अमेरिकी फैंस के सामने फाइट करने को लेकर उत्साहित हैं रॉबर्टो सोल्डिच – ‘मेरा सपना पूरा हो रहा है’

Roberto Soldic Murad Ramazanov ONE on Prime Video 5 1920X1280 2

रॉबर्टो सोल्डिच के ONE Championship में आने की खबर ने खूब तूल पकड़ा, लेकिन वो अपने डेब्यू मैच के नो-कॉन्टेस्ट के रूप में खत्म होने से निराश थे।

मगर अब शनिवार, 6 मई को ONE Fight Night 10 में उन्हें बहुत बड़ा अवसर मिलने वाला है, जहां उनका सामना ज़ेबज़्टियन कडेस्टम से होगा।

कोलोराडो के 1stBank सेंडर में होने वाले इवेंट की सभी टिकटें बिक चुकी हैं और ये अमेरिकी धरती पर ONE का सबसे पहला इवेंट होगा।

ये ONE और सोल्डिच के लिए भी एक ऐतिहासिक इवेंट होगा, जिसमें उनकी भिड़ंत पूर्व ONE वेल्टरवेट वर्ल्ड चैंपियन से हो रही होगी।

“रोबोकॉप” ने कहा:

“अपने डेब्यू मैच में अपनी स्किल्स का प्रदर्शन ना कर पाने से मैं निराश था, लेकिन अब मेरे पास 6 मई को अमेरिका में अपनी स्किल्स को दिखाने का मौका होगा। ये मेरे लिए बहुत अच्छा अवसर है।

“मैं यूरोप के बाहर फाइट करने को लेकर उत्साहित हूं और अमेरिका में फाइट करना मेरे सपनों में से एक था। इसलिए मेरा सपना पूरा हो रहा है। इस चुनौती के लिए तैयार हूं और अच्छा महसूस कर रहा हूं।”

इस बीच 28 वर्षीय स्टार जानते हैं कि उन्हें मुराद रामज़ानोव से हिसाब बराबर करना है।

उनका ONE Fight Night 5 में हुआ मैच लो-ब्लो लगने के कारण पूरा नहीं हो पाया था, मगर सोल्डिच उन्हें हराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

वो एक तरफ अपराजित रूसी एथलीट के खिलाफ मैच की उम्मीद कर रहे हैं, वहीं कडेस्टम के खिलाफ भी उनके लिए बहुत बड़े अवसर के समान है।

सोल्डिच ने कहा: 

“मैं रामज़ानोव के साथ रीमैच चाहता हूं। मेरे डेब्यू मैच के बाद मैचमेकर ने मेरे कमरे में आकर कहा, ‘हमारे पास आपके लिए अलग प्लान हैं।’ उन्होंने मुझे अमेरिका में होने वाले इवेंट में जगह दी इसलिए मेरा ध्यान फाइट करने पर है। मैं क्या कर सकता हूं? मुझसे इंतज़ार नहीं हो रहा।

“मेरे मैनेजर ने मुझसे कहा, ‘तुम अमेरिका में पूर्व वर्ल्ड चैंपियन ज़ेबज़्टियन से फाइट करोगे।’ मेरे पास फाइट है और मैं कभी अपने प्रतिद्वंदी का चुनाव नहीं करता।”

रॉबर्टो सोल्डिच दिखाना चाहते हैं कि उन्हें ‘रोबोकॉप’ क्यों कहा जाता है

पूर्व 2-डिविजन KSW चैंपियन रॉबर्टो सोल्डिच ने ONE Championship के साथ इसलिए डील साइन की थी क्योंकि वो वर्ल्ड-क्लास एथलीट्स से फाइट करना चाहते थे और उनका ये सपना पूरा होने जा रहा है।

1995 में बोस्निया और हर्जेगोविना में गृह युद्ध के दौरान उनका जन्म हुआ था और एक समय पर उनका भविष्य अधर में लटकता दिख रहा था। अब सोल्डिच के पास पूरी दुनिया के सामने खुद के अलावा, अपने देश और अपनी संस्कृति का प्रतिनिधित्व करने का मौका है।

“रोबोकॉप” ने कहा:

“मैं बोस्निया के एक छोटे से गांव से संबंध रखता हूं और अब अमेरिका में वर्ल्ड स्टेज पर फाइट कर रहा हूं। ये मेरे देश के लोगों, मेरे देश और मेरे लिए बहुत बड़ी बात है। मैंने यूरोप में सभी जगहों पर फाइट की है और अब दुनिया के अन्य देशों, अमेरिका और एशिया में भी अपनी छाप छोड़ने का समय आ गया है।

“मैं अमेरिका में फाइट करने को लेकर उत्साहित हूं क्योंकि इस इवेंट का कार्ड भी शानदार है। डिमिट्रियस जॉनसन और एड्रियानो मोरेस आमने-सामने होंगे। सेज नॉर्थकट वापस आ रहे हैं। रोडटंग जित्मुआंगनोन, स्टैम्प फेयरटेक्स और कई अन्य बड़े नाम कार्ड में शामिल हैं। यही बात मुझे जिम में जाकर कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित कर रही है।”

1stBank सेंटर में होने वाले इवेंट की सभी टिकट बिक चुकी हैं इसलिए सोल्डिच जानते हैं कि एरीना में माहौल शानदार रहेगा और इस मोमेंट को यादगार बनाने के लिए शानदार प्रदर्शन करना चाहते हैं।

एरीना में हजारों की संख्या में लोग होंगे, दुनिया भर के फैंस टीवी पर इवेंट को लाइव देख रहे होंगे। सोल्डिच दिखाना चाहते हैं कि क्यों दुनिया के टॉप प्रोमोशंस में से एक ONE ने उन्हें साइन करने का निर्णय लिया था।

उन्होंने कहा:

“मैं हमेशा अपनी स्किल्स की मदद से अपने विरोधी पर दबाव बनाकर उन्हें फिनिश करने की कोशिश करता हूं। मैं अब तक KSW और Cage Warriors में अपनी स्किल्स से सबको वाकिफ करवा चुका हूं। मुझे इस मैच का बेसब्री से इंतज़ार है क्योंकि ये इवेंट अमेरिका में हो रहा होगा।

“मैं अमेरिका में मौजूद अपने फैंस को दिखाना चाहता हूं कि मुझे ‘रोबोकॉप’ क्यों कहा जाता है।”

न्यूज़ में और

Aslamjon Ortikov Dedduanglek Wankhongohm MBK ONE Friday Fights 107 18 scaled
92933 scaled
Liu Mengyang Mohammad Siasarani ONE Friday Fights 105 18 scaled
Johan Ghazali Johan Estupinan ONE 170 78 scaled
Aliff Sor Dechapan Walter Goncalves ONE 169 54
Johan Ghazali Johan Estupinan ONE 170 72
Rambolek Chor Ajalaboon Parham Gheirati ONE Fight Night 29 50 scaled
Tye Ruotolo Dante Leon ONE Fight Night 31 10 scaled
Kongthoranee Sor Sommai Nong O Hamante Leon ONE Fight Night 31 31 scaled
Tye Ruotolo Dante Leon ONE Fight Night 31 70 scaled
Kongthoranee Sor Sommai Nong O Hama ONE Fight Night 28 48 scaled
90853 scaled