ONE के अमेरिकी धरती पर डेब्यू को लेकर उत्साहित हैं एड्रियानो मोरेस – ‘ये एक सपने के सच होने जैसा होगा’
एड्रियानो मोरेस 6 मई, 2023 को ONE Championship के अमेरिकी धरती पर पहले इवेंट को हेडलाइन कर इतिहास रचने वाले हैं।
कोलोराडो के 1stBank सेंटर में होने वाले ONE Fight Night 10 में ब्राजीलियाई सुपरस्टार ट्राइलॉजी बाउट में ONE फ्लाइवेट वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए MMA लैजेंड डिमिट्रियस जॉनसन को चैलेंज करेंगे।
ONE पहले ही यूएस प्राइमटाइम पर इवेंट्स का लाइव प्रसारण शुरू कर चुका है।
अब मोरेस अमेरिकी फैंस के सामने फाइट करने को उत्साहित हैं, जहां वो लोगों को ONE की प्रतिभा से अवगत कराना चाहते हैं।
“मिकीन्यो” ने कहा:
“मुझे ONE Championship के अमेरिका में डेब्यू की बात सुनकर बहुत खुशी हुई और मैं पहली बार अमेरिकी फैंस के सामने परफॉर्म करने को लेकर भी उत्साहित हूं।
“मुझे डिमिट्रियस जॉनसन की वो बात पसंद आई जब उन्होंने कहा, ‘दुनिया के दोनों हिस्सों में महान फाइटर्स रहे हैं।’ मैंने ब्राजील, एशिया में फाइट की है और अब अमेरिका में फाइट करने का समय आ गया है।
“ONE बेस्ट फाइटर्स को डिज़र्व करता है क्योंकि यहां इस खेल को आगे बढ़ाने पर काफी जोर दिया जा रहा है। मैं यहां परफॉर्म करने को लेकर उत्साहित हूं।”
ONE अभी तक एशिया के सबसे बड़े स्टेडियम्स में इवेंट्स का आयोजन करवाता आया है और 6 मई को भी प्रोमोशन के टॉप स्टार्स अमेरिकी फैंस का दिल जीतने को बेताब होंगे।
अमेरिका, कॉम्बैट खेलों की सबसे बड़ी मार्केट्स में से एक है और मोरेस मानते हैं कि ये ONE के लिए एक नए युग की शुरुआत होगी। 34 वर्षीय एथलीट ने कहा:
“ये ONE Championship के लिए महत्वपूर्ण पल होगा। कंपनी अभी तक पश्चिमी देशों में इवेंट के आयोजन का सपना देखती आई है और इस दौरान कई बड़े ब्रांड्स के साथ पार्टनरशिप की है। मुझे लगता है कि दुनिया में ONE के छाने का समय आ गया है।
“ये किसी सपने के सच होने जैसा होगा और फाइटर्स को छाने के ज्यादा अवसर मिल पाएंगे।”
मोरेस: ‘इस अवसर का मिलना सम्मान की बात’
ONE Fight Night 10 में एड्रियानो मोरेस को काफी कुछ साबित करना होगा।
उनकी नजरें ना केवल ONE फ्लाइवेट वर्ल्ड चैंपियनशिप पर हैं, बल्कि उन्हें डिमिट्रियस जॉनसन से अपने करियर की एकमात्र नॉकआउट से आई हार का बदला भी पूरा करना है।
जैसे जॉनसन ने पहले मैच में नॉकआउट होने के बाद रीमैच में शानदार वापसी की, उसी तरह ब्राजीलियाई एथलीट भी मानते हैं कि उस हार से उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला है।
मोरेस ने कहा:
“ये मेरे करियर की सबसे बड़ी हार रही, जिससे मैंने काफी सबक सीखा है। दुनिया के सबसे बेस्ट एथलीट्स में से एक के खिलाफ फाइट करना बहुत अच्छा अनुभव रहा। मैं हमेशा कहता हूं कि हम कमाते बहुत हैं और सीखते भी बहुत हैं।
“इसलिए मेरा सबसे बड़ा सबक यही है कि केज के अंदर चाहे हमारी कितनी पिटाई हुई हो, आपके सामने कठिन परिस्थितियां जरूर आएंगी, जिनसे निपटने के लिए आपको तैयार रहना चाहिए।”
जॉनसन vs. मोरेस III को ONE के इतिहास की सबसे बड़ी ट्राइलॉजी बाउट माना जा रहा है और उनकी पहली 2 भिड़ंत के परिणाम को देखते हुए फैंस उनके तीसरे मैच को लेकर बहुत उत्साहित हैं।
मोरेस आमतौर पर हार से सबक लेकर जीत दर्ज करते रहे हैं, लेकिन इस बार वो ऐसा प्रदर्शन करना चाहते हैं जिसे MMA फैंस आने वाले कई सालों तक याद रखेंगे।
उन्होंने कहा:
“इस ट्राइलॉजी बाउट का बुक होना मेरे लिए सम्मान की बात है। मेरे लिए डिमिट्रियस जॉनसन के साथ फाइट करते हुए इतिहास रचना बहुत बड़ी बात है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरा सामना जॉनसन से होगा, लेकिन अब मेरा सामना उनसे तीसरी बार होने वाला है।
“ये अवसर मुझे बहुत फायदा दिला सकता है और दुनिया के बेस्ट एथलीट्स में से एक के खिलाफ फाइट करने को लेकर बहुत खुश हूं।”