एंख-ओर्गिल बाटरखू की नजर आर्टेम बेलाख को हराकर टॉप 5 रैंकिंग पर – ‘मेरे लिए करो या मरो की स्थिति’
जब मंगोलियाई स्टार एंख-ओर्गिल बाटरखू का सामना ONE Fight Night 18 में #4 रैंक के कंटेंडर आर्टेम बेलाख से होगा तो वो ONE में अपने अपराजित रिकॉर्ड को कायम रखते हुए बेंटमवेट MMA डिविजन में अपनी जीत के सिलसिले को कायम रखना चाहेंगे।
शनिवार, 13 जनवरी को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में डिविजन के दो मजबूत प्रतिद्वंदियों के बीच मुकाबला होगा।
इसी एरीना में बाटरखू ने अपने रिकॉर्ड को 3-0 किया और इस साल दो शानदार फिनिश भी हासिल किए, जिसके दम पर उन्हें छह अंकों की राशि वाला कॉन्ट्रैक्ट और ONE के मेन रोस्टर में आने का मौका मिला।
35 वर्षीय स्टार बैंकॉक में अपने अब तक के करियर के सबसे कठिन प्रतिद्वंदी का सामना करेंगे और जीत हासिल करने के साथ-साथ वो रूसी स्टार की बेंटमवेट MMA डिविजन में चौथी रैंकिंग पर भी कब्जा जमा सकते हैं।
मंगोलिया के खोव्द निवासी एथलीट ने onefc.com से बात करते हुए इस मुकाबले की अहमियत के बारे में बताया:
“यकीनन, ये मेरे लिए बहुत अहम फाइट है। अगर मुझे जीत हासिल हुई तो मैं बेंटमवेट MMA रैंकिंग्स में शामिल होने के एक कदम करीब पहुंच जाऊंगा, यही मेरा लक्ष्य है। ऐसे में ये मेरे लिए करो या मरो की स्थिति है।”
Road to ONE मंगोलिया के विजेता दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन में लगातार मजबूत प्रतिद्वंदियों का सामना करते आ रहे हैं। हाल ही में उन्होंने फिलीपीनो सनसनी झानलो मार्क सांगियाओ को हराया था।
बाटरखू इसी प्लान को अमल में लाते हुए ONE Fight Night 18 में अपने जीत के क्रम को आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगे।
उन्होंने कहा:
“मैं अपनी हर फाइट में 100 फीसदी देता हूं और किसी को भी हल्के में नहीं लेता। ये फाइट भी कोई अलग नहीं होगी। मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देकर टॉप पांच रैंकिंग में शामिल होने का प्रयास करूंगा।”
एंख-ओर्गिल बाटरखू ने बताया कि आर्टेम बेलाख के खिलाफ मैच किस ओर जाएगा
भले ही एंख-ओर्गिल बाटरखू ने अपने इरादे साफ कर दिए हों, लेकिन उन्हें आर्टेम बेलाख की ऑलराउंड स्किल्स से पार पाना होगा।
नौ करियर जीतों में आठ जीत स्टॉपेज से हासिल करने वाले 27 वर्षीय फिनिशर काफी कड़ी चुनौती पेश करेंगे। इसके अलावा रूसी फाइटर अपने मंगोलियाई प्रतिद्वंदी से तीन इंच लंबे हैं।
इन सब बातों को ध्यान में रखकर बाटरखू का मानना है कि उनका दृढ़ निश्चय इस मैच में बढ़त दिलाने में कामयाब होगा।
उन्होंने कहा:
“हमारे बीच लंबाई का अंतर है। उनके हाथ और टांग मुझसे लंबे है, जो उन्हें फाइट के दौरान थोड़ा फायदा पहुंचा सकते हैं। प्रोफेशनल MMA में जीत और हार के बीच बहुत ही बारीक अंतर होता है, ऐसे में साफ है कि वो हर बढ़त का इस्तेमाल अपने लिए करना चाहेंगे।
“लेकिन मेरी सबसे बड़ी ताकत मेरी इच्छाशक्ति और दृढ़ संकल्प है। मेरा मानना है कि मेरी मानसिक मजबूती और दृढ़ता किसी भी चुनौती से पार पाने में मदद करती है। ये वो चीजें हैं, जो मुझे मेरे विरोधियों से अलग करती हैं।”
काफी सारे फाइटर्स अपने मैचों के लिए पहले राउंड में नॉकआउट की भविष्यवाणी करते हैं, मगर Team Tungaa के प्रतिनिधि का मानना है कि 13 जनवरी को जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिलेगी।
उन्होंने कहा:
“मुझे नहीं लगता कि फाइट आसानी से और जल्दी खत्म हो जाएगी। इस विपरीत ये करीबी और लंबी फाइट रहेगी क्योंकि हम दोनों अच्छे और मजबूत फाइटर्स हैं। जो मानसिक और शारीरिक रूप से ज्यादा तैयार होगा, जीत उसे ही मिलेगी।”