जॉन लिनेकर ने हैगर्टी Vs. एंड्राडे किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल मुकाबले का विश्लेषण किया – ‘फैब्रिसियो के लिए ये एक कठिन फाइट होगी’
पूर्व ONE बेंटमवेट MMA वर्ल्ड चैंपियन जॉन “हैंड्स ऑफ स्टोन” लिनेकर ने ONE Fight Night 16 के मेन इवेंट में जोनाथन हैगर्टी और फैब्रिसियो एंड्राडे के बीच होने वाले मुकाबले पर अपने विचार साझा किए।
4 नवंबर को, लिनेकर थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के प्रसिद्ध लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में “वंडर बॉय” और “द जनरल” को रिक्त ONE बेंटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल के लिए एक दूसरे का सामना करते हुए देखने के लिए दुनिया भर के फैंस के साथ शामिल होंगे।
“हैंड्स ऑफ स्टोन” पहले ही दो धमाकेदार MMA वर्ल्ड टाइटल फाइट्स में एंड्राडे से लड़ चुके हैं और हाल ही में फरवरी में ONE Fight Night 7 में उन्हें तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हार का सामना करना पड़ा था। उस इतिहास को देखते हुए, उन्हें अपने साथी ब्राजीलियाई एथलीट के खतरनाक स्टैंड-अप खेल के बारे में अच्छे से पता है।
लेकिन जबकि लिनेकर मानते हैं कि एंड्राडे एक बेहद प्रतिभाशाली स्ट्राइकर हैं जिनके पास प्रोफेशनल मॉय थाई और किकबॉक्सिंग अनुभव की कोई कमी नहीं है, वो जानते हैं कि “द जनरल” एक निपुण स्टैंड-अप फाइटर हैं।
इस बात को ध्यान में रखते हुए, उनका मानना है कि “वंडर बॉय” ने ONE में ऐसी चुनौती का सामना अब तक नहीं किया है:
“फैब्रिसियो के लिए ये एक कठिन फाइट होने वाली है क्योंकि जोनाथन हैगर्टी एक मॉय थाई स्पेशलिस्ट हैं। फैब्रिसियो ने थोड़ी बहुत मॉय थाई और किकबॉक्सिंग मुकाबलों में भाग लेने के बाद, MMA पर अधिक ध्यान केंद्रित किया है। लेकिन मेरा मानना है कि फैब्रिसियो इस मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं क्योंकि वो एक महान स्ट्राइकर हैं।”
दरअसल, मौजूदा ONE बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन के रूप में, हैगर्टी एक स्ट्राइकर हैं, जबकि एंड्राडे ने पिछले कई साल विशेष रूप से मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में प्रतिस्पर्धा करते हुए बिताए हैं।
लिनेकर के अनुसार, ब्रिटिश स्टार को उनकी किक्स का लाभ मिलेगा और उनके पास एंड्राडे को खत्म करने के लिए कई हथियार हैं:
“मेरा मानना है कि फैब्रिसियो अपने विरोधी से दूरी बनाएंगे, सीधे शॉट्स मारेंगे और किक्स पर काम करेंगे। और जोनाथन हैगर्टी दूरी को कम कर खेलने की कोशिश करेंगे और अपने घुटनों और किक्स पर काम करेंगे।
“मैं मॉय थाई और किकबॉक्सिंग मुकाबलों को ज्यादा फॉलो नहीं करता, लेकिन मैंने जो थोड़ा देखा है, हैगर्टी बहुत अच्छी किक्स मारते हैं। मुझे लगता है कि वो किक्स का काफी इस्तेमाल करेंगे, और मेरा मानना है कि जोनाथन हैगर्टी को नॉकआउट मिल सकता है।”
लिनेकर का लक्ष्य एंड्राडे के खिलाफ एक और MMA वर्ल्ड टाइटल शॉट है – ‘मुझे वो बेल्ट चाहिए’
इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि 4 नवंबर को फैब्रिसियो एंड्राडे और जोनाथन हैगर्टी के बीच ONE बेंटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल मुकाबले का परिणाम कैसा भी हो, जॉन लिनेकर “वंडर बॉय” के साथ तीसरा मुकाबला अर्जित कर और बेंटमवेट MMA ताज को फिर से हासिल करने के लिए उत्सुक हैं।
मार्च 2022 में शानदार अंदाज में गोल्डन बेल्ट जीतने के बाद, “हैंड्स ऑफ स्टोन” का अगला मुकाबला एंड्राडे के साथ एक एक्शन से भरपूर प्रतियोगिता में हुआ, जो निराशाजनक रूप से नो-काँटेस्ट में समाप्त हुआ।
चार महीने बाद, दोनों ब्राजीलियाई स्टार्स के बीच दोबारा मुकाबला हुआ, जिसमें एंड्राडे जबरदस्त चार राउंड्स की फाइट के बाद विजयी हुए।
तब से, #1 रैंक के कंटेंडर, लिनेकर ने डिविजन के टॉप स्टार्स पर लगातार दो जीत दर्ज करके अपने प्रतिद्वंद्वी को एक बार फिर चुनौती देने के लिए खुद को प्रमुख स्थिति में ला दिया है।
उन्होंने कहा:
“मैं वास्तव में फिर से टाइटल के लिए लड़ना चाहता हूं। मुझे वो बेल्ट चाहिए। मैं खिताब जीतने के लिए ही यहीं आया हूं। ये एक ऐसी चीज है जो हर फाइटर चाहता है। चूंकि मैं पहले चैंपियन था, इसलिए दोबारा खिताब जीतना अविश्वसनीय होगा।”