सेज नॉर्थकट ने स्टैम्प फेयरटेक्स के 3-स्पोर्ट वर्ल्ड चैंपियन बनने की उम्मीद जताई – ‘इसके लिए बहुत ज्यादा प्रतिबद्ध होना पड़ता है’
स्टैम्प फेयरटेक्स ने केवल दुनिया भर के फैंस का ही नहीं बल्कि ONE Championship में साथी एथलीट्स का भी दिल जीता है।
उनके फैंस में अमेरिकी MMA स्टार सेज नॉर्थकट भी शामिल हैं। वो शनिवार, 30 सितंबर को आने वाले ONE Fight Night 14 में स्टैम्प और हैम सिओ ही के ONE अंतरिम एटमवेट MMA वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच को देखने के लिए बेताब हैं।
स्टैम्प का लक्ष्य सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में केवल बेल्ट जीतना नहीं बल्कि 3-स्पोर्ट वर्ल्ड चैंपियन बनकर इतिहास रचना है।
वो पहले भी ONE एटमवेट किकबॉक्सिंग और मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन रह चुकी हैं। वहीं नॉर्थकट का मानना है कि वो हैम को हराकर मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स चैंपियन बनते हुए इतिहास जरूर रचेंगी।
उन्होंने onefc.com से कहा:
“स्टैम्प फेयरटेक्स बहुत बड़ी सुपरस्टार बन चुकी हैं और 2-स्पोर्ट वर्ल्ड चैंपियन हैं। इसलिए वो अगर 3-स्पोर्ट वर्ल्ड चैंपियन बन पाईं तो ये ऐतिहासिक लम्हा होगा।
“3 खेलों में वर्ल्ड चैंपियन बनना एक खास उपलब्धि होगी। मैंने लोगों को एक खेल में बेल्ट जीतने का लक्ष्य बनाते देखा है, मगर 3 खेलों में ऐसा करने के लिए किसी एथलीट को बहुत ज्यादा प्रतिबद्ध होना पड़ता है।”
नॉर्थकट भी स्टैम्प की तरह ONE के अमेरिकी धरती पर हुए डेब्यू इवेंट का हिस्सा रहे थे। फाइट वीक के दौरान उन्हें स्टैम्प की काबिलियत का अहसास हुआ था।
उन्होंने स्टैम्प को लाइव परफॉर्म करते देख ये भी जाना कि लोग उन्हें इतना पसंद क्यों करते हैं। उनकी मार्शल आर्ट्स स्किल्स फैंस को बहुत पसंद हैं और खासतौर पर उनका मस्ती भरा अंदाज भी लोगों का दिल जीतता आया है।
नॉर्थकट ने कहा:
“मैं 6 मई को स्टैम्प से मिला था, वो एक अच्छी इंसान हैं और मस्ती करना पसंद करती हैं। हम प्रेस कॉन्फ्रेंस में इंतज़ार कर रहे थे, जहां वो मेरे साथ प्रैंक कर रही थीं। उन्हें प्रैंक करना पसंद है और बहुत मस्ती करती हैं। उनका व्यक्तित्व बहुत अनोखा है।
“मैंने देखा कि एरीना में उन्हें फाइट करते देख क्राउड अपना आपा खो बैठा था। वो उनके वॉकआउट और उनके डांस को देख उत्साहित हो उठे थे। वहीं उनका प्रदर्शन और सटीक मूव्स भी लाजवाब रहे।”
सेज नॉर्थकट ने ONE Fight Night 14 में स्टैम्प फेयरटेक्स से धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद जताई
स्टैम्प फाइटिंग से बाहरी दुनिया में भी उतनी ही मनोरंजक हैं, जितनी रिंग में साबित होती आई हैं।
नॉर्थकट के अनुसार, ONE Fight Night 14 में स्टैम्प का दक्षिण कोरियाई एथलीट हैम सिओ ही के खिलाफ ONE अंतरिम एटमवेट MMA वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच बहुत धमाकेदार रहने वाला है।
उन्होंने कहा:
“स्टैम्प एक बेहतरीन फाइटर हैं। इसलिए मैं मानता हूं कि उनका हैम सिओ ही के साथ मैच खतरनाक एक्शन से भरपूर रहने वाला है। मेरी नजर में ये मुकाबला धमाकेदार रहेगा और लोगों के अलावा मुझे भी खूब पसंद आएगा।”
स्टैम्प स्ट्राइकिंग खेलों के इर्द गिर्द रहकर पली-बढ़ी हैं और आगे चलकर मॉय थाई के अलावा किकबॉक्सिंग में भी वर्ल्ड चैंपियन बनीं। उनका हमेशा से सपना रहा था कि वो मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स के टॉप पर पहुंचे।
ऐसा करने के लिए उन्होंने खुद को हर क्षेत्र में बेहतर बनाने पर ध्यान दिया है और नॉर्थकट मानते हैं कि खुद में किया गया सुधार ही उन्हें हैम के खिलाफ बढ़त दिलाएगा।
नॉर्थकट के अनुसार, अगर Fairtex टीम की प्रतिनिधि फाइट को अपने अनुसार आगे बढ़ा पाईं तो वो इतिहास जरूर रचेंगी।
उन्होंने कहा:
“ये मुकाबला दिलचस्प रहने वाला है। मुझे लगता है कि स्टैम्प ने टेकडाउन डिफेंस, रेसलिंग गेम और ग्रैपलिंग डिफेंस पर काफी ध्यान दिया है।
“वो अगर स्टैंड-अप गेम में बनी रहीं तो उनके लिए मॉय थाई और किकबॉक्सिंग स्किल्स के जरिए जीत दर्ज करना आसान हो जाएगा।”