जोनाथन डी बैला ने लुम्पिनी स्टेडियम में खिताब बचाने के बाद खुशी जाहिर की – ‘सपना सच हो गया’
जोनाथन डी बैला ने शनिवार, 7 अक्टूबर को ONE Fight Night 15: Le vs. Freymanov में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ONE स्ट्रॉवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल को डिफेंड किया।
कनाडाई-इटालियन स्ट्राइकर ने थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में गजब की बॉक्सिंग के दम पर “मिनी टी” डेनियल विलियम्स को पांच राउंड तक चली फाइट में सर्वसम्मत निर्णय से हराया।
कॉम्बैट स्पोर्ट्स की दुनिया की सबसे खास जगहों में से एक मेें अपना खिताब डिफेंड करने के बाद डी बैला बहुत ही खुश हैं।
जीत के बाद स्ट्रॉवेट किकबॉक्सिंग चैंपियन ने कहा:
“वहां की एनर्जी बहुत अच्छी थी। (लुम्पिनी स्टेडियम में फाइट करना) मेरे लिए सम्मान की बात है और सपना सच हो गया। ये शानदार था।”
हमेशा की तरह विलियम्स की दृढ़ता ने मुकाबले को मजेदार बनाया। वो कभी भी डी बैला के हमलों से पीछे नहीं हटे और लो किक्स से करारा जवाब दिया। उन किक्स की छाप चैंपियन की दाईं टांग पर साफ देखी जा सकती थी।
लेकिन 27 वर्षीय कनाडाई-इटालियन स्टार को इससे कोई भी हैरानी नहीं हुई क्योंकि उन्हें “मिनी टी” से इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद थी। मुकाबला जब जजों के स्कोरकार्ड्स पर गया, तब मॉन्ट्रियाल निवासी एथलीट को अंदाजा था कि वो घर बेल्ट के साथ ही लौटेंगे।
डी बैला ने बताया:
“विलियम्स बहुत मजबूत हैं। मुझे पता था कि वो एक आसान प्रतिद्वंदी नहीं होंगे। वो पहले भी कड़े मैचों में उतर चुके हैं तो मुझे इस बात का अंदाजा था।
“मैं पूरी तरह से आश्वस्त था (जजों के फैसले को लेकर)। मेरा मानना है कि मैंने पांचों राउंड जीते। मेरी परफॉर्मेंस थोड़ी बेहतर हो सकती थी। मैं जैसा बनना चाहता था वैसा नहीं हो पाया, लेकिन मुझे जीत मिली।”
जोनाथन डी बैला को अगली बार अमेरिका में फाइट करने की उम्मीद
एक और शानदार जीत के बाद जोनाथन डी बैला ने अपना रिकॉर्ड 12-0 का कर लिया और खुद को डिविजन के टॉप पर कायम रखा है।
ONE स्ट्रॉवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन किसी भी प्रतिद्वंदी के खिलाफ उतरने के लिए तैयार हैं, लेकिन अमेरिका में खिताब डिफेंड करना उनकी सूची में सबसे ऊपर है।
उन्होंने कहा:
“आगे क्या होगा, ये निर्भर करता है कि अगला प्रतिद्वंदी कौन है। कोई भी, कभी भी। मैं किसी से भी फाइट करने के लिए तैयार हूं। उम्मीद है कि मुझे अमेरिका में होने वाले शोज़ में फाइट करने का मौका मिलेगा। यही मेरी आशा है और मैं यही चाहता हूं।”
मॉय थाई डिविजन में ONE स्ट्रॉवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन जोसेफ लसीरी, अंतरिम टाइटल विजेता प्राजनचाई पीके साइन्चाई और पूर्व 2-स्पोर्ट वर्ल्ड चैंपियन सैम-ए गैयानघादाओ जैसे बड़े नाम शामिल हैं, जिसके चलते डी बैला ने दूसरे खेल में हाथ आजमाने की ओर इशारा किया है।
हालांकि, कनाडाई-इटालियन स्टार का लक्ष्य पहले अपने खेल में सर्वश्रेष्ठ बनने का है।
डी बैला ने बताया:
“मैं उसके बारे में सोच रहा था (दूसरे खेल में आने के लिए)। लेकिन मैं दुनिया के बेस्ट पाउंड-फोर-पाउंड किकबॉक्सर्स में से एक बनना चाहता हूं। यही मेरा लक्ष्य है।”