जीवन बदलने वाले साल 2022 के लिए आभारी हैं फैब्रिसियो एंड्राडे – ‘इस साल मुझे कई सारे मौके मिले’

John Lineker Fabricio Andrade ONE on Prime Video 3 1920X1280 33

ब्राज़ीलियाई MMA फाइटर फैब्रिसियो एंड्राडे ने साल 2022 में एक उभरते हुए प्रतिभाशाली एथलीट के तौर पर शामिल होने के बाद बीते महीनों में अपनी रफ्तार बनाए रखी।

ONE Championship करियर में लगातार 3 शानदार जीत दर्ज करने के बाद “वंडर बॉय” इस साल तीन और मुकाबलों में शामिल हुए और उन्होंने बेंटमवेट रैंक्स में ऊपर चढ़ते हुए जॉन “हैंड्स ऑफ़ स्टोन” लिनेकर के खिलाफ वर्ल्ड टाइटल बाउट हासिल कर ली थी।

इस बहुप्रतीक्षित मुकाबले को अक्टूबर में हुए ONE Fight Night 3 के मेन इवेंट में जगह मिली थी, लेकिन फैंस व एंड्राडे के लिए इसका अंत काफी निराशाजनक रहा। दरअसल, मुकाबले को दुर्भाग्यवश पेट के नीचे हिस्से पर शॉट लगने की वजह से नो कॉन्टेस्ट घोषित कर दिया गया था।

मुकाबले के अप्रत्याशित अंत के बावजूद 25 वर्षीय एथलीट ने साल 2022 का अंत #1 रैंक के कंटेंडर के तौर पर किया। हालांकि, इस साल हुए अपने विकास और उपलब्धियों से वो संतुष्ट रहे।

“वंडर बॉय” ने ONEFC.com को बताया:

“प्रोफेशनल और पर्सनल उपलब्धियों के तौर पर ये साल काफी अच्छा रहा। पिछली फाइट के नतीजे को छोड़ दिया जाए तो मुझे लगता है कि ये साल काफी बेहतर रहा क्योंकि इससे मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला। एक एथलीट व एक व्यक्ति के तौर पर मैं बेहतर हुआ हूं।”

जबकि लिनेकर के खिलाफ उनका मुकाबला प्लान के मुताबिक नहीं रहा था। फिर भी 2022 का सबसे अच्छा प्रदर्शन एंड्राडे ने तब किया, जब उन्होंने जून में दक्षिण कोरियाई एथलीट क्वोन वोन इल को ONE 158 में नॉकआउट कर दिया था।

उस समय ब्राज़ीलियाई एथलीट के लिए क्वोन उनके करियर के सबसे कठिन प्रतिद्वंदी माने जा रहे थे, लेकिन एंड्राडे द्वारा किया गया नॉकआउट आने वाले कई साल तक याद किया जाता रहेगा।

इस जीत ने “वंडर बॉय” को वर्ल्ड टाइटल तक पहुंचा दिया था और 50,000 यूएस डॉलर्स का परफॉर्मेंस बोनस भी दिलवाने में मदद की थी। ये ईनाम उस समय उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के लिए महत्वपूर्ण पल था।

एंड्राडे ने कहा:

“अब तक की मेरी सबसे यादगार फाइट वो है, जिसमें मैंने #2 रैंक के फाइटर को नॉकआउट करके 50,000 यूएस डॉलर्स का परफॉर्मेंस बोनस जीता था। वो क्षण मेरे जीवन में काफी अहमियत रखता है क्योंकि उससे मेरी आर्थिक स्थिति काफी सुधरी थी और तब से मेरे जीवन में लगातार काफी सारी चीजें बेहतर होती जा रही हैं।

“एक एथलीट के तौर पर, मैं अपने जीवन का काफी वक्त करियर पर लगा चुका हूं और ये कदम मेरे लिए बहुत जरूरी था। ऐसे में वो मुकाबला इस साल मेरे लिए सबसे यादगार साबित हुआ। उम्मीद करता हूं कि इस तरह के प्रदर्शन को मैं आगे भी दोहराता रहूं।

2023 के बड़े लक्ष्यों के बारे में फैब्रिसियो एंड्राडे ने बताया

साल 2022 के खत्म होने के बाद फैब्रिसियो एंड्राडे 2023 में और बड़ी चीजों की अपेक्षा कर सकते हैं।

सबसे पहले और सबसे जरूरी चीज ये कि वो 11 फरवरी को ONE Fight Night 7 के रीमैच में जॉन लिनेकर के साथ ONE बेंटमवेट वर्ल्ड टाइटल का हिसाब-किताब बराबर करना चाहते हैं। ऐसे में अगर उनके पहले मुकाबले में कोई कमी रह गई होगी तो दोनों फाइटर्स की दूसरी बाउट के और भी आतिशी होने की पूरी संभावना है।

पहली बाउट की दुर्भाग्यपूर्ण समाप्ति के बावजूद वो हाई प्रोफाइल मैच काफी ज्यादा मनोरंजक था। उस पर काफी सारे फैंस की नजरें टिकी थीं और एंड्राडे को उससे कई सारे नए फैंस भी मिल गए थे। इन सारी चीजों को ध्यान में रखते हुए ब्राजीलियाई एथलीट को पता है कि पिछले 12 महीने उनके लिए काफी खास रहे।

“साल 2022 में काफी सारे लोगों को मेरे बारे में पता चला और वो पहचान गए कि मैं किस लेवल पर हूं। ये वो साल रहा, जब मुझे कई सारे नए मौके मिले, जिन्होंने आर्थिक तौर पर मेरा जीवन बदल दिया। ये मेरे लिए काफी अच्छा साल रहा, जिसके लिए मैं बहुत आभारी हूं।”

https://www.instagram.com/p/CjXpQnnrNS8/

एक ग्लोबल स्टार के तौर पर अपनी मजबूत पहचान बना लेने के बाद आने वाले साल में एंड्राडे के सपने और बड़े हो गए हैं।

उन्होंने आगे बताया:

“साल 2023 में मैं कुछ भी अलग करने की उम्मीद नहीं कर रहा हूं। मुझे लगता है कि और अच्छी चीजें होने वाली हैं। 2023 में मेरा पहला लक्ष्य अपने डिविजन में वर्ल्ड चैंपियन बनना है। इसके बाद मैं अपनी बेल्ट को बचाए रखना चाहता हूं।

“इसके अलावा, मैं ब्राजील में अपने परिवार और थाइलैंड में अपने लिए एक घर खरीदना चाहता हूं। वैसे तो मेरे पास और भी काफी लक्ष्य हैं, लेकिन उनमें से ये प्रमुख हैं।”

न्यूज़ में और

Kulabdam Sor Jor Piek Uthai Suablack Tor Pran49 ONE Friday Fights 81 29
Akbar Abdullaev Halil Amir ONE Fight Night 22 3
Dante Leon Bruno Pucci ONE Fight Night 26 44
John Lineker Alexey Balyko ONE Fight Night 25 42
Superbon Marat Grigorian ONE Friday Fights 90
Jake Peacock Kohei Shinjo ONE Friday Fights 58 66
niconabil
stamp
John Lineker Alexey Balyko ONE Fight Night 25 46
Liam Harrison Seksan Or Kwanmuang ONE 168 32
Stamp Ritu Phogat WINTERWARRIORS 1920X1280 52
Shadow Singha Mawynn vs Sitthichai Sitsongpeenong ONE Friday Fights 927790