ONE में रॉबर्टो सोल्डिच से आंग ला न संग को हैं बड़ी उम्मीदें – ‘सबसे अच्छे एथलीट्स में से एक’
आंग ला न संग ONE Championship के उन कई एथलीट्स में से एक हैं, जो ये देखने के लिए उत्सुक हैं कि रॉबर्टो सोल्डिच सर्कल में क्या नया कारनामा कर सकते हैं।
पिछले महीने जब उन्होंने ONE में मुकाबला करने के लिए डील साइन की थी, तब सोल्डिच कॉम्बैट स्पोर्ट्स की दुनिया के सबसे चर्चित एथलीट्स में से एक थे और संगठन में क्रोएशियाई सुपरस्टार की शानदार क्षमताओं को लेकर पहले से ही चर्चा हो रही थी।
हालांकि, सोल्डिच केवल 27 साल के ही हैं, लेकिन वो पहले ही मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में काफी बड़ी उपलब्धियां हासिल कर चुके हैं। वो KSW में दो डिविजन के चैंपियन रह चुके हैं, जो यूरोप के सबसे बड़े प्रोमोशंस में से एक है।
अगर आंग ला न संग की बात करें तो उन्हें अच्छी तरह से नए शामिल हुए दिग्गज एथलीट की क्षमताओं के बारे में पता है और वो जानते हैं कि “रोबोकॉप” के इर्द-गिर्द काफी सारा उत्साह व रोमांच मौजूद है।
“द बर्मीज़ पाइथन” ने कहा:
“वो पहले ही अपने नाम के साथ काफी सम्मान जोड़ चुके हैं। वो एक नए टैलेंट नहीं हैं। वो काफी समय से इस क्षेत्र में शामिल हैं और ऊंचे स्तर पर मुकाबला करते आ रहे हैं।
“एक मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट के तौर पर आप जानते हैं कि वास्तव में उनके पास काफी सारी स्किल्स मौजूद हैं। अगर आप उनके रिकॉर्ड पर नजर डालें और ये देखें कि वो किस तरह के एथलीट्स के साथ रहते हैं तो आप समझ जाएंगे। इस वजह से मुझे अच्छी तरह से पता है कि वो काफी अच्छे एथलीट हैं। वो ऐसे एथलीट नहीं हैं कि अचानक से सामने आ गए हों और लोगों को लगता हो कि अब उन पर ध्यान देना चाहिए। वो ONE Championship में शामिल होने वाले सबसे अच्छे एथलीट्स में से एक हैं।”
दूर से उन्हें देखने की जगह आंग ला न संग को सोल्डिच की स्किल सेट को पास से अनुभव करने का अवसर तब मिला था, जब यूएस में क्रोएशियाई स्टार की ट्रिप के दौरान उन्हें Sanford MMA में साथ ट्रेनिंग करने का मौका मिला था।
म्यांमार के दिग्गज एथलीट काफी समय से फ्लोरिडा के जाने-पहचाने जिम में ट्रेनिंग करते आए हैं। हालांकि, वो मेहमान एथलीट के साथ ज्यादा समय नहीं बिता पाए थे, लेकिन उन्हें सोल्डिच की क्षमताओं का अंदाजा अच्छी तरह से हो गया था।
आंग ला ने बताया:
“ये 2020 या उससे कुछ पहले की बात होगी, जब वो Sanford में आए थे और हमने कुछ देर के लिए साथ में ट्रेनिंग की थी। वो शायद एक या दो हफ्तों के लिए वहां ट्रेनिंग करने आए थे।
“उनके साथ उनके अपने लोग भी थे इसलिए मैंने साथ में जितनी ट्रेनिंग की, उसमें कुछ स्पारिंग और दो किकबॉक्सिंग सेशंस शामिल रहे।
“उनके पास काफी अच्छी स्किल सेट हैं। वो एक अच्छे बाएं हाथ के एथलीट, काफी ताकतवर और उनकी नजरें बहुत तेज हैं।”
रॉबर्टो सोल्डिच को पहले की सफलताओं को ONE में दोहराते देखने के लिए उत्साहित हैं आंग ला न संग
रॉबर्टो सोल्डिच जब फ्री एजेंट बने थे, तब उनके कंधों पर यूरोप के सबसे प्रतिष्ठित संगठनों में से एक, KSW, की वेल्टरवेट और मिडलवेट बेल्ट्स थीं।
पूर्व में खुद भी ONE मिडलवेट और लाइट हेवीवेट वर्ल्ड चैंपियन रह चुके आंग ला न संग को पता है कि डबल चैंपियन बनना कितना मुश्किल होता है।
इन चीजों को ध्यान में रखते हुए उन्हें The Home of Martial Arts में क्रोएशियाई एथलीट से काफी उम्मीदें हैं।
“द बर्मीज़ पाइथन” ने कहा:
“पहले से ही यूरोप में उनके काफी फैंस हैं और मुझे पता है कि वो KSW में दो डिविजन के चैंपियन हैं। इस वजह से ये तय है कि वो काफी अच्छा करने वाले हैं।
“दो डिविजन में टाइटल जीतना जितना दिखता है, उससे कहीं ज्यादा कठिन होता है।”
हालांकि, सोल्डिच के ONE डेब्यू के लिए कुछ संभावित प्रतिद्वंदी हैं, लेकिन अगर उनके और पूर्व वेल्टरवेट किंग ज़ेबज़्टियन कडेस्टम के बीच होने वाली बाउट सफल हो जाती है तो वो सीधे मुकाबले में शामिल हो जाने वाले हैं।
दोनों ही एथलीट नॉकआउट आर्टिस्ट के तौर पर पहचाने जाते हैं और आंग ला न संग को लगता है कि UFD Gym प्रतिनिधि के लिए ये पहला मुकाबला काफी अच्छा रहने वाला है।
उन्होंने कहा:
“अगर वो ज़ेबज़्टियन से मुकाबला करते हैं तो ये काफी जोरदार फाइट होने वाली है। ये तो पक्का है कि ये काफी कमाल की फाइट होने वाली है।”