ट्रेनिंग शानदार रही और मैं फाइट के लिए पूरी तरह से तैयार होकर आऊंगा। जिस दिन से मैं ATT में पहुंचा हूं, तब से केटल कुबिस मुझे मॉय थाई में मदद कर रहे हैं। मैं बॉक्सिंग की ट्रेनिंग इवान ओलिवियरा के साथ कर रहा हूं, जो कि ब्राजीलियाई बॉक्सिंग में एक बड़ा नाम हैं।

“मैं रेसलिंग की प्रैक्टिस स्टीव मोक्को के साथ कर रहा हूं। मैं रेसलर्स से मुकाबला करने से नहीं घबराता हूं क्योंकि मैं यूएस के सबसे बड़े रेसलिंग दिग्गज के साथ ट्रेनिंग कर रहा हूं। उनसे मुझे काफी सारा आत्मविश्वास मिला है और जबसे मैं ATT में आया हूं, तब से मेरी रेसलिंग काफी सुधर गई है।

“ऐसे में अगर मैं फाइट को ग्राउंड पर नहीं भी ले जा सका तो कोई परेशानी वाली बात नहीं है क्योंकि मुझे सबसे बेहतरीन स्ट्राइकर्स के साथ ट्रेनिंग करने की आदत पड़ चुकी है। मैं फाइट के हर पहलू में काफी सहज महसूस कर रहा हूं।”

https://www.instagram.com/p/Ca0IjhZD7De/

इन सबके बावजूद MMA हेवीवेट्स के टॉप लेवल पर गलती करने की गुंजाइश काफी कम रहती है।

इन चीजों को ध्यान में रखते हुए “बुशेशा” को पता है कि शुक्रवार के मुकाबले में उन्हें पूरी तरह से ध्यान लगाए रखना होगा, वरना उन्हें पहली हार का स्वाद चखना पड़ सकता है।

हालांकि, उनके प्रतिद्वंदी के पास नॉकआउट करने की अच्छी खासी ताकत है, लेकिन 32 साल के ब्राजीलियाई एथलीट को भरोसा है और वो स्टॉपेज जीत का शानदार सिलसिला जारी रखने के लिए बेताब हैं।

अल्मेडा ने आगे कहा:

“जो चीजें ग्रिशेंको को खतरनाक बनाती हैं, वो ये कि वो हेवीवेट एथलीट हैं और उनके हाथों में 4-औंस वाले ग्लव्स हैं। बाकी आप खुद समझ सकते हैं। हेवीवेट स्तर पर एक वार पूरी फाइट का फैसला कर सकता है। इस वजह से न ही वो और न ही मैं गलती कर सकता हूं।

“मुझे लगता है कि ये वो फाइट होगी, जिसमें जिस एथलीट के पास बेहतर रणनीति होगी और जो प्लान सही से लागू कर पाएगा, वही जीतेगा। अगर चीजें सही रहीं तो मैं अपनी पिछली फाइट्स की तरह इसे भी पहले राउंड में फिनिश करने वाला हूं। यही मेरा लक्ष्य है।”

https://www.instagram.com/p/CgfAGXODTR8/

न्यूज़ में और

Puengluang Baanramba Akif Guluzada ONE Friday Fights 94 33
2219
Kwon Won Il Fabricio Andrade ONE158 1920X1280 25
Yodlekpet Or Atchariya Puengluang Baanramba ONE Friday Fights 85 14
Tawanchai PK Saenchai Superbon Singha Mawynn ONE Friday Fights 46 91 scaled
Denice Zamboanga Alyona Rassohyna ONE Fight Night 27 76
Ilias Ennahachi Aliasghar Ghosratisaraskan ONE Friday Fights 6 1920X1280 21
Akbar Abdullaev Tang Kai ONE Fight Night 27 34
DC 30047 1
2002
Kulabdam Sor Jor Piek Uthai Suablack Tor Pran49 ONE Friday Fights 81 29
Akbar Abdullaev Halil Amir ONE Fight Night 22 3