जॉन लिनेकर मॉय थाई फाइट में कुलबडम के खिलाफ कड़ी परीक्षा की कर रहे हैं तैयारी
पूर्व ONE बेंटमवेट MMA वर्ल्ड चैंपियन जॉन “हैंड्स ऑफ स्टोन” लिनेकर बेंटमवेट मॉय थाई डिविजन में अपनी चढ़ाई जारी रखेंगे, जब उनका सामना ONE Fight Night 27: Tang vs. Abdullaev में मशहूर थाई स्टार “लेफ्ट मीटियोराइट” कुलबडम से होगा।
ये दिलचस्प मुकाबला शनिवार, 11 जनवरी को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी स्टेडियम से लाइव प्रसारित किया जाएगा और लिनेकर के करियर का तीसरा मॉय थाई मैच होगा।
ब्राजीलियाई सुपरस्टार ने मॉय थाई जगत में अपने प्रदर्शन से तहलका मचा दिया है। उन्होंने कुछ महीनों के भीतर ही असा टेन पॉ और अलेक्सी बेलिको जैसे टॉप स्टार्स को हराकर खुद को एक खतरनाक एथलीट के रूप में पेश किया है।
हालांकि, लिनेकर जानते हैं कि कुलबडम के खिलाफ उन्हें अब तक की सबसे कठिन परीक्षा से गुजरना होगा, जो कि पूर्व Lumpinee Stadium मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन हैं और उनके नाम 70 से ज्यादा मॉय थाई और किकबॉक्सिंग जीत हैं।
“हैंड्स ऑफ स्टोन” ने onefc.com से बात करते हुए अपने प्रतिद्वंदी के बारे में कहा:
“मैं कुलबडम को काफी समय से फॉलो कर रहा हूं। मैंने उनकी फाइट्स देखी हैं और उनका खेल बहुमुखी है और खतरनाक शख्स हैं। मैं मानता हूं कि मेरे लिए ये कठिन चुनौती होगी।
“कुलबडम ऐसे शख्स हैं जो मॉय थाई के इर्द-गिर्द बड़े हुए। आप थाईलैंड में मॉय थाई की ट्रेनिंग के साथ जन्म लेते हैं तो यकीनन ये मेरे लिए कड़ी परीक्षा होगी।”
यकीनन, “लेफ्ट मीटियोराइट” के पास उच्च स्तर की मॉय थाई तकनीक और कला है।
लिनेकर ने माना कि पारंपरिक मॉय थाई वार-पलटवार में उनका मुकाबला करना मुश्किल है, लेकिन उन्हें भरोसा है कि उनका घातक बॉक्सिंग अटैक और ताकत बड़ा अंतर पैदा करेगी, जैसा कि उन्होंने दो मुकाबलों में किया है:
“हमारे स्टाइल काफी अलग हैं। मैं बॉक्सिंग का ज्यादा इस्तेमाल करता हूं और वो मॉय थाई का। ऐसा कहिए कि ये अलग-अलग स्टाइल की भिड़ंत है। ये जबरदस्त फाइट होगी।
“इस बात में कोई शक नहीं है कि मेरे सबसे घातक हथियार ‘हैंड्स ऑफ स्टोन’ होंगे।”
34 वर्षीय नॉकआउट आर्टिस्ट मैचों को लेकर कोई जटिल गेम प्लान नहीं बनाते। उनका मॉय थाई में अभी तक का रवैया रहा है: जाओ और मौका मिलते हुए ताबड़तोड़ अटैक शुरु कर दो।
कुलबडम के खिलाफ वो ऐसा ही करने वाले हैं। लिनेकर ने इस बारे में कहा:
“मैं अपनी हर फाइट्स की तरफ रिंग में नॉकआउट से जीत के लिए जाता हूं। मैं जजों के हाथों में निर्णय छोड़ना पसंद नही करता। तो इस फाइट में भी कुछ अलग नहीं होगा। मैं ये नहीं कह सकता कि किस राउंड में आएगा, लेकिन मैं हमेशा की तरह नॉकआउट की तलाश में रहूंगा।”
लिनेकर ने रोडटंग के खिलाफ संभावित मैच पर चर्चा की
मॉय थाई में जॉन लिनेकर के अब तक के शानदार प्रदर्शन के बाद काफी सारे फैंस उनके और पूर्व ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन रोडटंग “द आयरन मैन” जित्मुआंगनोन के बीच फाइट की चर्चा कर रहे हैं।
क्योंकि दोनों ही निडर होकर आगे बढ़ते हुए फाइट करते हैं, ऐसे में फैंस को एक यादगार फाइट देखने को मिल सकती है। फैंस की तरह ही लिनेकर को भी उम्मीद है कि थाई मेगास्टार के साथ भविष्य में मैच हो:
“हां, मैं रोडटंग के साथ कभी फाइट करना चाहूंगा क्योंकि हमारा फाइटिंग स्टाइल एक जैसा है।
“हम दोनों रिंग के बीच में खड़े होकर तब तक वार करते हैं, जब तक सामने वाला गिर नहीं जाता। उनके साथ ये एक बढ़िया फाइट होगी। उनका स्टाइल मुझे देखना पसंद है और जब भी मैं रिंग में जाता हूं तो उसी स्टाइल को अपनाता हूं।”
“हैंड्स ऑफ स्टोन” ना सिर्फ रोडटंग के साथ रिंग साझा करना चाहते हैं बल्कि उनका मानना है कि वो उन्हें हरा सकते हैं।
लिनेकर “द आयरन मैन” की तारीफ करने से पीछे नहीं हटे, लेकिन मानते हैं कि वो थाई मेगास्टार को उन्हीं के गेम में हरा सकते हैं:
“वो एक बेहतरीन प्रोफेशनल, बेहतरीन फाइटर हैं, लेकिन मैं भी चीजें जानता हूं। मैं 12 वर्ष की आयु से फाइट कर रहा हूं और हमेशा रिंग में अपने विरोधियों को हराने के लिए उतरता हूं। रोडटंग के खिलाफ भी ऐसा ही होगा।
“मैं मानता हूं कि वो काबिल हैं। रिंग में जो भी फाइट के लिए उतरता है, उसी मानसिकता होती है कि वो जीते। मैं किसी को हल्के में नहीं लेता और रोडटंग के खिलाफ भी ऐसा नहीं करूंगा। वो एक लाजवाब एथलीट हैं, लेकिन मुझे अपनी काबिलियत पता है और जानता हूं कि मैं क्या कर सकता हूं।”